Lok Sabha Election Exit Poll 2024: एक्ज़िट पोल आने के बाद, कांग्रेस का बीजेपी पर बड़ा हमला, दिल्ली से प्रेसवार्ता का सीधा प्रसारण LIVE
Rahul Gandhi Congress Party |
एग्जिट पोल पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "ये एक्जिट पोल नही मोदी पोल है!...सिद्धू मूसेवाला का गाना है 295, हम 295 सीट जीतेंगे।"
कांग्रेस की अभी जूम मीटिंग चल रही है जिसे लीड कर रहे हैं मीटिंग मे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों से फीड बैक लिया जा रहा ,वो भी लाइव। कांग्रेस एकजूट दिखने का प्रयास कर रही है, इस एक जुटता का लाभ कांग्रेस को होगा, कांग्रेस एक्जिट पोल से पैदा हो रही भाजपा वेव को अच्छा जवाब दे रही है।
जयराम रमेश ने बताया कि 4 जून को जिस व्यक्ति का एग्जिट तय है, उन्होंने ये सरकारी एग्जिट पोल करवाए हैं। ये बिल्कुल झूठे और नकली हैं। INDIA गठबंधन को 295+ सीट मिलेंगी।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हरयाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने बताया कि एग्जिट पोल पूरी तरह से जनता के साथ धोखा है। ये एग्जिट पोल लोगों को गुमराह करने, चुनाव आयोग और काउंटिंग एजेंट पर दबाव बनाने के लिए BJP द्वारा कराया गया है। कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा में शानदार चुनाव लड़ा है और हम कम से कम 8 सीट जीतेंगे।
वहीँ असम प्रदेश अध्यक्ष भूपेन बोरा ने बताया कि असम में हमें कम से कम 7 सीटें मिलेंगी। असम में INDIA गठबंधन के प्रभाव और नई BJP बनाम पुरानी BJP की लड़ाई ने भी हमें फायदा पहुंचाया है।
गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल बोले गुजरात में कांग्रेस ने बड़ी मजबूती से चुनाव लड़ा है। गुजरात में कांग्रेस 4 से 5 सीट जीतेगी और करीब 12 जगह कड़ी टक्कर है। इस बार गुजरात में कांग्रेस के लिए चुनाव नतीजे अच्छे रहेंगे।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया कि हम राजस्थान में कम से कम 12-13 सीटें जीतने जा रहे हैं। हिंदुस्तान के इतिहास में ये चुनाव याद रखा जाएगा कि किस तरह जनता ने खुद अपने मुद्दों पर चुनाव लड़ा है।
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह बजवा ने बताया कि मीडिया ने एग्जिट पोल में भी कांग्रेस को पंजाब में 7 से 9 सीट दे रखी हैं। मेरे मुताबिक भी पंजाब में कांग्रेस पार्टी को 9 सीट मिलेंगी।
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी 16 सीट जीतेगी। हमारा महाविकास आघाडी गठबंधन 38 से 40 सीट जीतेगा। क्योंकि इन लोकसभा चुनावों में BJP के खिलाफ जनता चुनाव लड़ रही थी।
उत्तरप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि इस चुनाव में हमें जनता का पूरा साथ मिला है।हमारी 5 गारंटियों से प्रभावित होकर जनता हमारे साथ आई है और हर वर्ग ने हमें वोट दिया है। BJP और उनकी मीडिया ने बस बंद कमरों में बैठकर ये एग्जिट पोल बना दिया है। सच्चाई ये है कि उत्तर प्रदेश में हमें अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है।
समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने लिखा: एक्ज़िट पोल की क्रोनोलॉजी समझिए:
- विपक्ष ने पहले ही घोषित कर दिया था कि भाजपाई मीडिया भाजपा को 300 पार दिखाएगा, जिससे घपला करने की गुंजाइश बन सके.
- आज का ये भाजपाई एक्ज़िट पोल कई महीने पहले ही तैयार कर लिया गया था बस चैनलों ने चलाया आज है.
- इस एक्ज़िट पोल के माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा है.
- इस एक्ज़िट पोल को आधार बनाकर भाजपाई सोमवार को खुलनेवाले शेयर बाज़ार से जाते-जाते लाभ उठाना चाहते हैं.
- अगर ये एक्ज़िट पोल झूठे न होते और सच में भाजपा हार न रही होती तो भाजपावाले अपनों पर ही इल्ज़ाम न लगाते.
- भाजपाइयों के मुरझाए चेहरे सारी सच्चाई बयान कर रहे हैं.
- भाजपाई ये समझ रहे हैं कि पूरे देश का परिणाम चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव की तरह बदला नहीं जा सकता है क्योंकि इस बार विपक्ष पूरी तरह से सजग है और जनाक्रोश भी चरम पर है.
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की ध्यान साधना पर राजनीति गर्मा गई थी. विपक्ष ने इसे पोलिटिकल स्टंट बताया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी में स्वामी विवेकानंद के स्मारक रॉक मेमोरियल में 1 जून से 48 घंटे के ध्यान साधना पर बैठे थे. मोदी के साधना पर विपक्ष ने सवाल उठाया था. कांग्रेस चुनाव आयोग पहुँची और कहा यह आचार संहिता का उल्लंघन है, टीवी पर इसे दिखाया गया तो चुनाव प्रभावित करने का प्रयास है.
उधर ममता बनर्जी ने कहा था कि मीडिया में इसे दिखाया गया तो चुनाव आयोग से शिकायत करूंगी, 1 जून के बाद मोदी को जो करना है करें.
Watch: Congress Party's Press Briefing on Exit Polls Ahead of Lok Sabha Elections 2024 | Supriya Shrinate, Pawan Khera, Jairam Ramesh
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.