IAS Srushti Deshmukh Public Hearing in Narsinghpur District |
नरसिंहपुर जिले में आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख की जनसुनवाई | IAS Srushti Jayant Deshmukh Public Hearing
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के दिशा निर्देशों के अनुरूप मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंगलवार 21 सितम्बर से जनसुनवाई कार्यक्रम पूर्व की भांति पुन: प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये हैं। अब आगे से प्रत्येक मंगलवार को पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई होगी। नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में SDM सृष्टि देशमुख (IAS Srushti Jayant Deshmukh) द्वारा जनसुनवाई की गई, इस संबंध में कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने जिला मुख्यालय के साथ- साथ जिले के सभी अनुभागों में प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि किसी भी आवेदक को ब्लॉक स्तर की समस्या के निराकरण के संबंध में जिला मुख्यालय आकर परेशान न होना पड़े। इस कारण से ग्राम पंचायत स्तर पर भी जनसुनवाई करना सुनिश्चित किया जावे, इसमें पटवारी, सचिव, रोज़गार सहायक सहित स्थानीय अमला मौजूद रहेगा।
सीईओ जिला पंचायत डॉ. सोनवणे ने सुनी लोगों की समस्यायें- अधिकारियों को दिये निराकरण के निर्देश
जनसुनवाई में आये 96 आवेदन
इसी क्रम में कलेक्टर कार्यालय नरसिंहपुर के जनसुनवाई हाल में मंगलवार 21 सितम्बर को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ संजय सोनवणे ने जनसुनवाई में पहुंचे लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। सहायक कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा (IAS Nagarjuna B. Gowda), अपर कलेक्टर श्री मनोज ठाकुर एवं एसडीएम श्री राधेश्याम बघेल ने भी लोगों की समस्यायें सुनी और आवेदन लिये। कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में 96 आवेदन आये।
कलेक्टर श्री रोहित सिंह द्वारा सभी अनुभागों में प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। उनका स्पष्ट आशय है कि किसी भी आवेदक को ब्लॉक स्तर की समस्या के निराकरण के संबंध में जिला मुख्यालय आकर परेशान न होना पड़े।
इसी प्रकार के निर्देश उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई करने के लिए दिए हैं इसमें पटवारी,सचिव,रोज़गार सहायक सहित स्थानीय अमला मौजूद रहेगा।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.