Who is IAS Nagarjun B Gowda? Who is engaged to Srushti Jayant Deshmukh IAS | नागार्जुन बी. गौड़ा कौन है?
IAS Nagarjun B Gowda in Left Side |
नागार्जुन गौड़ा, आईएएस की शिक्षा कहा से हुई ?
बिना कोचिंग के कैसे निकला IAS का एग्जाम? How Nagarjuna Gowda Cracked UPSC Exam? What is the UPSC Rank of Nagarjuna Gowda? (Nag Arjuna B. Gowda IAS Wiki)
नागार्जुन ने कभी संसाधनों की कमी को आड़े नहीं आने दिया और जैसे-जैसे समय निकालकर परीक्षा की तैयारी की. वे कहते हैं कि कम से कम 8 से 9 घंटे का समय आपको तैयारी के लिए देना ही है. आप काम पर जाने के पहले कितना पढ़ते हैं और कितना आने के बाद, आपको पढ़ाई का शेड्यूल बनाकर चलना चाहिए. वे तो पूरे साल का शेड्यूल बनाने पर विश्वास करते हैं कि आपको कब और क्या पढ़ना है. कौन सी किताबों का रिवीजन कितनी बार करना है या किस सब्जेक्ट पर ज्यादा समय खर्च करना है. नागार्जुन का मानना है कि इससे आप समय से अपने टारगेट पूरे कर पाएंगे और एक प्रोफेशनल के लिए यह बहुत जरूरी है. नागार्जुन बताते हैं की अंत में काम सेल्फ स्टडी ही आती है और इस पर सबसे ज्यादा फोकस करना पड़ता है. नागार्जुन ने UPSC मैं 418वी रैंक हासिल की थी (Arjun B. Gowda UPSC Rank). अभी हाल ही मैं उन्हें मणिपुर कैडर से मध्यप्रदेश कैडर भी मिला है. (Recently Nagarjuna Gowda Shifted to Madhya Pradesh, MP cadre from Manipur)
Srushti Jayant Deshmukh posting in which district?
Her current posting is in the Gadarwara of Narsinghpur districts of Madhya Pradesh, India.
IAS Arjun Engagement | Srushti Deshmukh Engagement
See, Srushti Jayant Deshmukh & Nagarjuna Gowda Engagement Photos
Thanks, great post.
ReplyDelete