Srushti Jayant Deshmukh: नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में 136 व्यक्तियों पर रोको- टोको अभियान के तहत लगा जुर्माना!
SDM Srushti Jayant Deshmukh in Gadarwara, Narsinghpur |
Srushti Jayant Deshmukh: नरसिंहपुर (Narsinghpur) जिले के गाडरवारा (Gadarwara) में 136 व्यक्तियों पर रोको- टोको अभियान के तहत लगाया 20 हजार रूपये से अधिक का जुर्माना, इस दौरान गाडरवारा एसडीएम सुश्री सृष्टि जयंत देशमुख (SDM Srushti Jayant Deshmukh) भी निरिक्षण करते नजर आयीं.
कलेक्टर श्री वेद प्रकाश (ved prakash) के निर्देशन में रोको- टोको अभियान के तहत गाडरवारा (Gadarwara) में राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम ने बुधवार को भ्रमण किया। इस दौरान बगैर मास्क के घूमते पाये जाने पर 111 व्यक्तियों पर 11050 रूपये और बगैर मास्क के दुकान संचालन करने पर 25 दुकानों पर 9500 रूपये का जुर्माना लगाया। इस तरह गाडरवारा में 136 व्यक्तियों पर 20550 रूपये का जुर्माना लगाया।
इस दौरान एसडीएम सुश्री सृष्टि जयंत देशमुख (SDM Srushti Jayant Deshmukh), तहसीलदार श्री राजेश मरावी, नायब तहसीलदार श्रीमती मीनाक्षी जायसवाल, सुश्री रिचा कौरव, थाना प्रभारी श्री राजपाल सिंह बघेल, सीएमओ श्री एपी सिंह गहरवार सहित राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका का संयुक्त अमला मौजूद था।
Ankit yadav
ReplyDelete