Jyotiraditya Scindia ने Madhya Pradesh मैं आई भीषण बाढ़ से निपटने के लिए क्या कदम उठाये? पढ़िए विस्तार से !
Scindia Gwalior News |
बाढ प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का होगा आंकलन –केन्द्रीय मंत्री श्री Jyotiraditya M Scindia
बाढ राहत एवं बचाव कार्यो की ली समीक्षा बैठक
---------------
अशोकनगर (AshokNagar) जिले के बाढ प्रभावित क्षेत्रों मे हुए नुकसान का आंकलन कराया जाएगा। नुकसानी आंकलन के पश्चात राहत एवं पुर्नवास के लिए केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा प्रभावितों को हरसंभव मदद दी जाएगी। यह बात रविवार को केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (JyotiradityaScindia) ने अशोकनगर जिले के बाढ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे करने के पश्चात जिला मुख्यालय पर शासकीय नेहरू महाविद्यालय में आयोजित बाढ राहत एवं बचाव कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान कही।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया (MP jyotiraditya Scindia) ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए शासन प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ कार्यो कर रहा है। जिले में अतिवर्षा से आई बाढ के कारण लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में सभी का सहयोग रहा है। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ,एयरफोर्स,आर्मी तथा आपदा प्रबंधन की टीम द्वारा राहत एवं बचाव में अपनी पूर्ण क्षमता के साथ लोगों राहत कैंपों तक पहुंचाने में अपने दायित्वों का निर्वहन किया गया।
बैठक में सांसद डॉ. के.पी.यादव (Guna MP Dr. KP yadav) ने कहा कि बाढ प्रभावित क्षेत्रों में सीड़न होने से मकानों का गिरना जारी है,इसका सर्वे निरंतर चलता रहे। साथ ही नदी किनारे के गांवों में फसले पूरी तरह नष्ट हो गई है।इन क्षेत्रों में 100 प्रतिशत नुकसानी दर्ज कराई जाए। उन्होंने कहा कि मेडिकल टीम प्रभावित क्षेत्रों में सतत रूप से पहुंचे जिससे महामारी न फैलने पाए।
जिले का बनेगा डेस बोर्ड
बैठक में श्री सिंधिया ने निर्देशित किया कि जिले का डेस बोर्ड तैयार किया जाए। उस डेस बोर्ड में जिले की नदियां,तालाब,बांध के पानी का लेबल प्रदर्शित होना चाहिए। साथ ही 48 घंटों में मौसम का पूर्वानुमान का मैपिंग भी हो। डेस बोर्ड में बाढ से प्रभावित वर्तमान स्थिति तथा जरूरत क्या है।कितने लोग बाढ से प्रभवित होकर बेघर हुए है। कितने लोग राहत कैंपों में शरण लिए हुए है। प्रभावित लोगों को अन्न की व्यवस्था किस प्रकार की जा रही है। उसकी जानकारी डेस बोर्ड पर अपलोड कि जाए । साथ ही बाढ प्रभावित क्षेत्रों में बिजली की व्यवस्था पूर्ण सर्तकता के साथ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किए जाने संबंधी कार्यो का विवरण प्रदर्शित किया जाए।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाढ प्रभावित ग्रामों स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि जिस गांव में स्वास्थ्य शिविर आयोजित हो उसकी जानकारी डेस बोर्ड पर प्रदर्शित की जाए। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया कि बाढ से प्रभावित ग्रामों एवं बार्डो में हैण्डपम्प एवं नलजल योजनाएं प्रभावित हुए है उनका सुधार किस प्रकार कराया जा रहा है। उसकी जानकारी डेस बोर्ड पर हो यह सुनिश्चित किया जाए।
व्यक्तिगत क्षति एवं शासकीय क्षति का होगा आंकलन
बैठक में श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निर्देशित किया कि बाढ प्रभावित क्षेत्रों में व्यक्तिगत क्षति के अंतर्गत मकान,पशुधन,फसल तथा अन्न सामग्री के नुकसान का आंकलन किया जाए। इसी प्रकार शासकीय क्षति के अंतर्गत पुल, पुलियों, तालाब, डेम,सड़क,वि़द्युत पोल ट्रांसफार्मर एवं शासकीय भवनों का आंकलन हो यह सुनिश्चित किया जाए।
जिले में हो सभी विभागों की सुविधाएं
बैठक में समीक्षा के दौरान प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि को-ऑपरेटिव्ह बैंक की मुख्य शाखा गुना में होने से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है।इसी प्रकार विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी ने कहा कि जिले में विद्युत ट्रांसफार्मर स्टोर रूम न होने के कारण विद्युत ट्रांसफार्मर खराब हो जाने पर गुना के स्टोर रूम से मंगाना पडते है। जिससे अनावश्यक विलंब होता है। इस पर श्री सिंधिया ने कलेक्टर को निर्देशित किया कि तत्संबंधी प्रस्ताव तैयार कर प्रभारी मंत्री के माध्यम से भेजा जाए। साथ ही जिले में विभागवार ऐसा खाका बनाया जाए जिससे किसी दूसरे जिले पर निर्भर न रहना पडे।
बैठक में कलेक्टर श्री अभय वर्मा (IAS Abhay Verma) ने बाढ प्रभावित क्षेत्रों में किए गए बचाव एवं राहत कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि जिले में 14 ग्रांम बाढ से अत्याधिक प्रभावित हुए है । बाढ में फसे 539 लोगों को सकुशल निकाला गया है। बाढ संभावित क्षेत्रों से 1523 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। जिले में 10 राहत शिविर लगाए गए है इन शिविरों 539 व्यक्तियों को रखा गया है। इन शिविरों में भोजन,पानी एवं चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। बाढ
प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ की 2 टीमें, एसडीईआरएफ की 4 टीमें तथा आर्मी के 100 जवान कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि वर्षा काल के दौरान जिले में अभी तक 2 जनहानि,6 पशुहानि तथा 555 मकानों के क्षतिग्रस्त होने का आंकलन किया गया है।
बैठक में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर,पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया,भाजपा जिला अध्यक्ष श्री उमेश रघुवंशी,पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.