Jyotiraditya Scindia Gwalior, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया में आई भीषण बाढ़ की स्थिति देखने निकले !
Jyotiraditya Scindia in Gwalior |
केंद्रीय उड्डयन मंत्री और राज्यसभा सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया आज बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के दौरे पर निकले. केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री Jyotiraditya M Scindia द्वारा रविवार को अशोकनगर जिले के तहसील मुंगावली,बहादुरपुर,अशोकनगर एवं शाडौरा में बाढ प्रभावित क्षेत्रों मे बाढ पीडितों के लिए खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने शासकीय नेहरू महाविद्यालय अशोकनगर के प्रांगण से खाद्यान्न से भरे ट्रक को गंतव्य के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद डॉ. के.पी. यादव ,प्रदेश के ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर,पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव, अशोकनगर विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी,भाजपा जिला अध्यक्ष श्री उमेश रघुवंशी,कलेक्टर श्री अभय वर्मा,पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया,जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कल नई दिल्ली से ग्वालियर पहुँचते ही श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया में आई भीषण बाढ़ की स्थिति को लेकर महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर के कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में प्रभारी मंत्री श्री तुलसी सिलावट, ऊर्जामंत्री श्री प्रधुम्न सिंह तोमर एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा की थी। और आज ग्वालियर से बाढ़ पीड़ितों के लिए ट्रकों से राहत सामग्री रवाना की।
ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने बताया की सरकार की ओर से बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत व बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों एवं हर जरूरतमंद तक राहत सामग्री पहुँचाई जाएगी।
अशोकनगर (AshokNagar) जिले के बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित क्षेत्रों का आज हवाई सर्वेक्षण कर नुकसान का जायजा लेने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से एक विडियो भी पोस्ट किया जिसे आप नीचे देख सकते , और बाढ़ से हुई हानि का अंदाज़ा भी लगा सकते हैं|
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.