Narsinghpur जिले के Gadarwara में मास्क नहीं लगाने वालों पर एसडीएम Srushti Deshmukh ने लगाया जुर्माना.
IAS Srushti Deshmukh Inspecting in Gadarwara |
एसडीएम सुश्री सृष्टि देशमुख (Srushti Deshmukh) ने गाडरवारा (Gadarwara) में मास्क नहीं लगाने वाले 14 व्यक्तियों एवं 6 दुकानों पर लगाया 4100 रूपये का जुर्माना
=============
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर रोको- टोको अभियान के तहत Narsinghpur कलेक्टर श्री वेद प्रकाश (Ved Prakash) ने कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए अधिकारियों को क्षेत्र का लगातार भ्रमण करने और कोविड- 19 प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि लोगों को मास्क (Mask) लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने के लिए प्रेरित किया जावे एवं इस बारे में जागरूकता बढ़ाई जावे।
इसी क्रम में गाडरवारा नगरीय निकाय क्षेत्र में शनिवार 7 अगस्त को नगर का भ्रमण करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाए बिना आवागमन एवं दुकानों का संचालन करने पर 14 व्यक्तियों पर 1400 रूपये एवं 6 दुकानों पर 2700 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस तरह 4100 रूपये का जुर्माना लगाया गया।
एसडीएम सुश्री सृष्टि जयंत देशमुख (SDM Srushti Jayant Deshmukh), नायब तहसीलदार सुश्री रिचा कौरव (Naib Tehsildar Richa Kaurav), राजस्व, पुलिस एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम ने रोको- टोको अभियान (Roko Toko Abhiyan) के तहत बगैर मास्क लगाये घूमने वाले और कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। उन्होंने गाडरवारा रेलवे स्टेशन (Gadarwara Railway Station) पर आ रहे यात्रियों को जागरूक किया और मास्क लगाने प्रेरित भी किया।
SDM सृष्टि देशमुख, गाडरवारा की सड़कों पर कार्यवाही करते हुए भी नजर आयीं !
Srushti Deshmukh taking action against those who are not wearing masks |
Useful information.
ReplyDeleteMPM Corner
Jumma Mubarak
tnmachiDa
teluguwap net
Coolmoviez
up Scholarship
Om Jai Jagdish
skymovies
9557233755 please mam
ReplyDeletePlease contact mam 9557233755
ReplyDeletePlease mam number chahiye tha
ReplyDelete