Jyotiraditya Scindia in Gwalior |
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए केंद्रीय उड्डयन मंत्री श्री सिंधिया ने रवाना की तीन ट्रक खाद्य सामग्री
ग्वालियर। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज सुबह मोती महल स्थित स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर से राहत सामग्री के तीन ट्रक भितरवार एवं डबरा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों (Flood Affected regions) के लिए रवाना किए।
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने आज सुबह मोती महल स्थित कंट्रोल कमांड सेंटर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा की तथा स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार किए गए बाढ़ नियंत्रण एप जिसमें सभी बांधों की मॉनिटरिंग सिस्टम आदि की जानकारी का प्रेजेंटेशन देखा । प्रेजेंटेशन स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती जयति सिंह द्वारा दिखाया गया।
इस दौरान बाढ़ के दौरान मृत हुए 3 नागरिकों के परिजनों को 4 - 4 लाख रुपए के चेक संबल योजना (Sambal Yojna) के तहत प्रदान किए। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर, पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, जिला अध्यक्ष श्री कमल मखीजानी, श्री कौशल शर्मा, संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना, कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा आदि उपस्थित रहे।
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज सुबह मोती महल स्थित कंट्रोल कमांड सेंटर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा की तथा स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार किए गए बाढ़ नियंत्रण एप जिसमें सभी बांधों की मॉनिटरिंग सिस्टम आदि की जानकारी का प्रेजेंटेशन देखा । प्रेजेंटेशन स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती जयति सिंह द्वारा दिखाया गया।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.