गाडरवारा एसडीएम सृष्टी जयंत देशमुख और प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह ने किया टीकाकरण केन्द्रों का अवलोकन!
Srushti Deshmukh & MP Minister Kunwar Shah एसडीएम सुश्री सृष्टी जयंत देशमुख नरसिंहपुर न्यूज़- प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह द्वारा Narsinghpur जिले के Gadarwara में टीकाकरण केन्द्रों (Vaccination Centres) का अवलोकन! ===== प्रदेशव्यापी MP Vaccination Maha Abhiyan 2 जिले में भी 25 एवं 26 अगस्त को चलाया जा रहा है। अभियान के दूसरे दिन गुरूवार 26 अगस्त को प्रदेश के वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह (Dr. Kunwar Vijay Shah) ने गाडरवारा (Gadarwara) के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों (Vaccination Centres) का अवलोकन किया। उन्होंने टीकाकरण केन्द्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री ने वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे लोगों से चर्चा की। उन्होंने लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। प्रभारी मंत्री डॉ. शाह ने गुरूवार को गाडवारा के बीटीआई (BTI Gadarwara), शासकीय कन्या नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अनुसूचित जाति जूनियर बालक छात्रावास, चीचली, उप स्वास्...