Rahul Gandhi Holds Press Conference on 28 May 2021 |
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से आज एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा की, मैंने और बहुत सारे लोगों ने सरकार को कोरोना की चेतावानी दी; एक बार नहीं बल्कि निरंतर यह चेतावनी दी गयी। लेकिन सरकार ने हमारा मजाक उड़ाया; प्रधानमंत्री ने इस पर विजय की घोषणा तक कर दी थी, दिक्कत यह है कि सरकार को और प्रधानमंत्री को कोरोना समझ ही नहीं आया और आज तक नहीं समझ आया है; कोरोना सामान्य बीमारी नहीं है बल्कि स्वरूप बदलती हुई बीमारी है; जितना समय इसे देंगे, यह उतनी खतरनाक होगी, मैंने पिछले साल फ़रवरी में कहा कि, जगहों को बंद कीजिए, कोरोना को आप समय मत दीजिए। दरवाजे बंद कर दीजिए। लेकिन सुना ही नहीं गया, कोरोना को रोकने का क्या तरीका है? कोरोना आक्रमण कैसे करता है? जिन लोगों के पास भोजन नहीं है, जो कमजोर हैं, उन पर यह आक्रमण करता है, यानी हिन्दुस्तान के गरीब तबके को ये सबसे ज्यादा प्रभावित करता है, कोरोना को रोकने के तीन-चार तरीके हैं:
- सबसे पहला और स्थायी तरीका है -वैक्सीन
- लॉकडाउन हथियार है लेकिन उससे लोगों को कष्ट होता है, दुःख होता है
- सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क भी अस्थायी तरीके हैं
अगर आपने टीकाकरण जल्द नहीं किया तो वायरस आपकी पकड़ से बाहर हो जाएगा; अगर आप वायरस को हिंदुस्तान में आने देंगे, फैलने देंगे, रोकेंगे नहीं तो यह अपना स्वरूप बदलता जाएगा, वैक्सीन की नीति को लेकर मैंने प्रधानमंत्री को लिखा था कि अगर वैक्सीन की नीति को समय रहते ठीक नहीं किया, तो एक बार नहीं अनेक बार लोग मरेंगे; कोरोना की कई लहरों का सामना करना पड़ सकता है, अब स्थिति क्या है? कुछ समय पहले मैंने देखा कि हमारे विदेश मंत्री भाषण दे रहे हैं कि हिन्दुस्तान ने अपना नाम बना लिया है; अलग-अलग देशों को हमने वैक्सीन दी; वैक्सीन पर राजनीति कर रहे हैं, आज स्थिति क्या है? आपने केवल हिन्दुस्तान की 3% आबादी का टीकाकरण किया है; मतलब 97% आबादी को कोरोना हो सकता है; आपने संकट के लिए दरवाजे खोल रखे हैं और अभी भी आप उन्हें बंद करने के लिए कुछ नहीं कर रहे हो, हम वैक्सीन कैपिटल हैं; यहाँ पर मैं आपको कहना चाहता हूँ कि यह जो दूसरी लहर है वह प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है; दूसरी लहर का कारण ही प्रधानमंत्री जी की नौटंकी है,
WATCH LIVE: Congress Leader Rahul Gandhi Holds an Important Press Conference about GOI’s Covid vaccine disaster From Delhi, India | 28th May, 2021
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.