Srushti Jayant Deshmukh ने डिंडोरी जिले के जनपद बजाग क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया !
Srushti Jayant Deshmukh, IAS During Her Inspection Tour in Dindori |
पोषण पुनर्वास केन्द्र बजाग में अतिम कम वजन के बच्चों का हो रहा उपचार
कलेक्टर ने जनपद बजाग क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
#MPFightsCorona कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने बुधवार को पोषण पुनर्वास केन्द्र बजाग का निरीक्षण कर पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती बच्चों के स्वास्थ्य के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती बच्चों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। बच्चों को दूध, नाष्ता, भोजन एवं दवाईयां समय-समय पर दी जाए। जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार हो सके। कलेक्टर ने जनपद पंचायत बजाग क्षेत्र में चिन्हांकित किये गए अति कम वजन के बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कर उनका उपचार करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, सहायक कलेक्टर सुश्री सृष्टि जयंत देशमुख (Srushti Jayant Deshmukh), सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डॉ. अमर सिंह उईके, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री मंजूलता सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. मेहरा, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.एम. सिंह, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री बघेल, नायब तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बजाग सुश्री स्वाति सिंह सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
पोषण पुनर्वास केन्द्र बजाग में दस बच्चे हिमांशु, वैष्णवी, क्रांति, राज, विष्णु, आषिका, दुर्गेश, सजन, वरूण, कौशिल्या को भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है। पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती बच्चों के साथ उनके परिजन भी मौजूद हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि बच्चों के अभिभावकों को 14 दिवस की मजदूरी भी दी जाती है। पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती बच्चों का लगातार फॉलोअप लिया जा रहा है। उन्हें दूध, नाष्ता, भोजन एवं दवाईयां समय-समय पर दी जा रही है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। कलेक्टर ने पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती बच्चों के उपचार के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।
कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बजाग का भी निरीक्षण किया एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली।
IAS Srushti Jayant Deshmukh Inspection in Bajag, Dindori, MP |
Srushti Jayant Deshmukh During Inspection in Dindori Distt. |
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.