Rahul Gandhi at Rashtrapati Bhawan |
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने राष्ट्रपति भवन दिल्ली से प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा की -
राष्ट्रपति से हमने कहा कि ये जो कानून बनाए गए हैं ये किसान विरोधी हैं और इनसे किसानों,मज़दूरों का नुकसान होने वाला है। मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि किसान हटेगा नहीं, प्रधानमंत्री को ये नहीं सोचना चाहिए कि किसान, मज़दूर घर चले जाएंगे: राहुल गांधी
मैं एडवांस में चीज बोल देता हूं, मैंने कोरोना के बारे में बोला था कि नुकसान होने जा रहा है। उस समय किसी ने बात नहीं सुनी। आज मैं फिर से बोल रहा हूं किसान, मज़दूर के सामने कोई भी शक्ति खड़ी नहीं हो सकती, चीन ने भारत की हज़ारों किलोमीटर जमीन छीन ली है, PM उनके बारे में क्यों नहीं कहते? एक तरफ आप सिस्टम को तोड़ रहे हो, किसान,मज़दूर को मार रहे हो और बाहर से ताकतें देख रही हैं, कह रही हैं कि नरेंद्र मोदी हिन्दुस्तान को कमजोर कर रहा है, हमारे लिए अच्छे अवसर बनने जा रहे हैंः राहुल गांधी, कांग्रेस
सरकार ने कहा था कि ये कानून किसान के फायदे के लिए हैं। देश को यह दिख रहा है कि किसान इन क़ानूनों के खिलाफ खड़ा हुआ है और मैं प्रधानमंत्री जी से कहना चाहता हूँ कि ये किसान हटेगा नहीं, हम सब और विपक्ष की सभी पार्टियां किसानों और मजदूरों के साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे। जिस प्रकार से ये कानून पास किए गए वो भी गलत है। बिना डिबेट किए, बिना किसानों और मजदूरों से चर्चा किए ये कानून ऊपर से थोप दिए गए हैं, इन क़ानूनों को अब हटाना ही पड़ेगा, विद्रोह करना ही पड़ेगा। करोड़ों हस्ताक्षर के साथ हम किसानों की आवाज़ को राष्ट्रपति तक लेकर गए हैं, मैंने कोरोना के बारे में बोला था कि नुकसान होने जा रहा है। उस समय किसी ने बात नहीं सुनी और आज मैं फिर से कह रहा हूँ कि किसान और मजदूर के सामने कोई भी शक्ति खड़ी नहीं हो सकती, अगर प्रधानमंत्री जी ने कानून वापस नहीं लिए तो सिर्फ़ भाजपा को ही नहीं, आरएसएस को नहीं बल्कि पूरे देश को नुकसान होने जा रहा है, भाजपा और नरेंद्र मोदी जी का एक ही लक्ष्य है और वो लक्ष्य किसान और मजदूर समझ गया है। लक्ष्य यह है कि उनके आस-पास दो-चार जो पूंजीपति हैं उनके लिए पैसे बनाने का काम मोदी जी करते हैं, जो भी नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ खड़े होते हैं वो उनके बारे में कुछ न कुछ गलत बोलते रहते हैं। किसान और मजदूर खड़े हो जाते हैं तो उन्हें आतंकवादी कहते हैं, जो भी नरेंद्र मोदी जी से सत्ता लेने की कोशिश करेगा वो आतंकवादी है। नरेंद्र मोदी जी बस दो से तीन अपने घनिष्ठ पूंजीपति मित्रों के लिए काम करते हैं, जिनको उन्होंने पूरा का पूरा हिंदुस्तान पकड़ा दिया है, चीन हमारे बार्डर पर बैठा है। चीन ने हिंदुस्तान की हजारों किलोमीटर जमीन छीन ली है। प्रधानमंत्री उस बारे में क्यों कुछ नहीं कहते? चुप क्यों हैं?, एक तरफ आप अपने सिस्टम को तोड़ रहे हो, अपने लोगों को लड़ा रहे हो, आप अपने किसान-मजदूर को मार रहे हो और दूसरी तरफ दूसरे देश कह रहे हैं कि "नरेंद्र मोदी हमारे देश को कमजोर कर रहे हैं"हमारे देश की कृषि प्रणाली में आज तक किसान और मजदूर ने निवेश किया है। हमारे जवान और जो सेना बार्डर पर खड़ी है, उनके माता-पिता ने किया है। निवेश ये लोग करते हैं और लाभ केवल दो-तीन उद्योगपतियों को मिलता है, गिरफ्तार करना, मारना-पीटना ये सब इनका तरीका है। भारत में कोई लोकतंत्र नहीं है। भारत में लोकतंत्र आपकी कल्पना में हो सकता है लेकिन वास्तविकता में नहीं.
LIVE: Shri Rahul Gandhi addresses the media after meeting with the Hon'ble President of India. PM Modi is making money for the crony capitalists. Whoever will try to stand against him will be called terrorist - be it farmers, laborers and even Mohan Bhagwat: Congress leader Rahul Gandhi.
A delegation from the Indian National Congress comprising Shri Ghulam Nabi Azad, Shri Adhir Ranjan Chowdhury and Shri Rahul Gandhi called on President Kovind at Rashtrapati Bhavan
WATCH LIVE NOW:
देश की जनता की आवाज को सुनना ही एक नेता का काम होता है, सरकार का काम होता है। सरकार जनता के प्रति जवाबदेह है, किसानों के प्रति जवाबदेह है। हमारे जवान भी किसानों के ही बेटे हैं; उनके माता-पिता की आवाज सुनी जानी चाहिए।#CongressMarchForFarmers pic.twitter.com/4hE8hBCXxI
— Congress (@INCIndia) December 24, 2020
Do support farmers! Do strike out all the Bills
ReplyDelete