Minister Yashodhara Raje Scindia in Ministry, Bhopal |
मध्य प्रदेश राज्य खेल अकादमी के खिलाड़ियों प्रशिक्षकों के लिए होगा मेंटल वैलनेस प्रोग्राम (Mental Wellness Programme)
सिंगापुर की स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट 21 सितंबर से 11 अक्टूबर के मध्य देंगी प्रशिक्षण
खिलाड़ियों को हर स्थिति में चाहे वह खेल का मैदान हो जहां हार जीत का फैसला होता है ,पढ़ाई ,कैरियर या फिर कोरोना जैसी महामारी की स्थिति हो ,ऐसे में कैसे अपने शारीरिक संतुलन और मानसिक अवस्था को बेहतर बना सकते हैं ,के लिए खेल एवं युवा कल्याण मंत्री Yashodhara Raje Scindia ने मध्यप्रदेश में हाई परफॉर्मेंस साइंस सेंटर के क्षेत्र में कार्य कर रहे अंतर्राष्ट्रीय पूर्व ओलंपियन शूटर श्री अभिनव बिंद्रा (Abhinav Bindra) की संस्था के साथ लगातार वेबिनार के माध्यम से विभिन्न विषयों पर लगातार चर्चारत है। इसी श्रृंखला में मंगलवार को टीटी नगर स्टेडियम में श्रीमती सिंधिया ने प्रदेश के सपोर्टस साइंटिस्ट ,राज्य अकादमी के प्रशिक्षकों के साथ वेबीनार के माध्यम से अभिनव बिंद्रा संस्था के प्रतिनिधियों से चर्चा की ।श्रीमती सिंधिया ने कहा कि वर्तमान में खेलों में आधुनिक खेल विज्ञान की तकनीकों का इस्तेमाल और उसकी जानकारी न सिर्फ खिलाड़ी बल्कि पहले प्रशिक्षकों को होनी चाहिए। यह प्रयास इसमें सार्थक सिद्ध होगा ।इसके लिए सिंगापुर की हाई परफारमेंस स्पोट्र्स साईकोलाॅजिस्ट सुश्री संजना किरण (Sanjana Kiran) मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों तथा स्पोट्र्स लीडर्स को प्रशिक्षित करेंगी। सिंगापुर की स्पोट्र्स साईकोलाॅजिस्ट (Sports Psychologist) डाॅ. संजना किरण 21 सितंबर से 11 अक्टूबर के मध्य विभिन्न चरणों में यह प्रशिक्षण वेबीनार के माध्यम से करेंगी।
अभिनव बिन्द्रा फाउंडेशन के हाई परफारमेंस डायरेक्टर डाॅ. दिगपाल सिंह राणावत (Digpal SIngh Ranawat) ने प्रजेंटेशन के माध्यम से स्पोट्र्स साइंस की नई तकनीकों कि जानकारी साझा की।। उन्होंने बताया कि अभिनव बिन्द्रा टारगेट परफारमेंस सेंटर छह स्थानों पर स्थापित है। इनमें मोहाली, दिल्ली, पुणे, ओड़िसा, गुड़गाँव और बेंगलूरू शामिल है।श्री राणावत ने बताया कि इन सेंटरों के माध्यम से पाँच लाख से ज्यादा खिलाड़ियों को उनके द्वारा मदद दी गई हैं। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन एथलीट डव्लपमेंट के लिए कार्यरत है। वे कोच ऐज्यूकेशन, एथलीट एसेसमेंट एण्ड टेस्टिंग, इंज्यूरी एण्ड रीहेब्लीटेशन के क्षेत्र में नवीन तकनीकों के साथ कार्य कर रहे है। उन्होंने ओड़िशा की केस स्टडी के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि उनका फाउण्डेशन विश्व के सबसे आधुनिक खेल विज्ञान की तकनीकों को भारत में लाया है। जिसमें आईसोकायनेटिक मशीन, ईएमएस (इलेक्ट्रो मायो स्टीमुलेशन), आईसबाॅथ, एथलीट मैजेनमंेट सिस्टम किंडक्ट, गेम्स स्पेसिफिक टैलेंट आई.डी. सिस्टम प्रमुख हैं।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.