Srushti Jayant Deshmukh |
कोरोना संक्रमित मरीजों की नियमित रूप से देखभाल व उपचार किया जाए: कमिश्नर कोष एवं लेखा श्री गुप्ता
कमिश्नर कोष एवं लेखा श्री गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली
#MPFightsCorona कमिश्नर कोष एवं लेखा तथा जिले के प्रभारी सचिव श्री मुकेशचंद्र गुप्ता (Mukesh Chandra Gupta) ने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित मरीजों की नियमित रूप से देखभाल की जाए। उन्हें भोजन एवं दवाईयां समय पर दी जाए और स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। जिला प्रभारी सचिव बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अपर कलेक्टर, एसडीएम डिंडौरी, (Srushti Jayant Deshmukh) सहायक कलेक्टर डिंडौरी (Dindori), मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, जिला समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान, जिला आपूर्ति अधिकारी सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। प्रमुख सचिव ने कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव के लिए उपलब्ध आवश्यक सामाग्री पीपीई किट, ग्लप्स, सेनेटाईजर, मास्क एवं आवश्यक सामाग्री के संबंध में जानकारी ली।
जिले के प्रभारी सचिव ने कहा कि दूसरे जिले/राज्यों से पहुंचे लोगों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। 01 जुलाई से 15 जुलाई 2020 तक जिले में चलाये गए किल कोरोना अभियान की भी समीक्षा की गई। जिले में बाहर से आए प्रवासी लोगों की नियमित रूप से सूची तैयार करने को कहा गया। जिले में बनाये गए क्वारंटाईन सेंटर के संबंध में जानकारी ली और क्वारंटाईन सेंटर में नियमित रूप से साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में आ रहे प्रवासी लोगों के अब तक लिये गए कोरोना सेंपल के संबंध में जानकारी ली और कोरोना जांच सेंपल की रिपोर्ट आते तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने जिले में पहुंचे प्रवासी श्रमिकों के बच्चों के संबंध में भी जानकारी ली और उनका नियमित रूप से टीकाकरण कराने को कहा। उन्होंने कोविड-19 कोरोना संक्रमण काल में आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं को भी बेहतर बनाने के निर्देश दिए। क्वारंटाईन सेंटर में रखे गए लोगों को नियमित रूप से पैक किया हुआ ताजा भोजन देने को कहा। उन्होंने जिले में पहुंचे प्रवासी श्रमिकों को नियमित रूप से खाद्यान्न देने के निर्देश दिए, जिससे किसी भी प्रवासी श्रमिक को खाद्यान्न के लिए भटकना न पडे़।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.