CM Shivraj Singh Chouhan in Hoshangabad मुख्यमंत्री श्री चौहान नाव से पहुँचे बाबई के बाढ़ प्रभावित बालाभेंट ग्राम प्रभावितों से मिलकर भोजन के पैकेट और पानी की बोतल वितरित की मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने आज सोमवार को होशंगाबाद जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। विकासखंड बाबई के सर्वाधिक प्रभावित ग्राम बालाभेंट में मुख्यमंत्री श्री चौहान आर्मी के जवानों के साथ नाव से पहुँचे। लगभग आधे घंटे की दूरी नाव से तय कर गाँव पहुँचे मुख्यमंत्री ने हालात का जायजा लिया और ग्रामीणों के हाल जाने। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामवासियों से संवाद करते हुए कहा कि वे किसी बात की चिंता न करें, उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी। इस मौके पर उन्होंने ग्रामवासियों को भोजन के पैकेट और पानी की बोतलें भी वितरित कीं। मुख्यमंत्री श्री चौहान को अपने बीच पाकर महसूस की राहत अतिवर्षा से तवा नदी के बैकवाटर से जलमग्न हुए ग्राम बालाभेंट में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को अपने बीच पाकर ग्रामीणों ने राहत महसूस की। ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से कहा कि इतने दूरदरा...
Bringing you news breaks & exclusive political content.