Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2020

Ad

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया होशंगाबाद जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा ! MP News

CM Shivraj Singh Chouhan in Hoshangabad मुख्यमंत्री श्री चौहान नाव से पहुँचे बाबई के बाढ़ प्रभावित बालाभेंट ग्राम प्रभावितों से मिलकर भोजन के पैकेट और पानी की बोतल वितरित की मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने आज सोमवार को होशंगाबाद जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। विकासखंड बाबई के सर्वाधिक प्रभावित ग्राम बालाभेंट में मुख्यमंत्री श्री चौहान आर्मी के जवानों के साथ नाव से पहुँचे। लगभग आधे घंटे की दूरी नाव से तय कर गाँव पहुँचे मुख्यमंत्री ने हालात का जायजा लिया और ग्रामीणों के हाल जाने। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामवासियों से संवाद करते हुए कहा कि वे किसी बात की चिंता न करें, उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी। इस मौके पर उन्होंने ग्रामवासियों को भोजन के पैकेट और पानी की बोतलें भी वितरित कीं। मुख्यमंत्री श्री चौहान को अपने बीच पाकर महसूस की राहत अतिवर्षा से तवा नदी के बैकवाटर से जलमग्न हुए ग्राम बालाभेंट में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को अपने बीच पाकर ग्रामीणों ने राहत महसूस की। ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से कहा कि इतने दूरदरा...

देवास, हरदा, सीहौर, होशंगाबाद, रायसेन, विदिशा, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, खंडवा बाढ़ से अधिक प्रभावित !

Shivraj Singh Chouhan  प्रदेश के बड़े हिस्से में बाढ़ की स्थिति 🔹 देवास, हरदा, सीहौर, होशंगाबाद, रायसेन, विदिशा, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, खंडवा अधिक प्रभावित 🔹मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिए संबंधित विभागों को निर्देश मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि गत तीन दिनों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हो रही अनवरत वर्षा के कारण प्रदेश के बड़े हिस्से में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। देवास, हरदा, सीहोर, होशंगाबाद, रायसेन, विदिशा, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, खंडवा आदि जिलों में बाढ़ का अधिक असर हुआ है। कई गाँव चारों ओर से बाढ़ के पानी से घिर गए हैं। वहां मकानों की पहली मंजिल तक पानी भर गया है। खेत पूरी तरह डूब गए हैं। पेड़ों के ऊपरी हिस्से ही दिखाई दे रहे हैं। नर्मदा नदी के 10 किलोमीटर तक दोनों ओर के क्षेत्रों में बाढ़ का असर है। नर्मदा नदी की सहायक नदियों का पानी नर्मदा में जाने के बजाय वापस आने से उनके आसपास के क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। सरकार द्वारा बचाव व राहत कार्य 24 घंटे युद्ध स्तर पर चलाए जा रहे है। बाढ़ में फंसे एक-एक व्यक्ति को सुरक्षित निकालेंगे त...

जेईईमेन और नीट 2020 विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ये बड़ा ऐलान ! MP News

Shivraj Singh Chouhan JEE Mains और NEET 2020 को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान ! 💠मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने विद्यार्थियों के हित में लिया महत्वपूर्ण निर्णय 💠जेईईमेन (JEE Mains) और नीट 2020 (NEET) के लिए विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक आने जाने के लिए मिलेगी नि:शुल्क परिवहन सुविधा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के उन विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण कल्याणकारी निर्णय लिया है जो इस साल जेईईमेन और नीट 2020 में सम्मिलित हो रहे हैं ।इन विद्यार्थियों को कोरोना के कारण समस्या ना हो, इस उद्देश्य से आने जाने का नि:शुल्क परिवहन साधन उपलब्ध करवाया जाएगा ।इसके लिए परीक्षार्थी को 181 या मध्य प्रदेश ई पास पोर्टल https/mapit.gov.in/covid-19 पर संपर्क कर रजिस्टर करना होगा। इस प्रक्रिया में विद्यार्थियों को नाम, पता, मोबाइल नंबर, परीक्षा की दिनांक और स्थान (कहां से कहां ) उल्लेख करना होगा ।संबंधित जिला प्रशासन परीक्षार्थी को यह सुविधा उपलब्ध करवाएगा। परीक्षार्थी यदि चाहे तो उसके एक सहयोगी को भी परीक्षा केंद्र तक आने जाने ...

Teachers Day 2020: ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से मनाया जायेगा मध्यप्रदेश में शिक्षक दिवस !

MP CM Shivraj Singh Chouhan Teachers Day 2020: ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से मनाया जायेगा मध्यप्रदेश में शिक्षक दिवस ! ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से मनाया जायेगा शिक्षक दिवस 🔹 तीन स्तर पर होंगी शिक्षक संगोष्ठी प्रतिवर्ष भारत के राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म-दिवस 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस का आयोजन समारोहपूर्वक किया जाता है। कोविड संक्रमण के चलते इस वर्ष शिक्षक दिवस समारोह वेबिनार के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित किया जायेगा। 🔹शिक्षक संगोष्ठी शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में जिला, संभाग और राज्य स्तर पर शिक्षक संगोष्ठी का वेबिनार के माध्यम से ऑनलाइन आयोजन किया जायेगा। प्रदेश में जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर 'म.प्र. में नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन'' विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। जिला स्तर पर 31 अगस्त को, संभाग स्तर पर एक सितम्बर को एवं राज्य स्तर पर 4 सितम्बर को संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। संगोष्ठी में जिला स्तर पर चयनित प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर चयनित शिक्षकों द्वारा संभाग स्तरीय संगोष्ठी में एवं संभाग स्तर पर चयनित प्रथम एवं द्वितीय स्थ...

मुख्यमंत्री शिवराज मामा की सोयाबीन किसानों से अपील, फसल खराब होने से चिंतित न हों !

Shivraj Singh Chouhan Meeting at CM House in Bhopal, Madhya Pradesh सोयाबीन फसल खराब होने से चिंतित न हों किसान, सरकार पूरी सहायता करेगी --- फसल बीमा अवश्य कराएं : किसानों के साथ है सरकार --- जब किसान संकट में हों तो मैं चैन से नहीं बैठ सकता - मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chouhan) ने प्रदेश के किसानों से कहा है कि फसल बीमा (Fasal Bima)  की तिथि 31 अगस्त कर दी गई है। आप ऋणी हों या अऋणी हो, अभी तक अगर आपने फसल बीमा नहीं करवाया है तो तत्काल फसल बीमा करवाइये। प्रशासन आपको पूरी तरह से सहयोग करेगा। सर्वे के निर्देश हो गए हैं। नुकसानी का आंकलन होगा तथा किसानों को पूरी मदद व सहायता दी जाएगी। मैं आपके साथ हूँ सरकार साथ है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खराब हुई सोयाबीन (soyabean) की फसल के संबंध में किसानों से अपील करते हुए कहा कि पहले वर्षा नहीं होने और फिर अतिवर्षा के कारण कुछ जिलों में सोयाबीन की फसल बुरी तरह से प्रभावित हुई है। तना छेदक कीड़े से कई जगह सोयाबीन सूख गया है। जब किसान संकट में हो तो मैं भी चैन से नही...

बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान, पढ़िए विस्तार से !

--- चिंतित न हों, विचलित न हों - सरकार साथ है : मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan --- अतिवर्षा और बाढ़ की स्थिति में मुख्यमंत्री ने दिया प्रदेशवासियों के नाम संदेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj SIngh CHouhan) ने कहा है कि कोरोना संकट के बीच अतिवर्षा का एक और संकट आया है। प्रदेश के बड़े हिस्से में बाढ़ जैसी स्थितियाँ निर्मित हो रही हैं। माँ नर्मदा जी और उनकी सहायक नदियाँ इस समय उफान पर हैं। बाँधों से चूंकि लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे तेजी से जलस्तर बढ़ रहा है। होशंगाबाद में तो नर्मदा जी 973 फीट पर हैं। खतरे का निशान 964 फीट है और अभी 48 घंटे भारी वर्षा की आशंका है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। इस घड़ी में चिंतित न हो, विचलित न हो। जहां-जहां जरूरी है वहां राहत के, सुरक्षा के, बचाव के सारे कार्य किए जाएंगे। हमारी एसडीआरएफ की टीमें सक्रिय हैं। जहां जरूरत है वहां एनडीआरएफ भेज रहे हैं। सेना को हमने सतर्क किया है। आज छिंदवाड़ा के बेलखेड़ा में फंसे मधु कहार को निकाला गया है। बोट, अन्य उपकरण सामग्रियाँ सबकी व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा क...

Srushti Jayant Deshmukh Recently Posted in Dindori, समय-सीमा की बैठक में शामिल हुईं सृष्टि !

आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख डिंडोरी कलेट्रेट सभाकक्ष में बैठक के दौरान ! Srushti Jayant Deshmukh Recently Posted in Dindori, समय-सीमा की बैठक में शामिल हुईं सृष्टि जयंत देशमुख जिले में बाहर से आने वाले व्यक्तियों का स्वास्थ्य होगा: कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन कलेक्टर श्री कर्तिकेयन ने कलेट्रेट सभाकक्ष में ली समय-सीमा की बैठक #MPFightsCorona कलेक्टर श्री बी. कर्तिकेयन ने जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से एक्टिव प्रकरण एवं होम क्वारंटाईन प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होने प्रदेश/जिले के बाहर से आने वालों लोगों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण करने को कहा। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी, एसडीएम डिंडौरी, एसडीएम शहपुरा, सहायक कलेक्टर (Srushti Jayant Deshmukh), मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान, जिला आपूर्ति अधिकारी, कार्यपालन यंत्री पीएचई, कार्यपालन यंत्री आरईएस, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, सहायक संचालक मत्स्य विभाग, सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजू...

Wisconsin Governor Tony Evers Reaction on Jacob Blake Shot, Read Here

Governor Tony Evers Wisconsin Governor Tony Evers Reaction on Jacob Blake Shot, Read Here Tonight, Jacob Blake was shot in the back multiple times, in broad daylight, in Kenosha, Wisconsin. Kathy and I join his family, friends, and neighbors in hoping earnestly that he will not succumb to his injuries. While we do not have all of the details yet, what we know for certain is that he is not the first Black man or person to have been shot or injured or mercilessly killed at the hands of individuals in law enforcement in our state or our country. We stand with all those who have and continue to demand justice, equity, and accountability for Black lives in our country—lives like those of George Floyd, of Breonna Taylor, Tony Robinson, Dontre Hamilton, Ernest Lacy, and Sylville Smith. And we stand against excessive use of force and immediate escalation when engaging with Black Wisconsinites. I have said all along that although we must offer our empathy, equally important ...

Kamala Harris Response After Being Elected Democratic Vice Presidential Nominee | Joe Biden

Kamala harris I am coming to you today with some big news: I’m honored to join Joe Biden in the fight for the soul of our country as the Democratic Vice Presidential Nominee. Joe is a leader who can unify the American people, because he's spent his life fighting for the American people. And as president, he will build an America that lives up to our ideals. My mom and dad, like so many other immigrants, came to this country for an education. My mother from India and my dad from Jamaica. And the Civil Rights movement of the 1960s brought them together. Some of my earliest memories are from that time: My parents being attacked by police with hoses, fleeing for safety, with me strapped tightly in my stroller. That spirit of activism is why my mother, Shyamala, would always tell my sister and me, “Don’t just sit around and complain about things. Do something.” That’s why I became a District Attorney and fought to fix a broken system from within. Why I served as California’s Attorney Ge...

सचिन पायलट की कांग्रेस में वापसी के बाद क्या बोले राजस्थान CM अशोक गहलोत ? देखिये LIVE

Sachin Pilot   सचिन पायलट की कांग्रेस में वापसी के बाद क्या बोले राजस्थान CM अशोक गहलोत ? पढ़िए  शांति-सद्भाव-भाईचारा सब रहेगा। सवाल- सर क्या फॉर्मूला तय हुआ? जवाब- ये तो हाईकमान को पता है। जो देखा आपने कि जो 3 लोगों की कमेटी बनी है, तो कोई उनकी grievances होगी, वो उनको बता देंगे। सवाल- सर कल भंवरलाल शर्मा ने भी आपसे मुलाकात की, उन्होंने भी कई मुद्दे रखे, जैसे विकास के मुद्दे की उन्होंने बात की, कई सारे मुद्दे तो अब सब चीजें सॉर्टआउट हो गई हैं ? जवाब- देखिए अब जो कल फैसले हुए हैं और उसके बाद में आगे की रणनीति अब बनेगी। सवाल- सर MLAs का ये कहना है कि जो पार्टी के साथ रहे क्या वफादारी उनका अपराध था, उसके बारे में क्या कहना चाहेंगे? जवाब- देखिए वो तो एक इतिहास बन गया है, 100 से अधिक लोगों को इतने लंबे समय तक एकसाथ रहना और एक आदमी टूटकर नहीं गया, पूरा जोर लगा लिया बीजेपी के नेताओं ने, पूरा षड्यंत्र किया सरकार को किसी कीमत पर गिराना, उस माहौल के अंदर अगर हमारे MLAs, एक आदमी छोड़कर नहीं गया, आप कल्पना कीजिए उसके बाद में हमारे दिल में क्या स्थिति होगी आप जान सकते हो और मैंने उन लोगों ...

There is a false rumor on social media that police officers killed a 15-year-old: Mayor Lightfoot

Chicago mayor Lori Lightfoot There is a false rumor on social media that police officers killed a 15-year-old on Sunday. Here are the facts: ‣ Officers responded to 911 calls about an armed man in Englewood ‣ A 20-year-old suspect fired at officers, gunfire was exchanged ‣ The suspect is in stable condition As with all police-involved shootings, the Civilian Office of Police Accountability is investigating the matter. We will continue to lean into our partnerships in law enforcement, community-based organizations and others to support on-going public safety efforts. This is an extremely heartbreaking time—COVID, gun violence epidemic, systemic racism, and now this. We have been knocked down, but we will not be counted out. We always get back up because that's who we are as Chicagoans.   There is a false rumor on social media that police officers killed a 15-year-old on Sunday. Here are the facts: - Officers responded to 911 calls about an armed man in Englewood - A 20-year-old sus...

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 9 अगस्त के क्रान्ति दिवस पर जारी किया अपना डिजिटल पत्र ! पढ़िए विस्तार से !

Akhilesh Yadav  समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अगस्त क्रांति की समाजवादी दिशा-बाइस में बाइसिकल‘ पत्र को डिजिटली जारी किया।  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज जनता के नाम ‘अगस्त क्रांति की समाजवादी दिशा-बाइस में बाइसिकल‘ पत्र को डिजिटली जारी किया। उन्होंने इसकी पीडीएफ फाइल सर्वप्रथम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एवं सांसद प्रो0 रामगोपाल यादव तथा फिर श्रीमती जया बच्चन सांसद को भेजी। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल तथा सदस्य विधान परिषद श्री एसआरएस यादव उपस्थित थे। ‘बाइस में बाइसिकल‘ पत्र समाजवादी पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों, पूर्व सांसदों तथा पूर्व विधायकों, जिला एवं महानगर के पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारियों, प्रमुख नेताओं तथा इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियों को भी भेजा गया है। समाजवादी पार्टी के पेज पर भी इसे देखा जा सकता है। श्री अखिलेश यादव ने आज 9 अगस्त के क्रान्ति दिवस पर विशेष रूप से अपना डिजिटल पत्र जारी किया। 9 अ...

कोरोना से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ की अग्रिम रणनीति पढ़िए !

Yogi Aditya Nath मुख्यमंत्री श्री MYogiAdityanath जी ने कहा कि कोरोना से बचाव के प्रति अग्रिम रणनीति बनाकर कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सकता है। कोविड-19 संक्रमण के संबंध में लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, झांसी, वाराणसी में विशेष सतर्कता बरती जाए। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के संबंध में ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किए जाएं। प्रदेश के प्रत्येक जनपद में एल-2 तथा एल-3 के कोविड बेड्स की संख्या बढ़ाई जाए। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों की स्थिति की माॅनिटरिंग के लिए सीनियर डाॅक्टर लगातार राउण्ड पर रहें। इसके अलावा काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग प्रभावी ढंग से सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री श्री MYogiAdityanath जी ने कहा कि सहारनपुर में एल-3 स्तर का अस्पताल शीघ्र बनाया जाए। जनपद शामली तथा बरेली में डेडिकेटेड कोविड चिकित्सालय 16 अगस्त तक क्रियाशील हो जाएं। मुख्यमंत्री श्री MYogiAdityanath जी ने कहा कि कोरोना से प्रभावित लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए फौरन एम्बुलेंस उपलब्ध हो, इसके लिए कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर्स को प्रभावी बनाया जाए। ...

CM Ashok Gehlot Live: बीजेपी ने 19 विधायकों की बाड़ेबंदी की है बाउंसर्स लगाकर के, दो-दो सौ लोग खड़े हैं वहां पर !

Ashok Gehlot CM Ashok Gehlot Live From Jaisalmer, Rajasthan | Political Hub | 9 August, 2020 #Politicalhub #ashokgehlot #sachinpilot #jaisalmer #rajasthan आज विश्व आदिवासी दिवस है मेरी ओर से पूरे प्रदेश के आदिवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं, सरकार पूरी तरह आदिवासियों के कल्याण के लिए योजना बनाती जा रही है, आगे भी योजनाबद्ध तरीके से विकास हो आदिवासी क्षेत्र का भी, आदिवासियों का भी, ये हमारा संकल्प है और इसीलिए हमने 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित किया है। दूसरा अब जो आप देख रहे हो कि जो बीजेपी के विधायक बाड़ेबंदी में जा रहे हैं, उनकी अब पोल खुल गई है। आप सोच सकते हो कि सरकार में तो हम लोग हैं, हॉर्स ट्रेडिंग हो रही थी इसलिए हम लोगों ने, आपने देखा कि किस प्रकार हमें विधायकों को एकसाथ रोकना पड़ा। पर बीजेपी के विधायकों को किस बात की चिंता है, वो लोग बाड़ेबंदी कर रहे हैं तीन-चार जगह पर, वो भी चुन-चुनकर के, उनमें इतनी बड़ी फूट पड़ गई दिखती है मुझे, कैलाश मेघवाल जी ने पहले स्टेटमेंट दिया ही था, इस प्रकार की परंपरा रही ही नहीं है, राजस्थान में कभी इस प्रकार की परंपरा रही ही नहीं ह...

NY Governor Andrew Cuomo School Reopening Guidelines FULL NEWS | August 7, 2020

NY Governor Andrew Cuomo School Reopening Guidelines FULL NEWS | August 7, 2020, Friday Every region is well below our COVID infection limit, therefore all school districts are authorized to open.  If the infection rate spikes, the guidance will change accordingly. School districts are required to submit plans to NYS for review. As schools reopen NYS is requiring all school districts to: 1) Post their remote learning plans & their testing/tracing plans online 2) Set dates for 3-5 discussion sessions with parents & community (prior to Aug 21) 3) Have at least one separate discussion with teachers alone In schools as elsewhere, masks are required when social distancing is impossible. Every student should plan to have one with them at all times. If a student does not have a mask, the school will be required to provide one. Congress has lent money to corporations & helped Wall Street. Now they must support state & local governments that have borne the brunt of the pande...

कोरोना को परास्त करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रदेशवासियों से अपील !

कोरोना को परास्त करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रदेशवासियों से अपील ! CM Madhya Pradesh श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि सोशल डिस्टेसिंग अर्थात दो-गज की दूरी का ध्यान रखने, सदैव मास्क का उपयोग करने और साबुन या सेनेटाईजर से बार-बार हाथ धोने के नियमों का पालन कर स्वयं की कोरोना से रक्षा करें। इन उपायों से कोरोना किसी के पास फटक नहीं सकता। किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समस्त कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद दिया जो दिन रात रोगियों की सेवा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज चिरायु अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद आमजन के नाम संदेश में कहा कि कोरोना के लक्षण दिखते ही जांच अवश्य करवायें। वायरस से प्रभावित होने की बात छिपाई नहीं जाना चाहिए। इससे व्यक्ति स्वयं, अपने परिजन और आसपास के लोगों के लिए संकट का कारण बन सकता है। कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। समय पर उपचार से कोरोना को पराजित किया जा सकता है। यह लाइलाज बीमारी नहीं है। साथ ही यह भी प्रयास करें कि कोरोना हो ही नहीं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे स्वयं क...

SRUSHTI JAYANT DESHMUKH: डिंडोरी स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक | COVID-19 News

Srushti Jayant Deshmukh कोरोना संक्रमित मरीजों की नियमित रूप से देखभाल व उपचार किया जाए: कमिश्नर कोष एवं लेखा श्री गुप्ता कमिश्नर कोष एवं लेखा श्री गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली #MPFightsCorona कमिश्नर कोष एवं लेखा तथा जिले के प्रभारी सचिव श्री मुकेशचंद्र गुप्ता (Mukesh Chandra Gupta) ने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित मरीजों की नियमित रूप से देखभाल की जाए। उन्हें भोजन एवं दवाईयां समय पर दी जाए और स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। जिला प्रभारी सचिव बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अपर कलेक्टर, एसडीएम डिंडौरी, (Srushti Jayant Deshmukh) सहायक कलेक्टर डिंडौरी (Dindori), मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, जिला समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान, जिला आपूर्ति अधिकारी सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। प्रमुख सचिव ने को...

Support Us

Ad