Dindori ADM Srushti Jayant Deshmukh Visit to Farm in Ghanaghat |
कमिश्नर जबलपुर ने किसान महेन्द्र बिलागर द्वारा आधुनिक पद्धति से खेती करने की प्रशंसा की
#MPFightsCorona डिंडौरी (Dindori) जिले के किसानों का प्रमुख व्यवसाय कृषि है। जिले की अधिकांश जनसंख्या कृषि पर आधारित है। कृषि विभाग के द्वारा जिले में किसानों को आधुनिक तकनीकि से खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। जिससे किसान कम लागत पर अधिक फसल का उत्पादन कर सकें। कमिनश्नर श्री महेशचंद्र चौधरी(Mahesh Chandra Choudhary) शुक्रवार को ग्राम पंचायत घानाघाट (Ghanaghat) में किसान (Farmer) श्री महेन्द्र बिलागर (Mahendra Bilagar) के द्वारा आधुनिक तकनीकि से खेती करने की पद्धति की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीकि से खेती करने पर फसलों की पैदावार बढ जाती है। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आधुनिक तकनीकि से खेती करने के लिए ज्यादा से ज्यादा किसानों को प्रोत्साहित करें, जिससे डिंडौरी के किसान खुशहाल और समृद्ध बन सकें। उन्होंने किसान महेन्द्र बिलागर के खेत में धान की रोपाई भी की। इस अवसर पर कलेक्टर (Collector) श्री बी. कार्तिकेयन (B. Karthikeyan), मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा (Arun Kumar Vishwakarma), सहायक कलेक्टर (ADM) सुश्री सृष्टिजयंत देशमुख (Srushti Jayant Deshmukh), एसडीएम डिंडौरी (SDM Dindori) श्री कुमार सत्यम (Kumar Satyam), सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डॉ. अमर सिंह उईके (Amar Singh Uikey), जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री राघवेन्द्र मिश्रा (Raghvendra Mishra) सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.