Srushti Jayant Deshmukh ADM Dindori News: डिंडोरी कलेक्ट्रेट में समय-सीमा की बैठक आयोजित ! |
कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने समय-सीमा की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की
#MPFightsCorona कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित कर विकास कार्यों एवं शासन की योजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री एम.एल. वर्मा, अपर कलेक्टर सुश्री पाण्डेय, एसडीएम डिंडौरी श्री कुमार सत्यम, एसडीएम शहपुरा सुश्री रजनी वर्मा, सहायक कलेक्टर श्री सृष्टि जयंत देषमुख, डिप्टी कलेक्टर श्री महेष मण्डलोई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने बैठक में रोजगार सेतु पोर्टल की समीक्षा की और प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने की बात कही। जिले के किसानों को खरीफ फसलों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद, बीज एवं उर्वरक का वितरण करने के निर्देष दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन की भी समीक्षा की और सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने को कहा। इस अवसर पर न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा की गई और समस्त प्रकरणों का समय-सीमा जबावदावा प्रस्तुत करने को कहा गया। आयोजित बैठक में भूमि आवंटन, लाडली लक्ष्मी योजना नामांतरण बंटवारा सहित विभिन्न विषयों की समीक्षा की गई।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.