|
आगर-मालवा, 14 जुलाई/प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 14 जुलाई को आगर-मालवा जिले में नई कृषि उपज मंडी आगर में आयोजित विकास कार्यां का भूमिपूजन एवं लोकार्पण व हितग्राहियों का लाभ वितरण कार्यक्रम को राज्य सभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली वर्तमान प्रदेश सरकार जनसेवा के उद्देश्य से कार्य करने वाली सरकार है। इसका साफ उदाहरण कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की कमान संभालते ही, कोविड-19 से निपटने के लिए प्रदेश की जनता के हित में तत्परता से निर्णय लेकर, इस महामारी से बचाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बिना मंत्रिमंडल के विस्तार के ही अकेले ही कोरोना से निपटने में जो निर्णय लिए एवं तत्परता दिखाई है, वह तारीफ के काबिल है। राज्यसभा सांसद श्री सिंधिया ने कोरोना से बचाव में लगे चिकित्सक, नर्स, पेरामेडिकल एवं पुलिस विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं उन सभी के लिए नतमस्तक हूं, जो अपनी जानजोखिम में डालकर इस कोरोना रूपी जंग में वायरस को हराने हेतु कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना कॉल में देश की 130 करोड़ जनता की जान बचाने के लिए समय पर लॉकडाउन का महत्वपूर्ण फैसला लेकर विश्व को एक नया रास्ता दिखाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के साथ अन्याय हो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, पिछली सरकार ने जो किसानों एवं जनता से वायदे किए थे, 15 माह के कार्यकाल में उनमें से एक भी पुरे नहीं किए। जबकि वर्तमान सरकार ने कोरोना जैसी विषम परिस्थितियों में भी मजदूर, बेरोजगार, महिलाएं एवं सभी जरूरतमंदों के हित में निर्णय लेकर लागू किए है।
विधायक श्री विक्रम राणा ने कहा कि उनके कार्यकाल में जिले में कई विकास कार्य करवाए है। आगे भी क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले के विकास के लिए जो दायित्व जिले की जनता ने मुझे सौंपा है, वह सरकार के बिना सहयोग के संभव नहीं था, इसके लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार के साथ आया हूूं। उन्होंने जिले में स्वीकृत घर-घर नल से जल योजना का क्रियान्वयन कराने एवं जिले में संतरा उत्पादन के दृष्टिगत फ्र्रुड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करवाने हेतु अपनी मांग रखी। कार्यक्रम को पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सत्यनारायण जटिया ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर मंत्री श्री मोहन यादव, राजगढ़ श्री रोड़मल नागर, विधायक सुसनेर श्री विक्रम सिंह राणा, पूर्व विधायक श्रीमती रेखा रत्नाकर, श्री लालजीराम मालवीय, श्री गोपाल परमार,, श्री मुरलीधर पाटीदार, श्री फूलचंद बेदिया, श्री बद्रीलाल सोनी, जिला अध्यक्ष भाजपा श्री गोविंदसिंह बरखेड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री दिलीप सकलेचा, श्री प्रेम मस्ताना, श्री कैलाश कुम्भकार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं उज्जैन संभागायुक्त श्री आनंदकुमार शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता, डीआईजी श्री मनीष कर्पूरिया, कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजली जोसेफ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एमपी एग्रो जिला प्रबंधक ओपी विजयवर्गीय ने किया तथा उपस्थितजनों को आभार कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा ने माना।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.