Collectrate Dindori |
प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने में लापरवाही बरतने पर अधिकारियों को जारी होगा नोटिस
कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने समय-सीमा की बैठक में की विभागीय कार्यों की समीक्षा
#MPFightsCorona कोविड-19 कोरोना वायरस संकटकाल में जिले में प्रवासी श्रमिकों की वापसी हुई है। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान के माध्यम से सभी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उक्त निर्देशों के बावजूद भी कार्यपालन यंत्री पीआईयू, कार्यपालन यंत्री पीएमजीएसवाय, सीएमओ शहपुरा के द्वारा लापरवाही बरती गई। कलेक्टर ने इस प्रकार की कार्यप्रणाली को गंभीरता से लेते हुए उक्त अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी, अपर कलेक्टर, एसडीएम डिंडौरी, एसडीएम शहपुरा, सहायक कलेक्टर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान, कार्यपालन यंत्री लोनिवि, कार्यपालन यंत्री पीआईयू, कार्यपालन यंत्री पीएमजीएसवाय, कार्यपालन यंत्री आरईएस, उप संचालक कृषि सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को विभिन्न निर्माण कार्यों एवं योजनाओं में रोजगार उपलब्ध कराया जाए। विभागीय अधिकारी और मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में पहुंचे प्रवासी श्रमिकों को नियमित रूप से रोजगार उपलब्ध होता रहे। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे प्रवासी श्रमिक जिनकी आयु 60 वर्ष या 60 वर्ष से अधिक है, ऐसे श्रमिकों को चिहिन्त कर उनका सामाजिक सुरक्षा पेंषन का प्रकरण तैयार करें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में दिव्यांगजनों का भी सर्वे करें और उनका स्वास्थ्य परीक्षण करायें। पात्रता पाये जाने पर दिव्यांगजनों का पेंशन प्रकरण स्वीकृत करें। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने जनपद पंचायतवार निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में जो निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उनकी सीसी जारी करें। जिले में चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यों में श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करायें। सभी श्रमिक मास्क पहनें। हाथों को नियमित रूप से धुलें या सेनेटराईज करें। खांसते या छींकते समय मुंह और नाक को कपडे से रूमाल से जरूर ढकें।
कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने निर्देश दिए हैं कि जनपद स्तरीय अधिकारी ’’जूम एप’’ के माध्यम से समय-सीमा की बैठक में भागीदारी सुनिष्चित करेंगे, जिससे जनपद स्तरीय कार्यों की भी समीक्षा की जा सके। कलेक्टर के उक्त निर्देश के बावजूद एडीओ करंजिया समय-सीमा की बैठक में अनुपस्थित पाये गए। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने एडीओ की उक्त कार्यप्रणाली को गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा है। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने जनपद पंचायत अमरपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना, कंटूर ट्रंच सहित निर्माण कार्यों में धीमी प्रगति पाये जाने पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसी प्रकार से ग्राम पंचायत कुकर्रामठ जनपद पंचायत समनापुर में निर्माण कार्यों को स्वीकृत नहीं करने के कारण उपयंत्री को नोटिस जारी करने को कहा है। बैठक में बताया गया कि कार्यपालन यंत्री जल संसाधन अवकाष पर चले गए हैं। उन्होंने अवकाष के लिए कलेक्टर से अनुमति नहीं ली। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री के इस प्रकार की कार्यप्रणाली को गंभीरता से लेते हुए उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं, उनका वेतन भी काटा जायेगा।
उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में खरीफ फसलों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद और बीज की उपलब्धता है। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने जिले में खाद और बीज की उपलब्धता के संबंध में उप संचालक कृषि और जनपद पंचायतों के सहायक संचालक कृषि से विस्तार से चर्चा की। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने विद्युत विभाग के सहायक यंत्री को निर्देश दिए कि जिले में किसी भी प्रकार से विद्युत समस्या नहीं होनी चाहिए। किसी गांव या क्षेत्र में विद्युत की समस्या होने पर तत्काल उसका निराकरण करायें। उन्होंने इस अवसर पर ग्राम दुनियाबघाड की विद्युत समस्या दूर करने के निर्देश दिए तथा लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि जिले में 15 जुलाई तक किल कोरोना अभियान प्रारंभ है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों को ड्यूटी लगाई गई है सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने इस अवसर पर सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की भी समीक्षा की। सभी अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन के प्ररकणों का निराकरण लेवल-1 एवं लेवल-2 पर संतुष्टिपूर्वक दर्ज करना होगा।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.