Shivraj Singh Chouhan and Jyotiraditya Scindia at Helipad in Agar Malwa |
हेलीपेड पर मुख्यमंत्री श्री चौहान, राज्यसभा सांसद श्री सिंधिया एवं खजुराहो सांसद श्री शर्मा का हुआ स्वागत्
आगर-मालवा 14 जुलाई/ आज मंगलवार को आगर-मालवा जिले के प्रवास पर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan), राज्य सभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) , खजुराहो सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा श्री वीडी शर्मा (VD Sharma) का हेलीपेड पर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वागत् किया।
हेलीपेड पर सासंद राजगढ़ श्री रोडमल नागर (MP Rodmal Nagar), पूर्व विधायक श्रीमती रेखा रत्नाकर, श्री लालजीराम मालवीय, श्री गोपाल परमार,, श्री मुरलीधर पाटीदार,, श्री फूलचंद बेदिया, श्री बद्रीलाल सोनी, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह बरखेड़ी, श्री दिलीप सकलेचा, श्री प्रेम मास्ताना, श्री अजय जैन मारूबर्डिया, श्री गोपाल वर्मा ने आत्मीय स्वागत् किया।
इस अवसर पर उज्जैन संभागायुक्त श्री आनंदकुमार शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता, डीआईजी श्री मनीष कर्पूरिया, कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री राकेश सगर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमल मौर्य सहित जिला अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आगर-मालवा जिले में 4147.95 लाख के विकास कार्यां का लोकार्पण एवं 2523.81 लाख के कार्यां का भूमि पूजन किया
आगर-मालवा, 14 जुलाई/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 14 जुलाई को आगर-मालवा जिले के प्रवास के दौरान नवीन कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में 4147.95 लाख के 15 विकास कार्या का लोकार्पण एवं 2523.81 लाख के 15 विकास कार्या का भूमि पूजन किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा आगर में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के तीन कार्य कांकर, लापाखेड़ी एवं देहरिया नाना प्राथमिक शाला भवन लागत 13.43-13.43 लाख, मध्यप्रदेश पश्चित क्षेत्र विवि कम्पनी के दस ग्रामों में 3.15 एमव्हीए क्षमता के नवीन 33/11 केव्ही उपकेन्द्र लागत 1732.58 लाख, लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत दो कार्य बड़ागांव से गोयल मार्ग लागत 455.83 लाख एवं श्यामपुरा से कालवा बालाजी मार्ग लागत 295.11 लाख का भूमि पूजन किया।
इसी तरह नगर पालिका परिषद् आगर के दो कार्य गवली एवं माली समाज शमशान श्रृद्धांजलि हॉल लागत 54.47 लाख, बाम्बेघाट श्रृद्धांजलि हॉल, शेड़ एवं बाउन्ड्रीवॉल कार्य 43.86 लाख, म.प्र. ग्रामीण सडक विकास विभाग के दो सड़क निर्माण पालड़ा से लाड़वन 522.42 लाख, आगर से हनुमान निपानिया 532.09 लाख, जल संसाधन विभाग अन्तर्गत पड़ाना बैराज 438.57 लाख एवं दावतपुरा तालाब नहर रहित 196.54 लाख, लोक निर्माण विभाग एवं पीआईयू विभाग के आठ कार्य जिनमें उप तहसील कार्यालय कानड़, झोंटा, सोयतकलां एवं बड़ागांव लागत 85-85 लाख, शासकीय हाई स्कूल भवन गोयल लागत 01 करोड़, शासकीय उत्कृष्ट उमावि नलखेड़ा 1 करोड़ 75 लाख, शासकीय उमावि डोंगरगांव लागत 01 करोड़ एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय सुसनेर 90 लाख रुपए एवं लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आमला-नलखेड़ा मार्ग 1555 लाख रुपए का लोकार्पण किया।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.