IAS Srushti Deshmukh News: डिंडोरी कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई गरीब कल्याण रोजगार अभियान की समीक्षा बैठक !
UPSC Topper Srushti Jayant Deshmukh in Dindori Collectorate |
गरीब कल्याण रोजगार अभियान से श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा : कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई गरीब कल्याण रोजगार अभियान की समीक्षा बैठक
#MPFightsCorona कोरोना संकट काल जिले में प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी हुई है, ऐसे में प्रवासी श्रमिकों के पास रोजगार का संकट न हो इसलिए शासन द्वारा प्रारंभ की गई गरीब कल्याण रोजगार अभियान से सभी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गरीब कल्याण रोजगार अभियान की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, सहायक कलेक्टर, कार्यपालन यंत्री पीआईयू, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग, जिला परियोजना समन्वयक, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने इस दौरान जिले में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो एवं योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण रोजगार अभियान को सभी विभाग शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए कार्य करें। गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत जिले में पहुंचे प्रवासी श्रमिकों को अनिवार्य रूप से रोजगार उपलब्ध कराया जाए। ग्राम पंचायतों में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्य एवं योजनाओं में श्रमिकों को रोजगार मिले। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने विभिन्न विभागों द्वारा इस अभियान के तहत किए जाने वाले कार्यो के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गरीब कल्याण रोजगार अभियान में सभी प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करायें।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.