सहायक कलेक्टर ने मलेरिया जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
#MPFightsCorona सहायक कलेक्टर सुश्री सृष्टि जयंत देशमुख ने सोमवार को कलेक्टोरेट कार्यालय में मलेरिया जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मलेरिया जागरूकता रथ जिलें में भ्रमण कर लोगो को मलेरिया के प्रति जागरूकता का संदेश देगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 आर.के. मेहरा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री बी. कर्तिकेयन Dindori, Collector |
कलेक्टर श्री बी. कर्तिकेयन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई वनाधिकार पत्रों की कार्यशाला
#MPFightsCorona डिंडौरी जिलें में वनाधिकार पत्रों के संबंध में आगामी कार्ययोजना तैयार करने के लिए कलेक्टर श्री बी. कर्तिकेयन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिलें में वनाधिकार हक प्रमाण-पत्र के संबंध में बताया गया कि ग्राम वन अधिकार समिति द्वारा परीक्षण, स्थल परीक्षण सत्यापन एवं अनुशंसा 5 जून तक की जायेगी। ग्राम सभाओं से संकल्प पारित 10 जून तथा उपखंड स्तरीय वन अधिकार समितियों से 20 जून तक अनुशंसा कराया जायेगा। जिला स्तरीय वन अधिकार समितियों से अंतिम निराकरण 30 जून तक किया जायेगा। कलेक्टर श्री कर्तिकेयन ने कहा कि इस अभियान में ग्राम वन अधिकार समिति, उप खंड स्तरीय समिति, और जिला स्तरीय समिति अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन समय-सीमा में करेगी। सभी प्रकरणों का निराकरण विधिवत रूप से पूरा किया जायेगा। कार्यशाला में बताया गया कि वनमित्र पोर्टल की उपखंड एवं जिला स्तर पर प्रक्रिया ग्राम वन अधिकार समिति के माध्यम से प्राप्त दावे का परीक्षण एवं अनुशंसा सहित जिला स्तर पर अग्रेशण उपखंड स्तरीय समिति करेगी। जिला स्तर पर प्राप्त दावों का अंतिम निराकरण एवं मान्य दावों के अधिकार पत्र जिला स्तरीय समित करेगी और दावों में पाई जाने वाली किसी भी त्रुटि/कमी की पूर्ति हेतु दावा प्रत्येंक स्तर से उसके निचले स्तर पर वापस भेजने की सुविधा रहेगी। आयोजित बैठक में वन संरक्षक श्री मधु.वी.राज, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री एम.एल. वर्मा. एसडीएम डिंडौरी श्री कुमार सत्यम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डॉ0 अमर सिंह उइके, सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.