Shivraj Singh Chouhan |
बाहर से आये मजदूरों का प्रदेश में आगमन पर किया जाये स्वागत मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिये निर्देश !
मुख्यमंत्री शिवराज मामा ने मजदूरों की घर वापसी के लिए रेलवे से 56 ट्रेनों की मांग की पढ़िए पूरी खबर👇👇
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि विभिन्न प्रदेशों में फंसे मध्यप्रदेश के मजदूर बड़ी संख्या में ट्रेनों के माध्यम से प्रदेश लौट रहे हैं। सभी कलेक्टर यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में आने वाले मजदूरों का प्रदेश आगमन पर स्वागत किया जाये। उन्हें उतरते ही भोजन, चाय आदि उपलब्ध हो। अभी तक 01 लाख 55 हजार मजदूर मध्यप्रदेश लौटकर आ गये हैं।
नोडल अधिकारी को फोन न करें, कॉल सेंटर पर करें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने की अनुमति एवं व्यवस्था के लिये मजदूर एवं अन्य व्यक्ति नोडल अधिकारियों को फोन न करें। वे इसके लिये बनाये गये कॉल सेंटर 0755-2411180 पर फोन करें।
राज्य की सीमाओं पर स्क्रीनिंग अनिवार्य
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिये कि जो मजदूर सड़क मार्ग से मध्यप्रदेश आते हैं, उनकी राज्य की सीमाओं पर अनिवार्य रूप से स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाये। ट्रेन से आने वाले मजदूरों की स्क्रीनिंग जहाँ वे उतरते हैं वहाँ की जाये। कोई भी मजदूर बिना स्क्रीनिंग के प्रवेश न कर पाए। साथ ही इनका पूरा विवरण भी लिखकर रखा जाये। गंतव्य पर पहुंचने पर इन्हें क्वारेंटाइन भी किया जाये।
मजदूरों के लिये 56 ट्रेनें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रत्येक मजदूर भाई को प्रदेश वापस लाया जायेगा, वे बिल्कुल चिंता न करें। अपर मुख्य सचिव श्री आईसीपी केशरी ने बताया कि मजदूरों को प्रदेश लाने के लिये 56 ट्रेनों की मांग रेल मंत्रालय को भिजवाई गई है। कर्नाटक से पहली ट्रेन कल मध्यप्रदेश के लिये रवाना होगी, जो कि जबलपुर एवं ग्वालियर रूकेगी। प्रमुख सचिव श्री संजय दुबे ने बताया कि वापस आने के लिये अभी तक 3 लाख 90 हजार व्यक्तियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।
हमारे प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का, कोरोणा काल में...बाहर लॉकडॉउन में फसे अपने लोगों के लिए उठाया गया यह कदम बहुत बहुत प्रशंसनीय है।
ReplyDeleteSivkrupahospital rod ambethan Mahalunge jila Pune se ham ko rewa ana hai sir please,koy bus y tren chalu kar baiy mera mobile number 8421228258
ReplyDeleteSir Pune se kab chalegi tren
ReplyDeleteहम पंजाब में फंसे हुए हैं एमपी हेल्प लाइन नंबर 07552411180 लगता ही नहीं है कई लगाया है प्लीज़ हेल्प मी मेरा मोबाइल नंबर 7355445914
ReplyDeleteहमने एमपी के ग्राम पोरसा तहसील भांडेर जिला दतिया का रहने वाले हैं हमने पंजाब covidhelp.punjab.gov.in पर रजिस्ट्रेशन भी कराया है पर अभी तक कोई पता नहीं चला है कब तक हम अपने घर पहुंच पाएंगे अभी तक कोई हेल्प नहीं की गई हैं नाही एमपी सरकार से ना ही पंजाब सरकार से । एमपी सरकार ने 1000₹ पर मजदूर देने का ऐलान किया है वो भी नहीं आया अभी तक। एमपी के लोग पंजाब होशियारपुर कपूरथला अमृतसर कई जगह फसे हुए हमारी सहायता की जाए तो आपकी बड़ी महरबनी होगी
प्लीज़ हेल्प मी कॉन्टेक्ट माय नंबर 7355445914, 7355232311.
बहुत बहुत धन्यवाद ।
हम पंजाब में फंसे हुए हैं एमपी हेल्प लाइन नंबर 07552411180 लगता ही नहीं है कई लगाया है प्लीज़ हेल्प मी मेरा मोबाइल नंबर 7355445914
ReplyDeleteहमने एमपी के ग्राम पोरसा तहसील भांडेर जिला दतिया का रहने वाले हैं हमने पंजाब covidhelp.punjab.gov.in पर रजिस्ट्रेशन भी कराया है पर अभी तक कोई पता नहीं चला है कब तक हम अपने घर पहुंच पाएंगे अभी तक कोई हेल्प नहीं की गई हैं नाही एमपी सरकार से ना ही पंजाब सरकार से । एमपी सरकार ने 1000₹ पर मजदूर देने का ऐलान किया है वो भी नहीं आया अभी तक। एमपी के लोग पंजाब होशियारपुर कपूरथला अमृतसर कई जगह फसे हुए हमारी सहायता की जाए तो आपकी बड़ी महरबनी होगी
प्लीज़ हेल्प मी कॉन्टेक्ट माय नंबर 7355445914, 7355232311.
बहुत बहुत धन्यवाद ।
Bhopal to rewa ke liye bus ya train bhejhe
ReplyDelete