Skip to main content

Ad

मध्यप्रदेश में Lockdown 4 के स्वरूप को लेकर मुख्यमंत्री Shivraj Chauhan का बड़ा ऐलान | MP Hub

Shivraj Chauhan ( Photo Courtesy - Jansampark Deptt. MP), मध्यप्रदेश में Lockdown 4 के स्वरूप को लेकर मुख्यमंत्री Shivraj Chauhan का बड़ा ऐलान | MP Hub
Shivraj Chauhan ( Photo Courtesy - Jansampark Deptt. MP)

प्रदेश में रहेंगे अब दो जोन, रैड एवं ग्रीन

संक्रमित क्षेत्रों में विशेष प्रतिबंध जारी रहेंगे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की जनता को किया संबोधित

मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि हमारे यशस्वी, युगदृष्टा एवं दूरदर्शी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने समय रहते ही कोरोना संकट को पहचाना, उसकी गहराई समझी तथा उससे बचने की पुख्ता रणनीति बनाकर लागू की, जिसके चलते हम कोरोना संकट को नियंत्रित कर पाने में सफल हुए है। मध्यप्रदेश में काफी हद तक कोरोना पर नियंत्रण पा लिया गया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन-4 अलग ढंग एवं अलग स्वरूप में होगा। हमें जान के साथ जहान भी बचाना है। इसके स्वरूप के संबंध में मध्यप्रदेश की जनता, सभी वर्ग, जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट समूहों से प्राप्त सुझावों के अनुसार निर्णय लिया गया है। प्रदेश में लॉकडाउन-4 के अंतर्गत सभी जिलों को दो जोन रैड एवं ग्रीन में बांटा गया है। सभी संक्रमित क्षेत्रों में विशेष प्रतिबंध जारी रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज दूरदर्शन के माध्यम से प्रदेश की जनता को संबोधित कर रहे थे।

मध्यप्रदेश में काफी हद तक कोरोना नियंत्रित


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में हम काफी हद तक कोरोना को नियंत्रित करने में सफल रहे हैं। कोरोना प्रकरणों के दोगुना होने की दर 1 अप्रैल को 3 दिन थी, जो कि 1 मई को बढ़कर 14 दिन हो गई। वर्तमान में यह दर 17.2 दिन है, जो कि जल्दी ही 20 दिन हो जाएगी। हमारी कोरोना स्वास्थ्य दर (रिकवरी रेट) 1 मई को 19.03 प्रतिशत थी, जो 18 मई को बढ़कर 46 प्रतिशत से अधिक हो गई है, परंतु अभी पूरी सावधानी एवं सतर्कता की आवश्यकता है। हमें डरना नहीं है, घबराना नहीं है, पूरी सावधानियां बरतनी है। हमने प्रदेश में कोरोना के इलाज के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की है।

16 हजार करोड़ से अधिक राशि अंतरित


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि कोरोना के कारण प्रदेश की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई है, परंतु हमने गरीबों, मजदूरों, किसानों, बच्चों आदि की सहायता के लिए 16 हजार करोड़ रूपए से अधिक की राशि उनके खातों में अंतरित की, जिससे समाज के किसी भी वर्ग को दिक्कत एवं तकलीफ न आए।

प्रवासी मजदूरों का पूरा ध्यान


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारे प्रवासी मजूदर भाई-बहन बिल्कुल भी चिंता न करें। सभी को बसों एवं ट्रेनों के माध्यम से उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए 91 से अधिक ट्रेन तथा हजारों बस अभी तक लगाई गई हैं। साथ ही प्रदेश के एक जिले से दूसरे जिले तक भी मजदूरों को पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा सरकार उनके भोजन, राशन तथा उन्हें कार्य दिलवाने की भी व्यवस्था कर रही है। जिन मजदूर भाईयों का राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी नि:शुल्क राशन दिया जा रहा है। जो कार्य करना चाहते हैं तथा जिनका जॉब कार्ड नहीं है, पंचायतों के माध्यम से उनका जॉब कार्ड बनवाकर उन्हें काम दिया जा रहा है। शासन ने निर्णय लिया है कि इन्हें संबल योजना की भी पात्रता होगी। संबल योजना गरीब का सुरक्षा कवच है जो उनकी हर आवश्यकता की पूर्ति करता है।

दूसरे प्रदेशों के मजदूरों का भी पूरा ध्यान


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हम दूसरे प्रदेशों के मध्यप्रदेश में फंसे मजदूरों का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं। हम प्रदेश में इन्हें पैदल नहीं चलने देंगे तथा भूखा नहीं सोने देंगे। हर मजदूर को वाहनों के माध्यम से राज्य की सीमा तक पहुंचाया जा रहा है। इस कार्य में लगभग 01 हजार बसें रोज लगी है। उन्हें भोजन, चाय, नाश्ता आदि सारी सुविधाएं प्रदान की जा रही है। शासन-प्रशासन के साथ ही हमारी जनता भी इनसे अतिथि जैसा व्यवहार कर रही है। समाजसेवी संस्थाएं उन्हें जूते-चप्पल पहना रहे है।

मजदूरों को दुर्घटना पर सहायता


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि मजदूरों के आने-जाने की प्रक्रिया में कुछ दुर्घटनाएं भी हुई है। औरंगाबाद में हुई दुर्घटना में प्रत्येक दिवंगत मजदूर के परिवार को 5-5 लाख रूपये की सहायता उपलब्ध कराई गई है। बड़वानी दुर्घटना में मृतक मजदूर के परिवार को 14 लाख रूपये की सहायता दी गई है। इसके साथ ही प्रदेश के बाहर के मजदूर जो मध्यप्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त होते हैं उनके लिए प्रति मजदूर मृत्यु पर एक-एक लाख रूपए तथा घायल होने पर 25-25 हजार रूपए की सहायता दी जाएगी।

किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदेंगे


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में गेहूँ उपार्जन के अंतर्गत अभी तक 90 लाख मीट्रिक टन से अधिक समर्थन मूल्य पर खरीदा गया है तथा किसानों को 10 हजार करोड़ रूपए से अधिक का भुगतान भी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि किसान भाई बिल्कुल चिंता न करें हम उनका एक-एक दाना खरीदेंगे। किसान भाई एसएमएस मिलने पर ही अपनी उपज बेचने उपार्जन केन्द्र पर आएं तथा एक-दूसरे से दो गज की दूरी रखें एवं सभी सुरक्षा उपाय अपनाएं। चना, मसूर एवं सरसों के समर्थन मूल्य पर खरीदी का कार्य भी जारी है। सरकार ने किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण दिलवाने की व्यवस्था पुन: लागू की है। गत दिनों प्रदेश के 15 लाख किसानों को फसल बीमा की लगभग 2290 करोड़ रूपए की राशि उनके खातों में अंतरित हुई।

10वीं के बचे पेपर नहीं होंगे


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा‍कि सरकार विद्यार्थियों का भी पूरा-पूरा ध्यान रख रही है। उनके लिए ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। कोरोना संकट को देखते हुए 10वीं के विद्यार्थियों के बचे हुए पेपर नहीं होंगे, 12वीं के पेपर 8 से 16 जून के बीच होंगे। चूंकि इस समय विद्यालय बंद हैं अत: निजी स्कूल विद्यार्थियों से ट्यूशन फीस के अलावा और कोई शुल्क नहीं ले सकेंगे।

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाना है


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना संकट से ध्वस्त अर्थव्यवस्‍था को पुन: खड़ा करने के लिए विभिन्न आर्थिक पैकेज दिए हैं। हम इन्हें आदर्श रूप से जमीन पर उतारेंगे। प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत का मंत्र दिया है, हम उस पर चलकर मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाएंगे। इसके लिए खाका तैयार किया जा रहा है तथा शीघ्र ही आपके समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सब मिलकर मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लें। हमें अभी कुछ समय और कोविड के साथ जीना है तथा अपनी अर्थव्यवस्था को भी गति देना है। हमें पूरी सावधानी एवं संतुलित रूप से चलना होगा जिससे कोरोना संक्रमण फैले नहीं और जिन्दगी भी रफ्तार पकड़े। काम कठिन है परंतु हमारा हौसला बुलंद है।

'कौन कहता है आसमान में सूराख नहीं हो सकता

एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो।'

रैड एवं ग्रीन जोन


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पूरे प्रदेश को दो जोन रैड एवं ग्रीन में बांटा गया है। रैड जोन के अंतर्गत इंदौर, उज्जैन जिले का संपूर्ण क्षेत्र, भोपाल, बुरहानपुर, जबलपुर, खण्डवा एवं देवास के नगर पालिक निगम तथा मंदसौर, नीमच, धार व कुक्षी के नगर पालिका क्षेत्र होंगे। प्रदेश के शेष सभी जिले ग्रीन जोन में रखे गए हैं। एक सप्ताह तक यहाँ बाजार बंद रहेंगे तथा इसके बाद समीक्षा कर निर्णय लिया जाएगा।

कन्टेनमेंट क्षेत्रों में विशेष प्रतिबंध जारी रहेंगे


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लॉकडाउन-4 के दौरान सभी कन्टेनमेंट क्षेत्रों में विशेष प्रतिबंध जारी रहेंगे तथा केवल अत्यावश्यक गतिविधियों की अनुमति होगी। इस जोन के भीतर और बाहर लोगों का आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा, केवल मेडिकल इमरजेंसी और आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति की जा सकेगी। कंटेनमेंट एरिया में उद्योग संचालित नहीं होंगे परंतु इनके बाहर सभी स्थानों पर उद्योग संचालित किये जा सकेंगे।

सभी जोन्‍स में प्रतिबंधित गतिविधियाँ


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि सभी जोन्‍स में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, प्रशिक्षण संस्थान, होटल, रेस्टोरेंट, हॉस्पिटेलिटी सेवाएं, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर्स, बार, ऑडिटोरियम प्रतिबंधित रहेंगे। इन जोन्‍स में सामुदायिक कार्यक्रम, सभी प्रकार के सामाजिक, राजनैतिक, खेलकूद, मनोरंजन, अकादमिक, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन नहीं हो सकेंगे। सभी धार्मिक स्थल, पूजा स्थल तथा धार्मिक सभाएं प्रतिबंधित रहेंगी। शाम 07 बजे से सुबह 07 बजे तक लोगों का आवागमन, केवल अत्यावश्यक गतिविधियों को छोड़कर प्रतिबंधित रहेगा। सार्वजनिक परिवहन की बसें अभी एक सप्ताह तक प्रतिबंधित रहेंगी तथा इसके बाद समीक्षा कर निर्णय लिया जाएगा।

रैड जोन में अनुमत गतिविधियां


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि रैड जोन के अंतर्गत मोहल्ले की दुकानें, स्टैंडअलोन दुकानें, रहवासी परिसर की दुकानें तथा बाजारों में स्थित आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी। ऑनलाइन शिक्षा चालू रहेगी। मेडिकल, पुलिस आवास, क्वारेंटाईन सेंटर, फंसे हुए लोगों के भोजन के लिए उपयोग किए जाने वाले होटल, बस डिपो, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट में संचालित कैंटीन, होम डिलेवरी करने वाले रेस्टोरेंट के किचन, स्पोर्ट्स काम्पलेक्स, स्टेडियम (बिना दर्शकों के), सभी प्रकार का माल परिवहन, कार्गो मूवमेंट तथा उनके खाली वाहनों का मूवमेंट जारी रहेगा। साथ ही सभी स्वास्थ्यकर्मियों एवं सफाईकर्मियों का आवागमन, उद्योगों के लिए श्रमिकों को लाने ले जाने की बसें तथा शासकीय एवं निजी कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चालू रहेंगे।

ग्रीन जोन में अनुमत गतिविधियां


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि ग्रीन जोन में सभी क्षेत्रों के लिए प्रतिबंधित गतिविधियों को छोड़कर शेष सभी प्रकार की गतिविधियां संचालित की जा सकेंगी। इन क्षेत्रों में अन्य कोई पाबंदी नहीं रहेगी, सभी दुकानें एवं बाजार खुले रहेंगे, सब्जी मंडियां खुलेंगी, निजी व शासकीय कार्यालय पूरी क्षमता से चलेंगे तथा निजी वाहनों से आवागमन किया जा सकेगा। यदि किसी ग्रीन जोन जिले में पॉजिटिव प्रकरण बढ़ते है तो वह रैड जोन में परिवर्तित किया जा सकेगा। अपना जिला ग्रीन बना रहे इसके लिए सभी सावधानियां बरतें।

ये बाहर नहीं जा सकेंगे


मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रत्येक जोन में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोग, मल्टीपल डिसआर्डर वाले व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं तथा 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को घर पर ही रहना होगा।

सभी जोनों के लिए अनिवार्य सावधानियां


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि सभी जोन के व्यक्तियों को कुछ सावधानियां अनिवार्य रूप से बरतनी होंगी। सार्वजनिक स्थानों और कार्यस्थल पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा, इन स्थानों पर थूकने पर जुर्माना लगाया जाएगा, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, विवाह में अधिकतम 50 लोग शामिल हो सकेंगे, अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग जा सकेंगे, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना, पान, तम्बाकू, गुटखा खाना प्रतिबंधित होगा। दुकानों पर ग्राहकों के बीच दो गज की दूरी रखना अनिवार्य होगी तथा एक समय में दुकान पर 5 से अधिक लोग नहीं रह सकेंगे। सभी कार्य स्थलों के प्रवेश द्वार एवं प्रस्थान द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग, हैण्डवाश और सेनेटाईजर की व्यवस्था, पूरे कार्य-स्थल पर नियमित सेनेटाईजेशन तथा लंच ब्रेक आदि में फिजिकल डिस्टेंसिंग अनिवार्य होगी।

Comments

Post a Comment

If You have any doubt, please let me know.

Support Us

Popular posts from this blog

JUST IN: Karoline Leavitt Cites Claudine Gay’s 'Stunning Confession' to Justify $2 Billion Federal Funding Freeze for Harvard

  Photo credit: Gage Skidmore/CC BY-SA 2.0,  via Flickr JUST IN: Karoline Leavitt Cites Claudine Gay’s 'Stunning Confession' to Justify $2 Billion Federal Funding Freeze for Harvard WASHINGTON, D.C. — April 16, 2025 White House Press Secretary Karoline Leavitt confirmed on Tuesday that the Trump administration is moving forward with a freeze on $2 billion in federal funds to Harvard University , citing widespread antisemitism on campus and a “stunning confession” from former Harvard President Claudine Gay. During the daily press briefing, Leavitt defended the decision and emphasized the administration's unwavering stance on protecting Jewish American students from illegal harassment and discrimination in violation of federal law. “The president’s position on this is grounded in common sense,” Leavitt said. “Jewish American students—or students of any faith—should not be illegally harassed and targeted on our nation’s college campuses.” Claudine Gay’s Testimony Fuels...

Margo Martin Age, Bio, Boyfriend, Husband, Marriage, Religion, Family, Biography Wiki & More

  Margo Martin With Donald Trump Personal Information Full Name : Margo Martin Age : 28 years old Religion : Christianity Height : 5'5" (approx.) Weight : 55 kg (approx.) Nationality : American Family Background Father : David E. Martin (Plastic Surgeon) Mother : Penny Martin Sister : Markie Martin (34 years old, married to Chris McClain) Professional Career Current Position : Deputy Director of Communications for Save America and 45th President Donald J. Trump. Previous Roles : Served as a press aide during Donald Trump’s time in the White House. Worked as Deputy Director of Communications for Trump's Save America PAC. Political Involvement : Actively supported Trump's 2024 presidential campaign. Known for being a staunch supporter of Trump and frequently posts about him on social media. LATEST: Margo Martin Promoted to White House Special Assistant to the President Trump and Communications Advisor Public Image and Activities Social Media Presence : Instagram: @margom...

JUST IN: FBI Deputy Director Dan Bongino Responds to FSU Shooting, En Route Back to DC

  Photo credit: Gage Skidmore/CC BY-SA 2.0,  via Flickr  JUST IN: FBI Deputy Director Dan Bongino Responds to FSU Shooting in Tallahassee, En Route Back to DC TALLAHASSEE, FL — April 17, 2025 — FBI Deputy Director Dan Bongino has confirmed that federal agents are now on the ground at Florida State University (FSU) following a deadly shooting incident earlier today. In a post shared on social media, Bongino stated that he is currently returning to Washington, D.C., from the FBI's Los Angeles field office and is receiving updates on the situation while in transit. “The FBI is on the scene at FSU. I am en route back to DC from our LA office but we are getting updates on the situation on the plane. We will update you as we learn more,” Bongino posted. Federal Response Underway The FBI's involvement signals the seriousness of the situation, with coordination expected between federal agents, the Tallahassee Police Department, and university law enforcement. While detail...

JUST IN: ArmorCode Faces Backlash Over Employee's Alleged Acts of Vandalism

  ArmorCode Faces Backlash Over Employee's Alleged Acts of Vandalism ArmorCode, a prominent security company, is under intense scrutiny following allegations that one of its employees was involved in a serious act of vandalism. James "Jim" Pelis, a regional sales director at ArmorCode, was reportedly caught on surveillance footage vandalizing a Tesla Cybertruck in the parking lot of the Omni Mount Washington Resort & Spa in Bretton Woods, New Hampshire, on March 22, 2025. The incident has sparked widespread outrage, with many questioning the company's response to the situation. According to reports, the vehicle's owner, Kerri Pouliot, noted that the vandalism occurred within an hour of her arrival at the hotel. Surveillance footage allegedly shows Pelis keying the vehicle. Despite initial denial when questioned by police, video evidence contradicted his claims. As a result, Pelis now faces potential felony charges, as damaging a vehicle is considered a Class A...

Harmeet K. Dhillon Mourns the Loss of Her Beloved Husband Sarvjit Singh Randhawa | Dhillon Law Group USA

  Harmeet K. Dhillon With Her Husband Sarvjit Singh Randhawa Harmeet K. Dhillon, Founder of the Dhillon Law Group and a prominent member of the Republican National Committee (RNC), has shared the heartbreaking news of the passing of her beloved husband, Sarvjit Singh Randhawa. After a long and courageous battle with Parkinson’s disease and cancer, Sarvjit passed away peacefully, surrounded by love, with his son and Harmeet holding his hands. Harmeet described Sarvjit as the love of her life, her soulmate, and her heart. She expressed profound gratitude for the joyous life they shared since the moment they met. “He gave me a joyous life ever since we met, and I will always love him,” she said. Harmeet also extended her heartfelt thanks to the friends and family who supported them during the last two challenging years. Their unwavering kindness and generosity, she said, helped ease Sarvjit's transition. A Life of Remarkable Achievements Sarvjit Singh Randhawa led an extraordinary lif...

'This Killer Must And Will Be Brought To Justice': Governor DeSantis Responds To Deadly FSU Shooting

  Photo credit: Gage Skidmore/CC BY-SA 2.0,  via Flickr ‘This Killer Must And Will Be Brought To Justice’: Gov. Ron DeSantis Responds to Deadly FSU Shooting TALLAHASSEE, FL — April 17, 2025 | Breaking News Florida Governor Ron DeSantis issued a powerful video statement Thursday evening in response to the deadly shooting at Florida State University (FSU) , vowing swift justice for the victims and expressing unwavering support for the FSU community. “This killer must and will be brought to justice to the fullest extent of the law,” DeSantis declared. The shooting, which occurred at the FSU campus in Tallahassee, claimed the lives of two individuals and left several others injured. The suspect, whose identity has not yet been released, was quickly neutralized thanks to the swift response of university and local law enforcement. 🕯️ Prayers, Condolences, and Commitment to Justice DeSantis, accompanied by First Lady Casey DeSantis , said they were “mourning the two indi...

JUST IN: Tim Pool Slams Media Orgs in White House Briefing Room While Questioning Karoline Leavitt

  Photo credit: Gage Skidmore/CC BY-SA 2.0,  via Flickr JUST IN: Tim Pool Slams Media Orgs in White House Briefing Room While Questioning Karoline Leavitt WASHINGTON, D.C. — April 22, 2025 — Independent journalist and podcast host Tim Pool (Timcast) made headlines today during a fiery exchange in the White House press briefing room, directly calling out legacy media organizations for what he called "false narratives" and "unprofessional behavior." Speaking from the new media seat , Pool challenged Press Secretary Karoline Leavitt on media bias, disinformation, and the administration's plans to expand access to independent outlets. Pool, known for his YouTube show Timcast IRL and The Culture War podcast, opened by criticizing major news networks over coverage of several controversial stories, including the “Very Fine People” hoax , the Covington Catholic incident , and what he referred to as the “Maryland Man Hoax” — involving an MS-13 gang member mischa...

Estee Palti (Kamala Harris Impersonator) Age, Bio, Husband, Marriage, Religion, Family, Biography Wiki & More

  Estee Palti & Kamala Harris in a single frame Name: Estee Palti Known for: Kamala Harris impersonator, Social Media Influencer Age Range: 35-45 (Birth Year - 1988) Husband: Updated soon Marriage: Updated soon Religion: Bukharan Jew Work Experience: Staff RN at Northwell Health (Nov 2015 - Sep 2018) – Greater New York City Area Active with Rebel News for a comedy segment and creates UGC (User Generated Content) for small businesses. Estee Palti is a New York-based nurse, social media influencer, and the internet's favorite Kamala Harris impersonator . With a perfect blend of humor and accuracy, Estee has garnered attention for her comedic takes on the Vice President, leading to widespread recognition in the political and social media spheres. Early Life & Background Born in Russia , Estee moved to the U.S. with her family at the age of 4, escaping the political climate of her homeland. She grew up in a Bukharan Jewish household, proudly embracing her Jewish iden...

What to Know About Gavin Newsom’s Bold New Podcast – “This is Gavin Newsom”

  Photo credit: Gage Skidmore/CC BY-SA 2.0,  via Flickr JUST IN: What to Know About Gavin Newsom’s Bold New Podcast – “This is Gavin Newsom” April 11, 2025 | By NewsDesk California Governor Gavin Newsom is entering the podcasting world with a bold and unexpected twist. Titled “This is Gavin Newsom,” the new weekly podcast aims to break political echo chambers by welcoming voices from across the ideological spectrum—including some of his sharpest critics. With a promise to foster open dialogue, debate without dehumanization , and tackle the hardest questions of the day, Newsom’s podcast is already stirring attention among political enthusiasts nationwide. 🔊 What Is "This is Gavin Newsom" About? In his own words: “It’s time to have honest discussions with people that agree AND disagree with us. It’s time to answer hard questions, be open to criticism, and debate without demeaning or dehumanizing one another.” Each week, Newsom invites guests from across the politi...

What to Know About DeSantis’ Property Tax Elimination Plan and $1,000 Rebates

  Florida Governor Ron DeSantis Holding Press Conference JUST IN: Governor Ron DeSantis Proposes $1,000 Property Tax Rebates for Florida Homeowners Orlando, FL  – In a significant move aimed at easing financial burdens for homeowners, Florida Governor Ron DeSantis has proposed a $1,000 property tax rebate for every homesteaded property in the state. This bold initiative could benefit over 5.1 million households across Florida and is being hailed as the first step toward the governor’s broader vision of eliminating property taxes altogether through a future constitutional amendment. What’s in the Proposal? Governor DeSantis’ plan includes issuing rebate checks by December 2025 , specifically targeting state-mandated school property taxes . The plan promises not to affect school district funding, ensuring that Florida’s education system remains fully supported while providing direct relief to homeowners . “Property taxes effectively require homeowners to pay rent to the go...

Ad