MP Hub News: मुख्यमंत्री शिवराज मामा ने लांच की जीवन शक्ति योजना, अब हर मास्क के मिलेंगे 11₹ |
मास्क बनाएंगे, जीवन बचाएंगे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने "जीवन शक्ति योजना" लॉन्च की
घर-घर महिलाएं बनाएंगी मास्क, लाभ कमाएंगी
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने आज मंत्रालय में जीवन शक्ति योजना लॉन्च की, जिसके अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में महिलाएं घर घर मास्क बनाएंगी तथा लाभ कमाएंगी। सरकार प्रति मास्क उनको ₹11 की राशि तुरंत उपलब्ध कराएगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मास्क बनाने के लिए पंजीयन करा चुकी प्रदेश की कुछ महिलाओं से बातचीत करते हुए कहा कि मास्क बनाकर न केवल आप लाभ कमाएंगी, अपितु एक पुण्य का कार्य भी करेंगी। मास्क पहनने से लोगों का जीवन बचेगा। मास्क कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकेगा। मुख्यमंत्री ने राबिया खान भोपाल, साइना बी नीमच, वृंदा अहिरवार रायसेन, वर्षा जोशी इंदौर, गरिमा उज्जैन तथा नूरी गुना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की तथा मास्क के निर्माण के संबंध में जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि मास्क बनाने की इच्छुक महिलाओं को अपने दूरभाष अथवा मोबाइल के माध्यम से कॉल सेंटर नंबर 0755-2700800 पर कॉल कर अपना पंजीयन कराना होगा। पंजीयन उपरांत उन्हें उनके मोबाइल पर ही मास्क बनाने का ऑर्डर मिल जाएगा। एक बार में उन्हें कम से कम 200 मास्क बनाने का आर्डर मिलेगा। मास्क सूती कपड़े का बनना है। मास्क बनाने के उपरांत वे अपने नगरीय निकाय में बनाए गए एक नोडल अधिकारी के पास अपने मास्क जमा करा देंगी। मास्क जमा करवाते ही उनको भुगतान की कार्यवाही की जाएगी। भुगतान उसी दिन अथवा अगले दिन उनके खाते में उन्हें प्राप्त हो जाएगा।
जीवन शक्ति योजना : मास्क बनाएं, जीवन बचाएं और लाभ भी कमाएं
• कोरोना संक्रमण से बचाव में मास्क काफी मददगार है।
पर्याप्त मास्क उपलब्ध कराने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने जीवन शक्ति योजना लॉन्च की है, जिसके तहत शहरी क्षेत्रों की महिलाएं पंजीयन करा मास्क बना सकती हैं और उन्हें बेच आमदनी कमा सकती हैं।
• विजिट करें
• कॉल करें
0755-2700800
मुकेश पटेलिया पत्नी का नाम रमीला पटेलिया गुजरात में फंसे हुए हैं मोरबी बच्चे भी तो मोबाइल नंबर डबल आ
ReplyDeleteमुकेश पटेलिया पत्नी का नाम रमीला पटेलिया गुजरात में फंसे हुए हैं मोरबी बच्चे भी तो मोबाइल नंबर डबल आ
ReplyDeleteजिला गुना केरला वाले मोरबी में फंसे हुए हैं
ReplyDeleteGwalior nagriya nikay mantri kaun hai
ReplyDeleteI really enjoyed your blog posts thank you.
ReplyDelete