MP Hub News: मुख्यमंत्री शिवराज मामा ने लांच की जीवन शक्ति योजना, अब हर मास्क के मिलेंगे 11₹ मास्क बनाएंगे, जीवन बचाएंगे मुख्यमंत्री श्री चौहान ने "जीवन शक्ति योजना" लॉन्च की घर-घर महिलाएं बनाएंगी मास्क, लाभ कमाएंगी मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने आज मंत्रालय में जीवन शक्ति योजना लॉन्च की, जिसके अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में महिलाएं घर घर मास्क बनाएंगी तथा लाभ कमाएंगी। सरकार प्रति मास्क उनको ₹11 की राशि तुरंत उपलब्ध कराएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मास्क बनाने के लिए पंजीयन करा चुकी प्रदेश की कुछ महिलाओं से बातचीत करते हुए कहा कि मास्क बनाकर न केवल आप लाभ कमाएंगी, अपितु एक पुण्य का कार्य भी करेंगी। मास्क पहनने से लोगों का जीवन बचेगा। मास्क कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकेगा। मुख्यमंत्री ने राबिया खान भोपाल, साइना बी नीमच, वृंदा अहिरवार रायसेन, वर्षा जोशी इंदौर, गरिमा उज्जैन तथा नूरी गुना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की तथा मास्क के निर्माण के संबंध में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बताया...
Bringing you news breaks & exclusive political content.