कोरोना की रोकथाम के लिये ठोस कदम उठाएं : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान |
कोरोना की रोकथाम के लिये ठोस कदम उठाएं : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और प्रभावित लोगों के इलाज के लिए ठोस कदम उठाने के लिये निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि इस आपदा से निपटने के लिए सभी संभव प्रयास करें। श्री चौहान मंत्रालय में आयोजित वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में प्रदेशव्यापी स्थिति की समीक्षा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों को समय पर वांछित इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने की हिदायत देते कहा कि इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए प्रभावी प्रयास करें। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से प्रदेश में सैम्पलिंग कार्य की स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने पीपीई किट्स की उपलब्धता का ब्यौरा भी तलब किया। उन्होंने किट्स की उपलब्धता बढ़ाने के लिए विशेष पहल किए जाने की आवश्यकता बताई। श्री चौहान ने मास्क की आवश्यकता और उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली। प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना के रोगियों के इलाज की सुविधा पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी व्यवस्था इस प्रकार होनी चाहिए कि यथा संभव जहाँ मरीज के लिए सुविधाजनक हो, वहीं उसका इलाज किया जाए।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में कोरोना के मरीजों के इलाज की सुविधा की जानकारी ली। उन्होने शहडोल में मरीजों की उपचार संबंधी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए क्योंकि बड़े शहरों से शहडोल की दूरी काफी अधिक है।
मुख्यमंत्री ने हेल्प डेस्क संबंधी इंतजामों पर खास तौर पर ध्यान दिए जाने को कहा। उन्होंने विभिन्न जिलों में फंसे हुए लोगों की मदद के लिए संबंधित जिला प्रशासन को निर्देश दिए। साथ ही आवश्यकतानुसार भारत सरकार के अधिकारियों से समन्वय बनाए रखने को कहा।
बैठक में बताया गया कि सैम्पलिंग के काम की रफ्तार में तेजी लाने के प्रयास किए गए हैं। आगामी तीन दिन में सैम्पलिंग क्षमता बढ़ेगी। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
सर मेरा नाम केशव प्रसाद पाल, ग्राम धनेड़ा, ग्राम पंचायत रेउसा, तहसील जयसिंहनगर, जिला शहडोल, मध्य प्रदेश, पिन कोड 484774
ReplyDeleteसर मैं गरीब मजदूर हूं मेरा राशन कार्ड तक नहीं बना मेरा परिवार कैसे चलेगा मैंने कई बार आवेदन किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही और पटवारी डरा धमकाकर कम्पलेन बऺद करवा दिया है कहता है कि कुछ खर्च करोगे तब बनेगा सिर्फ बड़े आदमीओं के ही सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है गरीबों को ।क्यौ नहीं दिया जाता पी एम आवाश योजना में भी नाम था उसको भी कैन्सिल करवा दिया गया मेरी हेल्प करे मैं क्या करूं इधर गुजरात में मजदूरी करने के लिए आया था यहां भी काम बंद हो गया दूकान वाला राशन देना बंद कर दिया पैसे भी नहीं मै क्या करूं मेरी हेल्प करे
8511837385
Hello sir
ReplyDeleteMera name Jayhind Kushwaha me tikamghr ka rahne wala hu me indore me study krta hu or abhi me indore me room pr fas gaya hu mere pas khane ki koi bhi jarurat ka saman nhi h
Help me plz
My nom 9630481138
Plz help kre
सर वैकेंसी खोलो नई स्टाफ की स्टाफ नर्सों की आगे बहुत दिक्कत आने वाली है सर कोरोना की लड़ाई के लिए नया स्टाफ होना बहुत आवश्यक है
ReplyDelete