PM मोदी के लॉकडाउन के बाद अभी- अभी आया अखिलेश यादव का ये बयान ! |
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि ट्रेन-बस सेवा बंद होने से लाखों गरीब अपने गांव-घर नहीं जा पा रहे हैं। वे रास्ते में फंसे हैं। गरीब की थाली भी खाली है। सरकारी आदेशों के बाद भी काला बाजारी करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। बाजार में कृत्रिम अभाव पैदा करने की कहीं-कहीं कोशिशें भी हो रही है। राज्य सरकार को उन गरीबों की जिंदगी में आने वाली दिक्कतों का निराकरण करने के विशेष प्रयास करने होंगे जो कमजोर वर्ग के हैं, तमाम प्रतिबंधों के कारण रोज की कमाई से वंचित हो गए हैं।
श्री यादव ने कहा कि गरीबों के खाने की तत्काल व्यवस्था के साथ मकान किरायों में तत्काल छूट मिलनी चाहिए। हास्टलों में फंसे छात्र-छात्राओं को घर जाने की व्यवस्था की जाए या फिर उन्हें किराया दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस विपदा में फंसे लोगों की मदद में समाजवादी पार्टी के सदस्यों को भी आगे आना चाहिए। वे देखें कि उनके पड़ोस या आसपास कोई भूखा न सोए, बीमार को दवाएं और इलाज मिलें और जो दूसरी आवश्यकताएं हो उन्हें भी वे पूरा करें।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि सभी नागरिकों को लाॅकडाउन का पालन करना चाहिए, अस्पतालों में डाक्टरों को काम करने दें, मरीजों को परेशानी न हो। रोकथाम, उचित दूरी तथा सावधानी से ही इस खतरनाक कोरोना वायरस से लड़कर उसे पराजित किया जा सकता है। उन्होंने कहा समाजवादी सरकार में जो अस्पताल बने थे वहां आइसोलेशन वार्ड बनाया जा सकता है। समाजवादी पार्टी संकट के इस समय सरकार और जनता के साथ है।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.