CM Kamal Nath in Bhopal |
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने यूनिफाईड ड्रायविंग लायसेंस एवं पंजीयन कार्ड का आज मंत्रालय में लोकार्पण किया। मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने यूनिफाईड ड्रायविंग लायसेंस एवं पंजीयन कार्ड एक साथ लोकार्पित किया है। इसके पूर्व उत्तर प्रदेश राज्य ने सिर्फ यूनिफाईड ड्रायविंग लायसेंस जारी किया है। इस मौके पर परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत भी उपस्थित थे।
कार्ड की मुख्य विशेषता
यूनिफाईड ड्रायविंग लायसेंस एवं पंजीयन कार्ड में नई जानकारियाँ भी संकलित की गई हैं। पूरे देश में यह कार्ड एक समान और एक रंग का है। पहाड़ी और खतरनाक क्षेत्रों में ड्रायविंग करने की क्षमता का भी इसमें उल्लेख होगा। विशिष्ट सीरियल नंबर होने के साथ ही इसमें आकस्मिक इमरजेंसी नंबर होगा। साथ ही बैज नंबर भी अंकित होगा। नए कार्ड के दोनों तरफ जानकारी अंकित होने के साथ ही ऑर्गन डोनर, क्यूआर कोर्ड और अमान्य वाहन पंजीयन नंबर की भी जानकारी होगी।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने परिवहन विभाग को देश में यूनिफाईड पंजीयन कार्ड बनाने में पहला और ड्रायविंग लायसेंस में दूसरा राज्य मध्यप्रदेश को बनाने के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर यूनिफाईड कार्ड के प्रथम छह उपभोक्ताओं को टोकन के रूप में कार्ड वितरित किए।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव गृह एवं परिवहन श्री एस.एन. मिश्रा, परिवहन आयुक्त श्री मधु कुमार एवं परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
CM कमलनाथ ने किया यूनिफाईड ड्रायविंग लायसेंस एवं पंजीयन कार्ड का मंत्रालय में लोकार्पण ! |
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा यूनिफाइड ड्रायविंग लायसेंस एवं पंजीयन कार्ड जारी किये जाने के संबंध में सॉफ्टवेयर एवं कार्ड संबंधी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि उत्तरप्रदेश के बाद मध्यप्रदेश दूसरा राज्य होगा, जहाँ यूनिफाइड ड्रायविंग लायसेंस जारी किये जायेंगे।
श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि यूनिफाइड ड्रायविंग लायसेंस पूरे देश में एक रंग एवं समान पेटर्न के होंगे। नए कार्ड में वाहन एवं वाहन चालक से संबंधित पहाड़ी वैधता, इमरजेंसी नम्बर, आर्गन डोनर, क्यू.आर. कोड, विशिष्ट सीरियल नम्बर, खतरनाक वैधता, अमान्य बैज सहित सम्पूर्ण विवरण के साथ नए कार्डों में सम्पूर्ण जानकारी होगी।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.