Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2020

Ad

अमित शाह सबको क्रोनोलॉजी समझाते हैं आतंकी यूसुफ चौपान की जमानत की क्या क्रोनोलॉजी है?

Pawan Khera at AICC Office during press conference  पिछले साल फरवरी में देश को दहला देने वाले पुलवामा आतंकी हमले में CRPF के 40 वीर जवान शहीद हो गए थे। उसको देश कभी भुला नहीं सकता। इसके आरोपी जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी यूसुफ चौपान को NIA द्वारा चार्जशीट दायर न कर पाने के कारण जमानत दे दी गई है, मोदी-शाह राष्ट्रवाद का दंभ भरते हैं; 40 शहीद जवानों की फोटो लगाकर इन्होंने वोट मांगे...उनके परिवार का चेहरा अब इनके सामने नहीं आ रहा। ये वही जैश-ए-मोहम्मद है, जो कंधार से लेकर संसद हमले का जिम्मेदार है। जिसके आतंकी को भाजपा सरकार ने छोड़ा था, मोदी सरकार ऐसे कुख्यात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी की जमानत होने दे रही है और फिर भी ये अपने आप को राष्ट्रभक्त मानते हैं। इससे बड़ा देशद्रोह क्या होगा? पठानकोट, उड़ी, पुलवामा में खुफिया तंत्र कमजोर साबित हुआ। मोदी सरकार का खुफिया तंत्र कमजोर; जाँच एजेंसियां कमजोर- मोदी जी ये कैसी सरकार चला रहे हैं? क्या भाजपा सरकार सिर्फ अपने ही देशवासियों को आँख दिखाने और आतंकियों को जमानत दिलाने के लिए है? अमित शाह सबको क्रोनोलॉजी समझाते ह...

BJP नेताओं को बचाने के लिए न्याय मंत्रालय ने रातों-रात Justice S Murlidhar का तबादला कर दिया !

             ऐसा लग रहा है कि देश में न्याय करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। भाजपा के विषैले और भड़काऊ बयान देने वाले नेताओं के खिलाफ सुनवाई कर रहे दिल्ली हाइकोर्ट के वरिष्ठ जज एस. मुरलीधर का रातों-रात तबादला कर दिया गया। इसे कहते हैं "classical hit&run injustice of BJP govt, ऐसा लग रहा है कि देश में न्याय करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जब न्यायाधीशों ने भाजपा के केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और कपिल मिश्रा के भड़काऊ वीडियो दिखाए तो, केंद्र सरकार के वकील और मोदी जी के चहेते तुषार मेहता जी ने तो ये दलील दे डाली कि, "इस समय नामित अपराधियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करने का उचित समय नहीं है। जस्टिस एस. मुरलीधर की अध्यक्षता वाली उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने उक्त वीडियोज के आधार पर 24 घण्टे के भीतर भाजपा नेताओं के खिलाफ IPC के अनुरूप FIR दर्ज करने के आदेश दिए। परंतु भाजपा नेताओं को बचाने के लिए न्याय मंत्रालय ने रातों-रात जस्टिस एस मुरलीधर का तबादला कर दिया, पूरा देश अचंभित है, लेकिन मोदी शाह सरकार दुर्भावना, कुत्सित सोच व निरंकुशता से ग्रस्त है। ...

जब दिल्ली के हालात बेकाबू थे, तो सेंट्रल पैरामिलिट्री बलों को क्यों नहीं बुलाया गया?

Sonia Gandhi Press Conference Over Delhi Violence 2020 CWC दिल्ली में हो रही घोर हिंसा, जानमाल के नुकसान और हर रोज बिगड़ती हुई स्थिति पर चिंता व्यक्त करती है : कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, भाजपा के अनेक नेताओं ने भड़काऊ भाषण देकर डर और नफरत का माहौल फैलाया। ऐसा ही बयान एक भाजपा नेता द्वारा पिछले रविवार को भी दिया गया, इस भाजपा नेता ने दिल्ली पुलिस को 3 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा, "3 दिन बीतने के बाद हमें कुछ नहीं कहना।" 72 घण्टे में केंद्र और दिल्ली सरकार द्वारा जानबूझकर कुछ कार्रवाई न करने के कारण 20 से ज्यादा जिंदगियां जा चुकी है, दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की जान गई है और पत्रकार सहित सैकड़ों घायल हुए हैं। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा फैली है। CWC परिवारजनों को खोने वाले परिवारों के साथ संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है, दिल्ली के मुख्यमंत्री और सरकार भी शांति बनाए रखने में पूरी तरह विफल साबित हुए हैं और जिम्मेदार भी हैं। दोनों सरकारों की विफलता के कारण देश की राजधानी इस त्रासदी का शिकार बनी है,  CWC आज देश की ओर...

शहीद रतन लाल जी के परिवार की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार उठाएगी, दिल्ली में आर्मी बुलाएँ गृहमंत्री !

CM Arvind Kejriwal Live From Delhi Vidhansabha हिंसा में शहीद हुए दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल इंसानियत के लिए शहीद हुए, इस देश के लिए शहीद हुए।  रतन लाल जी के परिवार की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार उठाएगी और शहीद रतन लाल जी के परिवार को एक करोड़ की सम्मान राशि दी जाएगी,  इस दंगे में हर कोई मारा जा रहा है। राहुल सोलंकी की मौत हो गयी वो हिन्दू था, ज़ाकिर की मौत हो गयी वो मुसलमान था।  कुछ असामाजिक तत्व अपने निजी फायदे के लिए जनता को भड़का रहे हैं सारे धर्म के लोगों एक साथ खड़े होने का वक़्त आ गया हैं। हम सबको एक साथ खड़े होने की ज़रूरत है। आधुनिक दिल्ली लाशों की नींव के ऊपर नहीं बन सकती अब नफरत की राजनीती बर्दाशत नहीं की जाएगी, दंगो की राजनीती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अब पूरी दिल्ली को एक साथ खड़े होकर कहना होगा कि अब ये भाई से भाई को लड़ाने वाली राजीनीति बर्दाश्त नहीं कि जाएगी मैं दिल्ली के सारे लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि दिल्ली सरकार की तरफ से सहायता में कोई कमी नहीं रहेगी, हम दिल्ली की शांति के लिए, दिल्ली की जनता...

कोदो कुटकी का उत्पादन दुगना करेगी CM कमलनाथ की सरकार !

CM Kamal Nath Meeting in Bhopal CM कमल नाथ ने कोदो कुटकी के उत्पादन को दुगना करने और इसके उपार्जन के साथ ही उत्पादों की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग करने को कहा हैं। मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग के होटलों में कोदो-कुटकी से बने व्यंजनों को मेन्यू में शामिल करने तथा उनकी बिक्री केन्द्र भी अनिवार्य रूप से स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। श्री नाथ आज मंत्रालय में मिलेट मिशन की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि कोदो-कुटकी, ज्वार-बाजरा एवं मक्का ऐसी फसलें हैं जो ज्यादातर आदिवासी इलाकों में होती हैं और जिसका जरूरत के मुताबिक आदिवासी उत्पादन करते हैं। उन्होंने कहा कि कोदो-कुटकी के उपार्जन की भी नीति बनाई जाए। मुख्यमंत्री ने मिलेट मिशन के अंतर्गत आने वाली कोदो-कुटकी फसल का उत्पादन को प्रोत्साहित करने के साथ ही किसानों को इसके लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी प्रीमियम फसल है जो स्वास्थ्यवर्धक होने के कारण अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसकी माँग है। निजी क्षेत्र के सहयोग से कोदो-कुटकी के बुवाई क्षेत्र में डेढ़ गुना विस्तार करने के साथ ही आदिवासी किसान 5...

MP CM कमलनाथ ने बढ़ाया इमाम और मोईज्जन का वेतन, पढ़िए विस्तार से !

CM Kamalnath at Tajul Masjid, Bhopal MP CM कमल नाथ ने कहा है कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है इसके जरिए हम जरूरतमंद लोगों की मदद करके अपने-अपने धर्म द्वारा दिए गए संदेश का पालन करते हैं। मुख्यमंत्री आज ताजुल मसाजिद के समीप मध्यप्रदेश मसाजिद कमेटी के नए भवन का लोकार्पण कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने इस मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री आरिफ अकील द्वारा प्रस्तावित इमाम के वेतन को 2200 से बढ़ाकर 5000 एवं मोईज्जन के वेतन को 1900 से बढा़कर 4500 रूपये करने पर सहमति प्रदान की। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि हमारा देश भारत और हमारी संस्कृति इसलिए महान है क्योंकि इसमें एक-दूसरे के प्रति आदर और सम्मान की भावना के साथ ही एकजुट होकर रहने की विशेषता है। श्री नाथ ने कहा कि हमारी यह अनेकता में एकता की संस्कृति आज तक इसलिए अक्षुण्ण है कि पुरानी पीढ़ी के लोगों ने इसे न केवल निभाया बल्कि सुरक्षित रखने के लिए समर्पित रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि हम अपने देश की महान संस्कृति के मूल, सभ्यता और विविधता को युवा पीढ़ी तक पहुंचाएं। वे इसे आत्मसात करें जिसस...

CM कमलनाथ ने किया यूनिफाईड ड्रायविंग लायसेंस एवं पंजीयन कार्ड का मंत्रालय में लोकार्पण !

CM Kamal Nath in Bhopal  मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने यूनिफाईड ड्रायविंग लायसेंस एवं पंजीयन कार्ड का आज मंत्रालय में लोकार्पण किया। मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने यूनिफाईड ड्रायविंग लायसेंस एवं पंजीयन कार्ड एक साथ लोकार्पित किया है। इसके पूर्व उत्तर प्रदेश राज्य ने सिर्फ यूनिफाईड ड्रायविंग लायसेंस जारी किया है। इस मौके पर परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत भी उपस्थित थे। कार्ड की मुख्य विशेषता यूनिफाईड ड्रायविंग लायसेंस एवं पंजीयन कार्ड में नई जानकारियाँ भी संकलित की गई हैं। पूरे देश में यह कार्ड एक समान और एक रंग का है। पहाड़ी और खतरनाक क्षेत्रों में ड्रायविंग करने की क्षमता का भी इसमें उल्लेख होगा। विशिष्ट सीरियल नंबर होने के साथ ही इसमें आकस्मिक इमरजेंसी नंबर होगा। साथ ही बैज नंबर भी अंकित होगा। नए कार्ड के दोनों तरफ जानकारी अंकित होने के साथ ही ऑर्गन डोनर, क्यूआर कोर्ड और अमान्य वाहन पंजीयन नंबर की भी जानकारी होगी। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने परिवहन विभाग को देश में यूनिफाईड पंजीयन कार्ड बनाने में पहला और ड्रायविंग लायसेंस में दूसरा राज्य मध...

दिल्ली हिंसा पर आया अखिलेश यादव का ये बयान !

SP Supremo Akhilesh Yadav Statement on Delhi Violence 2020 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा को जातिवाद का नंगानाच करने में कोई संकोच नहीं। स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि अब भाजपा के इशारे पर शिक्षा-स्वास्थ्य में भी जातिवादी व्यवस्था लागू है। अपराध नियंत्रण में भी जातिवादी दृष्टिकोण अपनाया जा रहा है। इस सबके चलते समाज में नफरत का जहर घुलता जा रहा है और आपसी सद्भाव तथा सौहार्द को क्षति पहुंच रही है। भाजपा जातिवादी पार्टी है। भाजपा का इरादा समाज में अव्यवस्था पैदा कर कारपोरेट समाज का वर्चस्व स्थापित करना है। उसकी नीतियां गरीब, किसान और नौजवान विरोधी हैं। समाज में सबको उनकी संख्या के मुताबिक हक और सम्मान मिले इसके लिए समाजवादी पार्टी अरसे से जातीय जनगणना की मांग करती रही है। लेकिन भाजपा कांग्रेस की तरह इसे मानने को तैयार नहीं है क्योंकि तब उसका जातीय विभाजन का खेल खत्म हो जाएगा। एक बार जातीय जनगणना हो जाने पर समानुपातिक ढंग से सबकी हिस्सेदारी तय हो जाएगी। विकास और सामाजिक न्याय के लिए यह आवश्यक है। दरअसल, भ्रामक प्रचार कर ...

दिल्ली हिंसा पर कांग्रेस ने उठाये सवाल, पूछा विदेशी मेहमान देश के दौरे पर हैं, आप बेखबर क्यों हैं ?

Congress press Conference on Delhi Violence 2020 Over CAA & NRC देश की राजधानी दिल्ली में बेहिसाब और अन्धाधुन्ध हिंसा आगजनी, पत्थरबाजी एवं हत्या की घटनाओं ने देश का सीना छलनी कर दिया है। इस समय भी दिल्ली के कई हिस्सों में हिंसा का तांडव चल रहा है जिस प्रकार से दिल्लीवासियों का खून सड़क पर बहाया जा रहा है, भाई-भाई की जान का प्यासा बना है, मानवता और सब रिश्ते तार-तार हो गए हैं। आज गाँधी जी के देश की आत्मा खून के आँसू रो रही है, क्या गाँधी, नेहरू, पटेल के भारत; दुनिया के सबसे युवा देश में हिंसा का ये नंगा नाच किसी भारतीय को मंजूर हो सकता है? कांग्रेस दिल्ली की जनता से साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने और देश को धर्म के आधार पर बाँटने वाली ताकतों के गलत मंसूबों को विफल करने की अपील करती है, हम इन नृशंस दंगों की कड़ी निंदा करते हैं और दोषियों की पहचान कर असली अपराधियों, उपद्रवियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हैं। कांग्रेस हेड कांस्टेबल रतनलाल एवं अन्य लोगों के हिंसा में मारे जाने पर शोक प्रकट करती है,  हिंसा में घायल दिल्ली पुलिस के DCP अमित शर्मा...

डिंडौरी में शबरी माता जयंती पर CM कमलनाथ ने खायी बेर, फिर बोली यह बात !

CM Kamal Nath Eating Baer Fruit in Dindori, Madhya Pradesh पलायन रोकने, रोजगार और उपज का सही दाम दिलाने बनेगी सुनियोजित योजना युवा पीढ़ी शबरी जयंती पर आदिवासी संस्कृति और सभ्यता को अपनाने का संकल्प ले मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ का डिंडौरी में शबरी माता जयंती समारोह एवं आदिवासी सम्मेलन में संबोधन भोपाल : दिनांक 24 फरवरी, 2020 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि आदिवासी क्षेत्रों में विकास का एक नया इतिहास बनाया जाएगा। पलायन रोकने, रोजगार देने और आदिवासियों को स्थानीय उपज का उचित दाम दिलाने के लिए सुनियोजित योजनाएं बनेंगी। श्री नाथ ने आज आदिवासी बाहुल्य डिण्डौरी जिले में माता शबरी जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह एवं आदिवासी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी इलाकों के विकास के लिए जो योजनाएं बनी थीं और वर्षों से वे धूल खा रहीं हैं ऐसी योजनाओं को लागू कर आदिवासी भाईयों तक उनका लाभ पहुँचाया जाएगा। श्री नाथ ने यह बात बरगी बाँध निर्माण के समय डिण्डौरी जिले को भी नर्मदा नदी का लाभ देने की योजना के संदर्भ में कही। यह योजना दस हजार करोड़ लागत की ह...

ट्रम्प की भारत यात्रा पर क्या बोले अखिलेश यादव ?

Akhilesh Yadav on Donald Trump India Visit समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति श्री डोनाल्ड ट्रम्प के भारत आगमन पर भारत सरकार जनता की गाढ़ी कमाई के सैकड़ों करोड़ रूपयों का अपव्यय करने जा रही है। कई लाख लोगों की भीड़ ट्रम्प जी को ‘नमस्ते‘ कहने के लिए ही जुटाई जा रही है। लेकिन दिखावे की तमाम कोशिशों के बावजूद सच्चाई पर पर्दा नहीं डाला जा सकता है। पूरे विश्व को मालूम है कि भारतीय अर्थव्यवस्था मंदी के दौर में फंसी है। बेरोजगारों को सब्जबाग दिखाकर जश्न में लगाना नौजवानों के भविष्य को अंधकार मय बनाना है। भारत का किसान अंधकार में धकेल दिया है। उन्हें भी चकाचैंध में भटकाया जा रहा है। अजीब विडम्बना है कि जिस गुजरात ने गांधी जी को जन्म दिया, जिन्होंने गरीब भारत के प्रतिनिधि के तौर पर एक लंगोटी में पूरा जीवन बिता दिया, उसी गुजरात में जबर्दस्त शान शौकत के पटाखे दगाए जा रहे हैं। अहमदाबाद में ही गांधी जी का साबरमती आश्रम है जहां से वे दांडी मार्च के लिए निकले थे। इन सबकी उपेक्षा करना गांधीजी के आदर्शों का तिरस्कार करना ह...

दिल्ली मैं संविधान बचाने के लिए सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शनकारियों के लिए क्या बोले अखिलेश ?

Akhilesh Yadav News समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि संविधान बचाने के लिए सीएए और एनआरसी के विरोध में जारी धरना प्रदर्शन में सत्ता का दमन जारी है। अलीगढ़ में पुलिस द्वारा महिलाओं पर लाठीचार्ज निंदनीय है। भाजपा सरकार ने इस तरह क्रूरता की तमाम हदें पार कर दी हैं। अहिंसात्मक और शांतिपूर्ण धरना देती महिलाओं पर लाठी बरसाना अनैतिकता है। सीएए, एनआरसी और एनपीआर के मुद्दों पर असहमति प्रदर्शित करने के लिए धरना दे रही महिलाओं के साथ भाजपा सरकार लगातार बदसलूकी करती रही हैं। लोकतंत्र में इसकी कतई इजाजत नहीं दी जा सकती है। लोकतांत्रिक प्रणाली में असहमति को स्वीकृति दी जाती है और यह नागरिकों का संवैधानिक अधिकार है। देश में हो या प्रदेश में हर जगह भाजपा के राज में कानून और व्यवस्था इस तथाकथित डबल इंजन की सरकार में ठप्प पड़ी है। सत्ताधीशों को लोकलाज की कतई परवाह नहीं है। कोई भी संवेदनशील व्यक्ति महिलाओं की गोद में ठिठुरते मासूम बच्चों के साथ दुव्र्यवहार की सोच भी नहीं सकता है। भाजपा ने क्रूरता और असभ्यता की सभी सीमाएं तोड़ दी है। भाजपा सरका...

SSC 2020 Live Update: SSC Phase 8, 1355 New Jobs | एसएससी फेज आठ की निकली भर्तियाँ !

Official Notification - Direct Download Link * Online Applications are invited from eligible candidates for the Selection Posts indicated in Annexure- III of this Notice. Only those Applications which are successfully filled through the Website of the Commission and found in order shall be accepted. Candidates should go through the Recruitment Notice carefully before applying for the post and ensure that they fulfill all the eligibility conditions like Age-Limit/ Essential Qualifications (EQs)/ Experience/ Category, etc. as indicated in this Notice. Candidature of candidates not meeting the eligibility conditions will be cancelled at any stage of the recruitment process without any notice. Candidature of Applicants shall be purely PROVISIONAL at all stages of the recruitment process. 1.1.All information relating to this recruitment right from the status of application upto the nomination of the selected candidates to the User Department including call letters for the...

समाजवादी पार्टी ने लैपटाॅप बांटे जिसकी मदद लेकर लड़के हार्वर्ड तक पढ़ने चले गए।

Akhilesh Yadav News समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री का पद संवैधानिक पद है जिसकी अपनी गरिमा एवं मर्यादाएं हैं। इस पद पर बैठे व्यक्ति से भाषा में संयम और बर्ताव में आत्म अनुशासन की अपेक्षा की जाती है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा बोली की जगह गोली, ठोक दो और बदला लेंगे जैसी भाषा का इस्तेमाल पूर्णतया अलोकतांत्रिक एवं गैर जिम्मेदाराना है। लगता है मुख्यमंत्री जी इससे बेपरवाह बने हुए है। इस पर मुख्यमंत्री जी का यह कहना कि यह तो तुकबंदी है, घोर आपत्तिजनक है। मुख्यमंत्री जी की ऐसी भाषा का प्रभाव है कि प्रदेश में अराजकता बढ़ी है और सामाजिक वातावरण प्रदूषित हुआ है। इसका यह भी दुष्परिणाम हो सकता है कि कोई भी निम्नस्तरीय, घटिया मानसिकता की गलत बयानी करने में संकोच नहीं करेगा। वह इसे भी तुकबंदी करार देगा। प्रदेश में इस हिसाब से तो तीन साल से तुकबंदी से सरकार चल रही है। क्या मुख्यमंत्री जी ऐसी तुकबंदी से ही प्रदेश की धरती पर रामराज उतारेंगे? श्री यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार में राज्य में व्यापक विकास कार्य हुए थे। ...

Will Pete Buttigieg Beats Bernie Sanders in Nevada Caucus 2020? Here is the answer.

Pete Buttigieg Nevada Caucus News Will Pete Buttigieg Beats Bernie Sanders in Nevada Caucus 2020? Here is the answer. As we know voting for Nevada Caucus is going on, many of you thinks will Pete Buttieig will win this primary or not? Will, he beat Bernie Sanders in Nevada Caucus or not. I Think Pete makes me proud. His presidential presence is evident, and on display always! A veteran, a true man of faith, an educated, articulate orator will serve America and the world! Bernie, Joe and Mike are 80 years old, That's too old to be president. Everyone knows that a President ages very quickly. And the next President faces challenges unlike we've ever seen before. Pete is campaigning hard on inclusion and belonging! That's what the world needs now. Pete's criticism of Bernie's supporter's behavior is true. Bernie did cause this. But it begin when he ran against Clinton and has grown to a level of frightening concern -- he can no longer control them. Their be...

बेरोज़गारी हटाओ यात्रा से पहले राजद नेता तेजस्वी यादव का बिहार की जनता को सन्देश !

Tejashwi Yadav Speech in Berozgari Hatao Yatra 2020 बिहार में बेरोज़गारों की दशा और बेरोज़गारी की दिशा पर प्रस्तुत है मेरी “दिल की बात” मेरे युवा साथियों व समस्त प्रदेशवासियों, हमारा बिहार, वही बिहार जो कभी शिक्षा का केंद्र बिंदु था आज बदहाल है। बिहार बेरोज़गारी का केंद्र बिंदु बन चुका है। 45 वर्षों बाद देश में बेरोज़गारी सबसे अधिक है। पूरे देश में बिहार की बेरोज़गारी दर 11.47% है। बिहार के युवा प्रतिभावान होने के बावजूद दूसरे प्रदेशों में मामूली मेहनताने पर छोटे-मोटे काम करने को विवश हैं। बिहार की प्रतिभा पलायन कर रही है लेकिन माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी चैन की बंशी बजा रहे हैं। मैं पूछता हूं कि किसी प्रदेश की दशा और दिशा बदलने के लिये और कितना वक्त चाहिये? आज पंद्रह साल हो गये बिहार में उन्हे शासन करते हुये सबसे युवा बिहार बदहाल हो गया, बेकार हो गया। आखिर कब तक हम बिहार के लोग मज़दूरी करके पेट पालते रहेंगें? इनसे हिसाब माँगों तो ये भूतकाल की बात करने लग जाते है। माननीय मुख्यमंत्री जी को समझना चाहिए के नब्बे के दौर की सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक प्राथमिकताएँ अलग ...

Namaste Trump के लिए स्कूल के बच्चों को भी किया जाएगा लाइन में खड़ा, पढ़िए पूरी रिपोर्ट !

AICC Press Conference Delhi We have come to know that quota of schools, colleges and universities has been fixed. School children will also be lined up. This is the attitude of the BJP. 100 teachers have been asked to come from each block. All the hoardings there are not from any committee.We feel this visit should not become a link to the election campaign of the US President. The outcome of this visit should be in national interest. सर्वप्रथम आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। ये पूरे देश के लिए काफी महत्वपूर्ण दिन है, अमेरिका के राष्ट्रपति DonaldTrump भारत की यात्रा पर आ रहे हैं। भारत-अमेरिका के सामरिक संबंध है। कांग्रेस भारत-अमेरिका के संबंधों को समझती है और इन रिश्तों का समर्थन करती है, अमरीकी राष्ट्रपति की ये यात्रा दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण है- रक्षा, आर्थिक, परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष कृषि और तकनीक के क्षेत्र में साझीदारी और सहयोग की दृष्टि से। हमारी सोच है कि इस यात्रा के सकारात्मक नतीजे निकलें और दिखने चाहिए, अमरीकी राष्ट्रपति की ये यात्रा दोनों देश...

MP CM कमलनाथ ने छिन्दवाड़ा के उमरहर मैं किया आदर्श गौ-शाला का लोकार्पण !

Super CM Kamal Nath हर पंचायत मुख्यालय में खुलेंगी गौ-शालाएं : मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ मुख्यमंत्री द्वारा छिंदवाड़ा जिले के ग्राम उमरहर में आदर्श गौ-शाला का लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि गौ-वंश के संरक्षण के साथ ही गौ-शालाएं ग्रामीण क्षेत्रों में आय वृद्धि का साधन बनें, सरकार इस लक्ष्य के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में हर पंचायत मुख्यालय में गौ-शालाओं का निर्माण किया जा रहा है। सरकार बनते ही हमने वचन-पत्र के इस वादे को पूरा किया है। श्री कमल नाथ आज छिंदवाड़ा जिले के ग्राम उमरहर में 30 लाख रुपये लागत की आदर्श गौ-शाला का लोकार्पण कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौ-संरक्षण के प्रति सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि गौ-मूत्र और गोबर से जैविक खेती को बढ़ावा देने के साथ ही इनके विभिन्न उत्पादों के विपणन को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। इससे गौ-पालन से जुड़े लोगों की आय में वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि वचन-पत्र के वादे के मुताबिक सरकार क्रमबद्ध तरीके से पूरे प्रदेश में गौ-शालाओं का निर्माण करा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छिंदवाड़ा जिले...

UP बजट पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की लखनऊ से प्रेस कांफ्रेंस LIVE

Akhilesh Yadav Press Conference After Yogi 2020 Budget UP बजट पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की लखनऊ से प्रेस कांफ्रेंस LIVE समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव आज राज्य सरकार के बजट पर प्रेसवार्ता के बाद इस सम्बंध में जनसाधारण की प्रतिक्रिया जानने के लिए लखनऊ शहर में निकलें। जनता के विभिन्न वर्गो के लोगों से संवाद में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी सरकार के कामों पर तुलनात्मक टिप्पणियां भी की। चक गंजरिया क्षेत्र में समाजवादी सरकार के समय विकास के तमाम कार्य हुए थे। भाजपा सरकार इसको स्वीकार करने में हिचकती है। यह उसकी काम नहीं नाम पर ठप्पा लगाओं राजनीति का अंग है। श्री अखिलेश यादव से नौजवानों, व्यापारियों और कुछ कर्मचारी महिलओं ने कहा कि आज जो बजट भाजपा सरकार ने पेश किया है वह पूरा का पूरा नाउम्मीदी से भरा है। इसमें जनसामान्य के हित की कोई बात नहीं है। नौजवानों को रोजगार के नाम पर धोखा दिया गया हैं। जब राज्य में न तो निवेश हो रहा है और न उद्योग लग रहें है तो रोजगार की कैसे उम्मीद की जा सकती है। किसानों को भी छलावा मिला है। व्यापारी...

Support Us

Ad