Kanhaiya Kumar on JNU Attack |
कितनी बेशर्म सरकार है, पहले फ़ीस बढ़ाती है, विद्यार्थी विरोध करें तो पुलिस से पिटवाती है और छात्र तब भी ना झुके, तो अपने गुंडे भेजकर हमला करवाती है। जब से सत्ता में आए हैं, तब से देश के हर कोने में देश के विद्यार्थियों के ख़िलाफ़ इन्होने जंग छेड़ रखी है।
सुनो साहेब, TV से जितना झूठ फैलाना है, फैला लो! जितना बदनाम करना है, कर लो! इतिहास यही कहेगा कि आपकी सरकार ग़रीबों के बच्चों के पढ़ने के ख़िलाफ़ थी और देश के विद्यार्थी आपकी इस साज़िश के ख़िलाफ़ उठ खड़े हुए क्योंकि उनकी रगों में गांधी, अम्बेडकर, भगतसिंह और अश्फ़ाक का ख़ून है।
आप आज के द्रोणाचार्य तो बन गए लेकिन याद रखिए 21 वी सदी का एकलव्य आपको अपना अँगूठा नहीं देगा और सर फुडवाना और कटवाना मंज़ूर करेगा। आप हिंसा कराकर अलीगढ़ और जामिया की तरह जेएनयू को भी बंद कराना चाहते है, इस साज़िश को विद्यार्थी बख़ूबी समझते हैं।
फिर कहता हूँ, जितना दबाओगे, उतनी ज़ोर से ये दोबारा उठ खड़े होंगे और आपकी संविधान और ग़रीब-विरोधी तमाम साज़िशों को भारत के विद्यार्थी एकजुट होकर नाकाम करेंगे।
वहीँ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इस मामले पर कहा की -
I am so shocked to know abt the violence at JNU. Students attacked brutally. Police should immediately stop violence and restore peace. How will the country progress if our students will not be safe inside University campus?
Spoke to Hon’ble LG and urged him to direct police to restore order. He has assured that he is closely monitoring the situation and taking all necessary steps.
योगेन्द्र यादव की स्वराज इंडिया की तरफ से यह ट्वीट आया !!
नकाबपोश गुंडों की भीड़ लाठी डंडे लेकर जेएनयू के अंदर घुसती है, तोड़ फोड़ करती है, शिक्षकों और छात्रों पर हमला करती है।
और पुलिस कहाँ है?
पुलिस जेएनयू गेट पर खड़े होकर सब होने देती है।
देश की राजधानी मे देश के सबसे अच्छे यूनिवर्सिटी पर हमला हो रहा है! क्या अब भी सोते रहेंगे आप?
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.