Shivraj Singh Chouhan Former CM of MP Address a Rally in Jharkhand. He Said That झारखंड के बांधो नाला विधानसभा क्षेत्र में श्री सत्यानंद झा के समर्थन में आयोजित जनसभा में विचार साझा किया। मैं खाली हाथ नहीं आया हूं, साढ़े सात करोड़ मध्यप्रदेशवासियों की शुभकामनाएं लेकर आया हूं। आप सुखी रहें, आपका मंगल हो, झारखंड आगे बढ़े, यही परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है। मेरे प्रिय भाइयों-बहनों, एक तरफ महागठबंधन है, यह गठबंधन नहीं, महाठगबंधन है। इनका इतिहास जनता को ठगने का रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कल कह रहे थे कि नागरिकता संशोधन बिल से मानवाधिकारों का हनन हो रहा है और कांग्रेस भी इस बिल का विरोध कर रही है। पाकिस्तान जो कहता है, वही भाषा कांग्रेस बोलती है। कांग्रेस, झामुमो और राजद ने बिजली, पानी, सड़कें नहीं दी, केवल भ्रष्टाचार किया। ये लूटते रहे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी का साफ कहना है कि रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई, लिखाई और दवाई का इंतजाम सबके लिए करेंगे। हर एक का सपना होता है कि कम से कम एक अपना मकान हो, जिसमें अपने बच्चों के साथ सुख से रह सके। ये घर बनाने का सपना साकार किया, तो श्रीमान नरेंद्र मोदी जी और श्री रघुबर दास जी ने किया। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तो हमारे द्वारा प्रारम्भ की गई सभी योजनाएँ बंद कर दी गई। अगर झारखंड में इनकी सरकार आई तो विकास की जो यात्रा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शुरू की और मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास ने आगे बढ़ाई, वह बंद हो जाएगी। मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने वचनपत्र में कर्जमाफ़ी समेत अनेक वादे किए, जो बाद में झूठे साबित हुए। अब वहाँ किसान मारा-मारा फिर रहा है, उसे तरसाया जा रहा है। यूरिया के एक बोरे के लिए दिन-रात किसान लाइन में खड़े हैं। झारखंड के जमुआ विधानसभा क्षेत्र में श्री केदार हाज़रा के समर्थन में आयोजित जनसभा में विचार साझा किया। कहीं की ईंट,कहीं का रोड़ा, भानुमती ने कुनबा जोड़ा। उसमें से निकले मधु कोड़ा जिसने भ्रष्टाचार का हर रिकॉर्ड तोड़ा,झारखंड को कहीं का न छोड़ा! झारखंड में प्रकृतिक सम्पदा का अकूत भंडार है लेकिन कांग्रेस ने इसका उपयोग जनता की भलाई के लिए नहीं, अपना घर भरने के लिए किया। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो इन्होंने भ्रष्टाचार करने के नए रिकॉर्ड बनाए। अब झारखंड को बर्बाद करने के लिए इन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा से हाथ मिलाया है। हमें इनसे सावधान रहने की ज़रूरत है। ये जो लूटने वाले हैं, उन्होंने गठबंधन बनाया है। ये सचमुच में भ्रष्टों की जमात है। सचमुच में इन्हें मौका मिल गया तो झारखंड को तबाह और बर्बाद कर देंगे। झारखंड का भला केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है।
Harmeet K. Dhillon Mourns the Loss of Her Beloved Husband Sarvjit Singh Randhawa | Dhillon Law Group USA
Harmeet K. Dhillon With Her Husband Sarvjit Singh Randhawa Harmeet K. Dhillon, Founder of the Dhillon Law Group and a prominent member of the Republican National Committee (RNC), has shared the heartbreaking news of the passing of her beloved husband, Sarvjit Singh Randhawa. After a long and courageous battle with Parkinson’s disease and cancer, Sarvjit passed away peacefully, surrounded by love, with his son and Harmeet holding his hands. Harmeet described Sarvjit as the love of her life, her soulmate, and her heart. She expressed profound gratitude for the joyous life they shared since the moment they met. “He gave me a joyous life ever since we met, and I will always love him,” she said. Harmeet also extended her heartfelt thanks to the friends and family who supported them during the last two challenging years. Their unwavering kindness and generosity, she said, helped ease Sarvjit's transition. A Life of Remarkable Achievements Sarvjit Singh Randhawa led an extraordinary lif...
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.