Ranjeet Ranjan Addressing Rally in Bahadurganj of Kishanganj Against CAB & NRC |
आज बहादुरगंज में नागरिकता संशोधन कानून(CAA), NRC और एनपीआर के खिलाफ आयोजित जनसभा को संबोधित किया। 60 युवाओं के देश को मूलभूत मुद्दे से ध्यान भटका, नफरत फैलाकर बांटकर राज करने की नीति पर चल रही है भाजपा सरकार। आज़ादी के बाद सबसे भीषण बेरोजगारी के दौर में रोजगार, नौकरी की बात कैसे करेगी यह सरकार! जेएनयू, डीयू, जामिया के छात्रों पर दमन के दौर में डिग्री छुपाने वाले शिक्षा के लिए कोई समाधान नहीं दे सकते। कुलदीप सिंह सेंगर और चिन्मयानंद का शासन है तो बेटियों को सुरक्षा का भरोसा यह क्या खाक देंगे?
देश में भीषण आर्थिक मंदी है, 5 रुपये के बिस्किट और 50 रुपए के बनियान खरीदने से पहले लोग कई बार सोचते हैं, 2011 से भी कम राशि प्रति व्यक्ति लोग खर्च करने को विवश हैं आम भारतवासी। उनकी क्रय शक्ति बढ़ाने के बजाय भाजपा सरकार सीएए, एनआरसी के सहारे और परेशान कर उन्हें बर्बाद करने पर तुली है। इसके खिलाफ हर भारतवासी अपने देश, संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्र की अखंडता के लिए प्रतिबद्ध है। इस सभा को हमारे साथ माननीय पूर्व सांसद पप्पू यादव जी ने भी संबोधित किया।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.