Kirodi Lal Meena ka Jan Andolan |
जयपुर जिले के आमेर तहसील के कूकस क्षेत्र में हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के द्वारा कई वर्षों पूर्व सत्ता व पुलिस प्रशासन से मिलीभगत कर गरीब स्थानीय किसान जिसमे अधिकतर अनुसूचित जाति/जनजाति के थे, की लगभग 400 बीघा बेशकीमती जमीन को औने- पौने दामों में जबरदस्ती हड़प लिया गया था और जिन लोगों ने इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई थी उन्हें पुलिस प्रशासन के द्वारा डरा-धमकाकर शांत करवा दिया गया था लेकिन इस अन्याय के खिलाफ वर्षो से लड़ रहे कई पीड़ित मेरे पास आये थे और उनके दर्द -वेदना को सुनकर मैं स्वयं पिछले दिनों इस जमीन का निरीक्षण करने गया था तो देखा कि वहां उस हड़पी गई जमीन को ट्रकों,रोलरों व अन्य सँसाधनो द्वारा समतल किया जा रहा था और बाहरी राज्यो से कई बाउंसरों को वहां स्थानीय लोगो को डराने के लिए कम्पनी द्वारा बैठा रखा था जाते ही मैंने वहाँ काम कर रहे कम्पनी कर्मियों से इस जमीन के दस्तावेजो की मांग की तो उन्होंने हाथ खड़े कर दिये और फिर तुरन्त उनको उस जमीन से खदेड़ा और इसी दौरान मुझे जानकारी हुई कि हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के सीईओ पवन मुंजाल अपने निजी हेलिकॉप्टर से कंपनी में आया हुआ है तो तुरन्त मैं अपने कार्यकर्ताओं के साथ कंपनी सीईओ से मिलने कंपनी गया तो उसने वहां से अपना हेलिकॉप्टर जो बिना अनुमति के पुलिस की मिलीभगत से अवैध रूप से परिसर में उतरा हुआ था जिसको वो जबरदस्ती उड़ा कर ले जाने की कोशिश की जिसे तुरन्त ही हमने रुकवाया और गरीब किसानों को न्याय देने व स्थानीय लोगो को उचित रोजगार की बात की । बाद इसी मुद्दे को लेकर मैंने दिनांक 30.11.2019 को आमेर तहसील के ढंड गांव में हजारों लोगों के साथ कंपनी के अन्याय के खिलाफ धरना दिया और पीड़ितों को जमीन का उचित मुआवजा देने व कम्पनी द्वारा हथियाई जमीन को वापिस दिलाने सहित स्थानीय लोगो को कंपनी में रोजगार देने की मांग की साथ ही पुलिस व अन्य प्रशासन को बताया कि ये जमीन तो इकोलॉजिकल क्षेत्र की है इसे उधोग कंपनी के लिए आवंटित कर सरकार ने NGT व हाईकोर्ट के आदेशों की अवमानना की है और चेताया कि न्याय मिलने तक हम कंपनी के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे । इसी क्रम में हमारा अगला आन्दोलन 07 दिसम्बर 2019 को आमेर के ग्राम घुनावता में होगा जिसमें हम संघर्ष की अगली रणनीति तय करेंगे चाहे हमे सड़क जाम करने पड़े या फिर हेलीकॉप्टर रोकने पड़े हम न्याय पाने के लिए अंतिम सांस तक कंपनी व पुलिस प्रशासन के अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे ।
अपील:- 7 दिसम्बर को आमेर के घुनावता में जनहित के दर्जनों मुद्दों के संदर्भ में विशाल जनसभा का आयोजन होगा, अतः आप अधिक से अधिक संख्या में पधारने की कृपा करें ।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.