Kirodi Lal Meena |
जमवारामगढ़ बांध को पुनर्जीवित करने को लेकर आज आयोजित शंखनाद कार्यक्रम में पूर्वी राजस्थान के 10-12 जिलों से पधारे हजारों जागरूक नागरिकों का मैं तहे दिल से आभार प्रकट करता हूं, धन्यवाद देना चाहता हूं । आज का यह कार्यक्रम रामगढ़ बांध को पुनर्जीवित करने की ओर हमारा पहला कदम है जिसमें आप सभी ने हजारों की संख्या में पधार कर उस कदम को मजबूती प्रदान करते हुए यह उम्मीद जगाई है कि आप सभी का साथ इसी तरह मिलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब जमवारामगढ़ बांध अपने पुराने अंदाज में लौटेगा और इसके माध्यम से कई जिलों की पानी व सिचाई के पानी की आपूर्ति का मेरा व आप सबका स्वर्णिम सपना सच होगा। आज के इस कार्यक्रम के मंच माध्यम से हमने राज्य सरकार के नाम एक मांग पत्र भी प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा जिसके माध्यम से बांध के कैचमेंट एरिया से अतिक्रमण हटाने सहित कई महत्वपूर्ण मांगे राज्य सरकार को भेजी गई है अगर राज्य सरकार हमारी वाजिब मांगों पर ध्यान देती है तो निश्चित रूप से जमवारामगढ़ बांध का भविष्य सुनहरा हो जाएगा । आप सभी को विदित रहे कि चाहे पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का मामला हो या ईसरदा बांध का मामला हो मैंने अपनी राजनीति में पानी की इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए लगातार सतत प्रयास किए हैं और उसी के परिणाम हैं कि यह परियोजनाएं सरकारों की नजरों में आई है इनके सर्वे हुए हैं, वित्तीय स्वीकृतिया जारी हुई हैं और जल्द ये योजनाए धरातल पर होंगी और अब जमवारामगढ़ बांध का मामला हमने हाथ में लिया है तो आप सबको मैं भरोसा देता हूं कि समय इसमें लगेगा लेकिन हमारा संघर्ष जमवारामगढ़ बांध के पुनर्जीवित होने तक जारी रहेगा । आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पधारे सभी जनप्रतिनिधियों और आप सभी हजारों युवा साथियों, महिला- पुरुषों का पुनः आभार धन्यवाद ।आप सभी का साथ,सहयोग, आर्शीवाद इसी तरह बना रहे ।
Watch Full Speech Here
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.