Amit Shah at Maharashtra Rally |
PM Modi has done something that no other leader could do in 70 years.
You blessed Shri Narendra Modi with more than 300 seats in the LS polls. He removed Article 370 from J&K and mainstreamed the state in the first session of the Parliament. विकास के कई सारे काम हमने किए लेकिन एक काम मोदी सरकार ने ऐसा किया जिसे 70 साल तक देश का कोई प्रधानमंत्री नहीं कर पाया।
मैं महाराष्ट्र की जनता को अपील करने आया हूं कि जब कांग्रेस और NCP के नेता आप लोगों के बीच आएं तो उनसे पूछिए कि देश के मुद्दों पर उनकी क्या राय है.कश्मीर पर भाजपा और हमारे नेता नरेन्द्र मोदी जी की स्पष्ट नीति है, इसमें किसी को दखल देने का कोई अधिकार नहीं है। इस पर फैसला हमारी संसद ही कर सकती है।
लेकिन कांग्रेस के नेता इंग्लैंड के लेबर पार्टी के उन नेताओं से चर्चा कर रहे हैं जो 370 हटाने का विरोध करते आए हैं. कांग्रेस और एनसीपी वाले कहते हैं कि आप NRC क्यों ला रहे हो? ये लोग कहां जाएंगे? कांग्रेस वाले ऐसा क्यों कह रहे हैं, ये घुसपैठिए इनके भाई लगते हैं क्या?
ये लोग कितना ही विरोध करें लेकिन मैं स्पष्ट कर दूँ कि 2024 से पहले हम एक-एक घुसपैठिए को देश से बाहर करेंगे. मैं आपसे कहना चाहता हूं कि देवेन्द्र फडणवीस जी को एक बार और मौका दे दीजिए। केंद्र में मोदी जी और महाराष्ट्र में देवेन्द्र जी की जोड़ी महाराष्ट्र को देश का नंबर वन राज्य बना देगी.
इस बार मोदी जी को 300 से ज्यादा सीटें जिताकर दोबारा प्रधानमंत्री बनाया तो उन्होंने संसद के पहले ही सत्र में अनुच्छेद 370 को हटाने का काम किया: Due to this Article 370 that has been affecting the Crown of India, Kashmir, Pakistani terrorists have time and again attacked the region and have killed over 40,000 Indians.
With just one move, PM Modi has changed the entire scenario.I call upon Rahul Gandhi and Sharad Pawar about their stand on the abrogation of Article 370. They won't have an answer.
For them, their families are more important. For PM Modi and the BJP, India and Maharashtra is more important.Overseas INC chief and associate of Rahul Gandhi, Kamal Dhaliwal, recently met Labour Party leader Jeremy Corbyn in the UK and discussed Kashmir.
Jawaharlal Nehru Ji took the Kashmir issue to the UN, and Rahul Gandhi is taking it to foreign leaders.
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.