Akhilesh Yadav |
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि जनता ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा के अतिरिक्त अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनावों में अपना जो निर्णय सुनाया है उससे दिखने लगा है कि जनता ने भाजपा के भविष्य की दिशा का संकेत कर दिया है। हरियाणा में सिद्धांत की राजनीति पराजित हुई है। राजनीति में शुचिता और गरिमा को तिलांजलि देकर भाजपा ने साबित कर दिया है कि उसका प्रथम और अंतिम लक्ष्य एक मात्र सत्ता पाना और उस पर कुण्डली मारकर बैठ जाना है।
उत्तर प्रदेश में हालात दिन पर दिन बिगड़ते जा रहे है। अपराधी व्यस्त है घरों के चिराग बुझाने में। भाजपा के मन का अंधेरा कैसे दूर होगा? उनकी जनहित की कोई अपनी योजना या दृष्टि तो है नहीं इसलिए समाजवादी सरकार के समय के कामों में ही हेराफेरी करके नाम कमा रहे है। अपराध नियंत्रण के लिए यूपी डायल 100 नम्बर की व्यवस्था समाजवादी सरकार की देन है। अपराध रोक नहीं पाए तो नम्बर बदल दिया। यूपी डायल 100 नम्बर को 112 नम्बर बना देने से तो अपराध रूकने वाले नहीं। नम्बर चेंज गेम से भाजपा सरकार ने अपनी खोखली मानसिकता ही प्रदर्शित की है।
अब तो खुद प्रदेश की महामहिम राज्यपाल महोदया जी ने भी साफगोई से सरकार को आईना दिखाते हुए कहा है कि अस्पतालों में वसूली हो रही है और थानों में डर का माहौल है।
मंत्रियों के भ्रष्टाचार की चर्चाएं हैं। वाराणसी में लूट के दौरान सर्राफ को बचाने में एक युवक की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश में एक वर्ष के भाजपा राज में 28 हजार हत्याएं हो चुकी है। जिन घरों में हत्याएं हुई हैं अब उन घरो में प्रकाश कैसे होगा? बलात्कार की शिकार बच्चियों के जीवन में प्रकाश कैसे और कब होगा? 561100 महिला उत्पीड़न के मामले दर्ज हुए जिनमें बलात्कार हत्या, एसिड अटैक आदि शामिल हैं।
कोई दिन बचता नहीं जब किसान आत्महत्या न करता हो। नोटबंदी-जीएसटी की मार से जिनके उद्योग बंद हो गए हैं और जो बेरोजगार हो गए हैं, उनके जीवन में जो अंधेरा है, वह कब मिटेगा, इनके परिवारों में कब और कैसे उजाला आएगा?
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.