Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2019

Ad

हरियाणा में सिद्धांत की राजनीति पराजित हुई है - अखिलेश

Akhilesh Yadav समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि जनता ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा के अतिरिक्त अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनावों में अपना जो निर्णय सुनाया है उससे दिखने लगा है कि जनता ने भाजपा के भविष्य की दिशा का संकेत कर दिया है। हरियाणा में सिद्धांत की राजनीति पराजित हुई है। राजनीति में शुचिता और गरिमा को तिलांजलि देकर भाजपा ने साबित कर दिया है कि उसका प्रथम और अंतिम लक्ष्य एक मात्र सत्ता पाना और उस पर कुण्डली मारकर बैठ जाना है। उत्तर प्रदेश में हालात दिन पर दिन बिगड़ते जा रहे है। अपराधी व्यस्त है घरों के चिराग बुझाने में। भाजपा के मन का अंधेरा कैसे दूर होगा? उनकी जनहित की कोई अपनी योजना या दृष्टि तो है नहीं इसलिए समाजवादी सरकार के समय के कामों में ही हेराफेरी करके नाम कमा रहे है। अपराध नियंत्रण के लिए यूपी डायल 100 नम्बर की व्यवस्था समाजवादी सरकार की देन है। अपराध रोक नहीं पाए तो नम्बर बदल दिया। यूपी डायल 100 नम्बर को 112 नम्बर बना देने से तो अपराध रूकने वाले नहीं। नम्बर चेंज गेम से भाजपा सरकार ने अपनी...

2022 का चुनाव अकेले लड़ेगी सपा, नहीं होगा कोई गठबंधन - अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि सन् 2022 में राज्य विधानसभा के होने वाले चुनावों में समाजवादी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। किसी भी अन्य दल से चुनाव गठबंधन नहीं होगा। समाजवादी पार्टी अपने काम और जनता के लिए किए जा रहे संघर्ष के बल पर चुनाव मैदान में उतरेगी और जनादेश प्राप्त कर अगली सरकार बनाएगी। भाजपा को जनता सन् 2022 में सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुकी है। श्री अखिलेश यादव ने आज समाजवादी पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में एकत्र जिलों के प्रमुख कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह बर्बाद हो गई है। नोटबंदी-जीएसटी के दुर्भाग्यपूर्ण निर्णयों से जनता और व्यापारी त्रस्त हैं और उद्योगधंधे बंद हो रहे है। बाजार में मंदी है और हर रोज नौजवान रोटी-रोजगार से वंचित किए जा रहे हैं। रूपए की साख गिरती जा रही है। प्रदेश में कर्ज लेकर सरकार अपने झूठे प्रचार का ढोल पीट रही है। श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के चलते विकास की दौड़ में उत्तर प्रदेश पिछड़ता चला जा रहा है। किसानों की आय दुगुन...

किरोड़ी लाल मीना रामगढ़ बाँध को लेकर क्या बोले || Kirodi Lal Meena on JamwaRamgarh Dam

Kirodi Lal Meena  जमवारामगढ़ बांध को पुनर्जीवित करने को लेकर आज आयोजित शंखनाद कार्यक्रम में पूर्वी राजस्थान के 10-12 जिलों से पधारे हजारों जागरूक नागरिकों का मैं तहे दिल से आभार प्रकट करता हूं, धन्यवाद देना चाहता हूं । आज का यह कार्यक्रम रामगढ़ बांध को पुनर्जीवित करने की ओर हमारा पहला कदम है जिसमें आप सभी ने हजारों की संख्या में पधार कर उस कदम को मजबूती प्रदान करते हुए यह उम्मीद जगाई है कि आप सभी का साथ इसी तरह मिलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब जमवारामगढ़ बांध अपने पुराने अंदाज में लौटेगा और इसके माध्यम से कई जिलों की पानी व सिचाई के पानी की आपूर्ति का मेरा व आप सबका स्वर्णिम सपना सच होगा। आज के इस कार्यक्रम के मंच माध्यम से हमने राज्य सरकार के नाम एक मांग पत्र भी प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा जिसके माध्यम से बांध के कैचमेंट एरिया से अतिक्रमण हटाने सहित कई महत्वपूर्ण मांगे राज्य सरकार को भेजी गई है अगर राज्य सरकार हमारी वाजिब मांगों पर ध्यान देती है तो निश्चित रूप से जमवारामगढ़ बांध का भविष्य सुनहरा हो जाएगा । आप सभी को विदित रहे कि चाहे पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का मामला ...

महाराष्ट्र में लांच हुआ BJP का महासंकल्प पत्र, 1 करोड़ नौकरी, पूरे राज्य को इंटरनेट से जोड़ने का वादा किया !

BJP Working Prresident Along With CM Devendra Fadnavis launching BJP Maharashtra Manifesto        LIVE: BJP National Working President Shri JP Nadda along with CM Dev_Fadnavis releases 'Sankalp Patra - 2019' for Maharashtra Assembly election in Mumbai.  #BJPMahaSankalpPatra भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री JP Nadda , मुख्यमंत्री श्री Devendra Fadnavis  ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी किया। #BJPMahaSankalpPatra देवेंद्र फडणवीस जी ने महाराष्ट्र की राजनीतिक संस्कृति में मूल परिवर्तन किया है, पांच साल पहले महाराष्ट्र एक भ्रष्टाचार से ग्रसित प्रदेश था। आज देवेंद्र फडणवीस जी के नेतृत्व में महाराष्ट्र भ्रष्टाचार से मुक्त प्रदेश बन गया है, महाराष्ट्र संकल्प पत्र की मुख्य बातें-  आने वाले 5 वर्षों में महाराष्ट्र को सूखे से मुक्त करेंगे पश्चिम से बहने वाली नदियों के पानी को गोदावरी की घाटी से रुकवाकर मराठवाड़ा व उत्तर महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त भाग में पहुंचाएंगे. मराठवाड़ा वाटर ग्रिड महत्वकांक्ष...

मित्रों मोदीजी और देवेन्द्र जी की जोड़ी महाराष्ट्र को देश का नंबर वन राज्य बना देगी !

Amit Shah at Maharashtra Rally  PM Modi has done something that no other leader could do in 70 years. You blessed Shri Narendra Modi with more than 300 seats in the LS polls. He removed Article 370 from J&K and mainstreamed the state in the first session of the Parliament. विकास के कई सारे काम हमने किए लेकिन एक काम मोदी सरकार ने ऐसा किया जिसे 70 साल तक देश का कोई प्रधानमंत्री नहीं कर पाया। मैं महाराष्ट्र की जनता को अपील करने आया हूं कि जब कांग्रेस और NCP के नेता आप लोगों के बीच आएं तो उनसे पूछिए कि देश के मुद्दों पर उनकी क्या राय है.कश्मीर पर भाजपा और हमारे नेता नरेन्द्र मोदी जी की स्पष्ट नीति है, इसमें किसी को दखल देने का कोई अधिकार नहीं है। इस पर फैसला हमारी संसद ही कर सकती है। लेकिन कांग्रेस के नेता इंग्लैंड के लेबर पार्टी के उन नेताओं से चर्चा कर रहे हैं जो 370 हटाने का विरोध करते आए हैं. कांग्रेस और एनसीपी वाले कहते हैं कि आप NRC क्यों ला रहे हो? ये लोग कहां जाएंगे? कांग्रेस वाले ऐसा क्यों कह रहे हैं, ये घुसपैठिए इनके भाई लगते हैं क्या? ये लोग कितना ही विरोध ...

Support Us

Ad