Jyotiraditya Scindia in Gwalior |
पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 45 करोड़ की लागत से निर्मित श्रमोदय विद्यालय का किया लोकार्पण
प्रदेश में 6 नए श्रमोदय विद्यालय शुरू होंगे
पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि श्रमोदय विद्यालय के लोकार्पण के दौरान बच्चों से बातचीत करने पर बच्चों के चेहरे पर आत्मविश्वास एवं चेतना स्पष्ट रूप से झलक रही थी। जो इस बात का प्रमाण है कि ये बच्चे भविष्य में सूर्य की रोशनी की तरह अपने परिवार एवं समाज का नाम राष्ट्रीय पटल पर रोशन कर नवीन भारत के निर्माण में अपने दायित्वों एवं जिम्मेदारी का बेहतर तरीके से निर्वहन करेंगे। इसके लिए हमें बच्चों को अवसर प्रदान कर उन्हें जवाबदेह भी बनाना होगा। उक्त आशय के विचार पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत सिंधिया ने आज ग्वालियर में 45 करोड़ रूपए की लागत से श्रीमंत माधवराव सिंधिया श्रमोदय आवासीय विद्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्वालियर सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने की।
कार्यक्रम में श्रम मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द्र सिंह राजपूत, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, विधायक श्री प्रवीण पाठक, विधायक श्री भारत सिंह कुशवाह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस मौके पर संत कृपाल सिंह, विधायक अम्बाह श्री कमलेश जाटव, विधायक मेहगांव श्री ओपीएस भदौरिया, पूर्व विधायक श्री रामबरन सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक श्री रमेश अग्रवाल, जिला अध्यक्ष कांग्रेस श्री देवेन्द्र शर्मा, संभाग आयुक्त श्री एम बी ओझा, श्रम आयुक्त श्री आशुतोष अवस्थी, कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, मध्यप्रदेश इंटक के पदाधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह नाती, श्री रतीराम यादव, श्री हर्षशंकर माहौर, विद्यालय के प्राचार्य श्री विजय सिंह महोबिया सहित जनप्रतिनिधि एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.