Jyotiraditya Scindia |
34 विधानसभा क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केन्द्र को जन शिक्षा केन्द्र के रूप में विकसित करने हेतु
सिंधिया परिवार की निधि से दिए जायेंगे एक करोड़ रूपए
महिलाएं और बच्चे हैं राष्ट्र की धरोहर – श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया
राष्ट्र की धरोहर हैं महिलाएं और बच्चे । इनके विकास के बिना किसी भी राष्ट्र के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है। हमारी संस्कृति में लिखा है कि जहाँ महिलाओं का सम्मान होता है वहाँ ईश्वर का वास होता है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को ग्वालियर व्यापार मेले के फैसिलिटेशन सेंटर में राज्य स्तरीय पोषण माह के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने की।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में हम सबको गंभीरता से सोचना होगा। उनका विकास ही राष्ट्र के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। श्री सिंधिया ने ग्वालियर-चंबल संभाग की सभी 34 विधानसभा क्षेत्रों में एक – एक आंगनबाड़ी केन्द्र को जन शिक्षा केन्द्र के रूप में विकसित करने हेतु सिंधिया परिवार की निजी निधि से एक करोड़ रूपए की राशि देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, मुरैना के विधायक श्री कमलेश जाटव, पूर्व विधायक श्री रामबरन सिंह, श्री रमेश अग्रवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री देवेन्द्र शर्मा, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन सिंह राठौर, महिला एवं बाल विकास के केन्द्रीय अतिरिक्त सचिव श्री अजय तिरकी, प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन, संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा सहित विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यक्रम में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे केवल सरकार की नौकरी ही नहीं कर रहीं बल्कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण का कार्य कर रही हैं। उनका कार्य सबसे महत्वपूर्ण है। उनके द्वारा किए गए कार्यों से देश का भविष्य बन रहा है। वे अपने कार्य को शासकीय कार्य मानकर नहीं बल्कि देश के विकास में भागीदारी मानकर करें। श्री सिंधिया ने कहा कि प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी अपने विभाग के माध्यम से कुपोषण निवारण की दिशा में अच्छा कार्य कर रही हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग में आधुनिक तकनीक का उपयोग कर बेहतर कार्य करने का अच्छा प्रयोग भी किया जा रहा है।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कुपोषण कोई बीमारी नहीं है, यह हम सबके लिए एक कलंक है। इस कलंक को मिटाने की जवाबदारी भी हम सबकी है। कुपोषण रूपी कैंसर को मिटाने का कार्य समाज को साथ में लेकर करना होगा। मध्यप्रदेश आने वाले दिनों में कुपोषण मुक्त प्रदेश बनेगा, इसका मुझे पूरा भरोसा है।
Watch Here -
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.