LIVE: Congress Party Briefing by KC Venugopal, General Secretary, AICC and RPN Singh, Spokesperson
आज AICC में कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी की अध्यक्षता में कांग्रेस महासचिवों, प्रभारियों, प्रदेश अध्यक्षों और सीएलपी नेताओं की बैठक हुई। कांग्रेस अध्यक्ष ने देश में व्याप्त बेरोजगारी और गंभीर आर्थिक संकट पर चिंता व्यक्त की, निवेशकों का विश्वास डगमगा गया है और सरकार अधिक से अधिक दिशाहीन और असंवेदनशील बन गई है। श्रीमती सोनिया गांधी जी ने प्रतिशोध की राजनीति पर भी चिंता व्यक्त की। जो लोग सरकार की गलतियों पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है , भाजपा देश की आजादी में योगदान देने वाले कांग्रेसी नेताओं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार पटेल, बाबा साहेब अंबेडकर जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों को अपना बताकर लोगों को उनकी विचारधारा से दूर कर रही है। इस पर भी सोनिया गांधी जी ने बैठक में चर्चा की, बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार सबसे पहले अर्थव्यवस्था में गड़बड़ी को स्वीकार करे। जब तक सरकार गड़बड़ी को नहीं मानेगी, तब तक सुधार नहीं होगा, मनमोहन सिंह जी ने दो बातों पर विशेष जोर दिया।
1. रियल एस्टेट के क्षेत्र में देश के आठ बड़े शहरों में 4.50 लाख मकान बनकर बेकार पड़े हैं, उनको खरीदने वाला कोई नहीं है। इससे बेरोजगारी बढ़ रही है, 2. डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत रोज गिर रही है। जब रुपया गिरता है, तो इसका एक फायदा निर्यात में मिलता है। लेकिन, भाजपा सरकार में रुपए के साथ-साथ निर्यात भी गिर रहा है। यह चिंता का विषय है, सोनिया गांधी जी ने एक बात पर विशेष जोर देते हुए कहा कि, कांग्रेस के नेताओं को सिर्फ सोशल मीडिय तक सीमित नहीं रहना होगा। बल्कि, देश के गांव-गरीब और जनता के बीच पहुँचने की जरूरत है, सोनिया गांधी जी ने आंदोलनात्मक कार्यक्रमों की जरूरत पर जोर देते हुए कांग्रेस के नेताओं को अनिवार्य रूप से गांव-गरीब के बीच जाने और उनकी दिक्कतों को उठाने की बात कही, सोनिया गांधी जी ने सभी प्रदेश कांग्रेस समितियों को आर्थिक संकट, बेरोजगारी, किसानों की समस्या को लेकर व्यापक स्तर पर आंदोलन खड़ा करने के निर्देश दिए। इसी संदर्भ में 15 से 25 अक्टूबर तक कांग्रेस पार्टी देशव्यापी आंदोलन खड़ा करेगी , 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रत्येक राज्य की राजधानी में बड़े स्तर पर पदयात्रा का आयोजन होगा, जिसको 9 अक्टूबर तक प्रत्येक जिले और ब्लॉक स्तर तक ले जाया जाएगा, बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा हुई। इस बार ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा। सभी को इस बारे में निर्देश दिए गए हैं। सभी वरिष्ठ नेताओं को भी अपने बूथ पर यह अभियान मजबूती से चलाना होगा। डिजिटल सदस्यता का कार्य एप के जरिए होगा , बैठक में प्रशिक्षण को लेकर भी गम्भीर चर्चा हुई। आज जो परिस्थितियां हैं, उनमें लोगों को हमारे संवैधानिक मूल्यों के बारे में जागरूक करना जरूरी है। प्रशिक्षण का यह कार्य सिर्फ चुनावी समय तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि लंबे समय तक चलेगा.
Today, a meeting of General Secretaries, in-charges, PCC Presidents and CLP leaders was convened in AICC. Congress President Smt Sonia Gandhi talked about the grave economic situation and problem of unemployment prevailing in the country.Investors confidence is shaken and the Govt is more and more clueless and insensitive. Ms Gandhi worried about vendetta politics at its peak and those who are speaking against the establishment are being threatened and intimidated.Ex PM Dr Manmohan Singh talked in detail about the protracted slowdown in the Indian economy. He said the economy is going from bad to worse and the Govt is not realising it. He pointed out that the stock markets are showing an atmosphere of gloom.The responsibility of the Congress party is to tell people, the Govt is ignoring the promises it had made, and that economic reality is very different from what was promised.
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.