34 विधानसभा क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केन्द्र को जन शिक्षा केन्द्र के रूप में विकसित करने हेतु
सिंधिया परिवार की निधि से दिए जायेंगे एक करोड़ रूपए
महिलाएं और बच्चे हैं राष्ट्र की धरोहर – श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया
राष्ट्र की धरोहर हैं महिलाएं और बच्चे । इनके विकास के बिना किसी भी राष्ट्र के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है। हमारी संस्कृति में लिखा है कि जहाँ महिलाओं का सम्मान होता है वहाँ ईश्वर का वास होता है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को ग्वालियर व्यापार मेले के फैसिलिटेशन सेंटर में राज्य स्तरीय पोषण माह के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने की।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में हम सबको गंभीरता से सोचना होगा। उनका विकास ही राष्ट्र के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। श्री सिंधिया ने ग्वालियर-चंबल संभाग की सभी 34 विधानसभा क्षेत्रों में एक – एक आंगनबाड़ी केन्द्र को जन शिक्षा केन्द्र के रूप में विकसित करने हेतु सिंधिया परिवार की निजी निधि से एक करोड़ रूपए की राशि देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, मुरैना के विधायक श्री कमलेश जाटव, पूर्व विधायक श्री रामबरन सिंह, श्री रमेश अग्रवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री देवेन्द्र शर्मा, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन सिंह राठौर, महिला एवं बाल विकास के केन्द्रीय अतिरिक्त सचिव श्री अजय तिरकी, प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन, संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा सहित विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यक्रम में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे केवल सरकार की नौकरी ही नहीं कर रहीं बल्कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण का कार्य कर रही हैं। उनका कार्य सबसे महत्वपूर्ण है। उनके द्वारा किए गए कार्यों से देश का भविष्य बन रहा है। वे अपने कार्य को शासकीय कार्य मानकर नहीं बल्कि देश के विकास में भागीदारी मानकर करें। श्री सिंधिया ने कहा कि प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी अपने विभाग के माध्यम से कुपोषण निवारण की दिशा में अच्छा कार्य कर रही हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग में आधुनिक तकनीक का उपयोग कर बेहतर कार्य करने का अच्छा प्रयोग भी किया जा रहा है।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कुपोषण कोई बीमारी नहीं है, यह हम सबके लिए एक कलंक है। इस कलंक को मिटाने की जवाबदारी भी हम सबकी है। कुपोषण रूपी कैंसर को मिटाने का कार्य समाज को साथ में लेकर करना होगा। मध्यप्रदेश आने वाले दिनों में कुपोषण मुक्त प्रदेश बनेगा, इसका मुझे पूरा भरोसा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने कहा कि मध्यप्रदेश में कुपोषण निवारण की दिशा में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। आंगनबाड़ियों के संचालन को और बेहतर बनाने की दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश की 313 आंगनबाड़ी केन्द्रों को बाल शिक्षा केन्द्र के माध्यम से विकसित किया गया है। इन केन्द्रों में बेहतर पोषण आहार वितरण के साथ-साथ प्राथमिक शिक्षा भी उपलब्ध कराई जा रही है। श्रीमती इमरती देवी ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को बाल शिक्षा केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा।
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने कहा कि आंगनबाड़ियों को बेहतर करने के कार्य में समाज के सभी वर्गों का सहयोग भी मिल रहा है। समाज की भागीदारी कुपोषण निवारण में ली जा रही है। उन्होंने कहा कि विभाग ने एक वॉट्सएप नम्बर 8305101188 भी शुरू किया है। इस नम्बर पर आंगनबाड़ी के संबंध में जो भी शिकायतें या सुझाव प्राप्त होंगे, उन पर भोपाल स्तर पर गठित प्रकोष्ठ के माध्यम से कार्रवाई की जायेगी।
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने कहा कि बच्चों को पोषण आहार वितरण के कार्य में लापरवाही करने वालो के विरूद्ध भी विभाग द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि हमने स्पष्ट कर दिया है कि पोषण आहार आंगनबाड़ी में न बांटकर बेचने वालों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।
कार्यक्रम में भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव महिला एवं बाल विकास श्री अजय तिरकी ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा संचालित पोषण अभियान के तहत ही पोषण माह का संचालन किया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से जनता के बीच कुपोषण के निवारण के प्रति जन जागरूकता लाना है। उन्होंने कहा कि बच्चे के जन्म से एक हजार दिवस के दिन उसके लिए सबसे महत्वपूर्ण होते हैं। इस अवधि में बच्चों का विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है। श्री अजय तिरकी ने कहा कि अभियान के माध्यम से खून की कमी के प्रति जन जागरूकता, डायरिया के प्रति जागरूकता के साथ ही स्वच्छता, पोषण आहार के प्रति लोगों में जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। मध्यप्रदेश कुपोषण निवारण के क्षेत्र में देश में दूसरे स्थान पर रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों से मध्यप्रदेश देश में अव्वल प्रदेश बनेगा। इसकी पूरी आशा है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन ने कहा िक पोषण माह के तहत मध्यप्रदेश के सभी गाँव, विकासखण्ड तथा जिला स्तर पर जागरूकता के कार्यक्रम चलाए जायेंगे। आंगनबाड़ी केन्द्रों की मॉनीटरिंग के लिए मध्यप्रदेश में 27 हजार स्मार्ट फोन प्रदान किए गए हैं। इनके माध्यम से विभाग द्वारा तैयार किए गए एप में निरीक्षण के फोटो लोड कर मॉनीटरिंग की जा रही है।
प्रमुख सचिव श्री अनुपम राजन ने बताया कि मध्यप्रदेश को कुपोषण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से तीन पुरस्कार भी प्राप्त हुए हैं। इन पुरस्कारों में 2 करोड़ 70 लाख रूपए की नगद राशि विभाग को प्राप्त हुई है। विभाग का प्रयास है कि आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश को कुपोषण से मुक्त करने की दिशा में सभी के सहयोग से कार्य किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने विभाग द्वारा जारी किए गए वॉट्सएप नम्बर का लोकार्पण भी किया। इस मौके पर रंग कुटीर संस्था द्वारा कुपोषण निवारण के लिए नुक्कड़ नाटक का भी प्रदर्शन किया गया। विभाग द्वारा कुपोषण निवारण की दिशा में किए जा रहे कार्यों पर आधारित तैयर की गई प्रदर्शनी का भी पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं अतिथियों ने अवलोकन किया।
कार्यक्रम के अंत में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने सभी को कुपोषण निवारण के लिए कार्य करने की शपथ दिलाई।
राज्य स्तरीय पोषण माह समारोह का शुभारंभ पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में कल होगा
राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण माह सितम्बर का राज्य स्तरीय शुभारंभ ग्वालियर में 4 सितम्बर को ग्वालियर व्यापार मेले के फैसिलिटेशन सेंटर में प्रात: 11 बजे से किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी करेंगीं।
राज्य स्तरीय पोषण माह के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, प्रदेश की संस्कृति, चिकित्सा शिक्षा तथा आयुष विभाग की मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ, पशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विधायक ग्वालियर पूर्व श्री मुन्नालाल गोयल, विधायक ग्वालियर ग्रामीण श्री भारत सिंह कुशवाह, विधायक ग्वालिर दक्षिण श्री प्रवीण पाठक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा भुजवल सिंह यादव रहेंगीं।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.