चुनाव आयोग द्वारा दो महत्वपूर्ण राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा का हम स्वागत करते हैं। कांग्रेस पार्टी तन, मन और बल से पूरी तरह तैयार है। हम हमेशा की भांति उन मुद्दों को जनता के बीच लेकर जाएंगे, जिनसे ध्यान हटाने का प्रयास यह सरकार करती है, अभी भी लाखों किसान अपने अधिकारों की मांग को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हैं। गन्ना किसानों का हजारों करोड़ रुपया बकाया है। हम इन चुनावों में किसानों के मुद्दों को उठाएंगे, पिछले तीन महीने में लोगों ने सरकार की नीतियों के चलते लगभग 15 लाख नौकरियां गंवाई है, हम उनका भी हिसाब मांगेंगे। पिछले कुछ महीनों में स्टॉक मार्केट में ₹20 लाख करोड़ डूबे हैं, उसको भी हम उठाएंगे, एक तरफ सरकार पूर्व केंद्रीय मंत्री को बगैर साक्ष्य जेल में डाल देती है, वहीं इनके अपने पूर्व मंत्री के खिलाफ बलात्कार के साक्ष्य होने के बावजूद उसको बचाने की कोशिश की गई। जनता ये सब देख रही है, एक देश, एक चुनाव की बात करने वाली ये सरकार तीन राज्यों के चुनाव एक साथ नहीं करवा पा रही है। झारखंड की जनता इसे देख रही है.महाराष्ट्र में किसान आत्महत्याओं का एक लम्बा दौर चला है। अब जनता वहां सरकार को बदलने के लिए आतुर है। ठीक इसी तरह हरियाणा में शिक्षकों पर डंडे बरसाए गए, कानून-व्यवस्था ध्वस्त है। हम इन मुद्दों के साथ चुनाव में जाएंगे
We welcome Election Commission announcing poll dates for two important states. Congress party is ready with with all its might to contest these elections.Congress will raise all those questions that govt is always trying to shift focus from. As we speak, lakhs of farmers have marched to Delhi to ask for their due. We'll take this up with Govt. We'll also ask Govt about 15 lakh jobs that have been lost in last 3 months.We also want to ask the Govt that why, on one hand a former Union Minister is in jail without evidence and on the other hand you shield a Minister who has been accused of rape by a girl.
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.