मोदीजी के मंत्री ने जुमले का दागा है ऐसा गोला।
क्या मंदी के पीछे सच में है उबर और ओला।।
मंडियां पड़ी है सूनी, बाजार पड़ा है मंदा।
मंत्री जी जुमलेबाजी का अब बन्द करो धंधा।।
ये देश का कड़वा सच है। वित्तमंत्री देश को नया अर्थशास्त्र सीखा रही हैं
अर्थशास्त्र के इस नए ज्ञान में देश के बहुत बड़े ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी का जिम्मेदार ओला और उबर को ठहराया जा रहा है। वित्तमंत्री का यह अविश्वसनीय बयान भाजपा शासन की नाकाबिलियत, अपरिपक्वता और अनुभवहीनता को दर्शाता है, वित्त मंत्री द्वारा दिया गया बयान अर्थव्यवस्था और देश पर गंभीर मजाक है। क्योंकि जीडीपी में गिरावट इस सरकार के लिए सामान्य बात है, मुझे यकीन है कि वित्त मंत्री ऐसा नहीं करेंगी, जो उनको वास्तव में करना चाहिए। इसलिए मैं मोदी जी से ही उनकी इस टिप्पणी को वापस लेने और राष्ट्र से उनके लिए माफी मांगने का अनुरोध कर सकता हूँ, ओला-उबर कई वर्षों से इस देश में है। ये भी पता है कि मंदी कुछ समय से चल रही है। फिर ये उबर-ओला का कारण अचानक कहाँ से आया, वित्तमंत्री के इस तर्क के अनुसार 10 प्रश्न खड़े होते हैं। भले ही प्रश्न मजाकिया लगे, परन्तु देश की आर्थिक स्थिति बेहद गंभीर अवस्था में है :-
1. युवा पीढ़ी की मानसिकता और ओला-उबर इसके लिए जिम्मेदार है !
2. वित्त मंत्री के तर्क के अनुसार लोग और युवा पीढ़ी, जो रहने के लिए किराए के घर को प्राथमिकता दे रहे हैं, वो रियल एस्टेट में मंदी के जिम्मेदार हैं
3. यदि वित्त मंत्री का तर्क सही है तो, गृहिणियों द्वारा अधिक व्यय और फिजूलखर्ची वित्तीय घाटे के लिए समान रूप से जिम्मेदार है.
4. अगर वित्त मंत्री के तर्क को माना जाए तो पारिवारिक व्यवसायों के विकास के कारण बेरोजगारी बढ़ रही है और इसलिए ही, 2012-13 के मुकाबले 2017-18 में 90 लाख श्रमिक कम हो गए.
5. इसी तरह वित्त मंत्री के तर्क के आधार पर गिरते रुपए के लिए यूएसए का विकास और वृद्धि जिम्मेदार है। इसमें सरकार/एनडीए या अर्थव्यवस्था की गलती नहीं है, बल्कि यूएसए की गलती है
6. अगर वित्त मंत्री के तर्क को सच मान लिया जाए तो, क्रेडिट रेटिंग एजेंसियां बेईमान हैं और वो भारत को खराब रेटिंग कर रही हैं। यह हमारी गलती नहीं है। हमारी आर्थिक स्थिति मजबूत है
7. वित्त मंत्री के हास्यास्पद तर्क के अनुसार तो, हमारा निर्यात इसलिए नीचे जा रहा हैं, क्योंकि स्वदेशी की बात करने वाले इसके लिए जिम्मेदार हैं। हमारे निर्यात में कोई गड़बड़ नहीं है
8. वित्त मंत्री के तर्क के अनुसार हमारा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश इसलिए गिर गया, क्योंकि साहूकार और उधार देने वाले स्थानीय लोगों का काम बढ़ गया है
9. वित्त मंत्री के तर्क के हिसाब से गिरती जीडीपी के लिए वार्षिक बजट और आर्थिक सर्वेक्षण का मसौदा तैयार करने वाले वित्त मंत्रालय के शोधकर्ता जिम्मेदार हैं। जीडीपी सरकार की गलती नहीं है, बल्कि शोधकर्ता अलग-अलग तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं
10. अब अगर वित्त मंत्री के तर्क को सही माना जाए तो, स्टॉक मार्केट में 17 साल की सबसे बड़ी गिरावट के लिए भूकंप के झटके जिम्मेदार हैं न कि आर्थिक स्थिति
आरटीआई के जवाब के अनुसार 2019 की पहली तिमाही में 18 सार्वजनिक बैंकों में 31 हजार करोड़ रुपये के लगभग 2500 बैंक फ्रॉड सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा एसबीआई के हैं
वित्त मंत्री से हमारे चार गम्भीर सवाल हैं:-
1. समाधान के बजाय वित्त मंत्री Nirmala sitharaman की रुचि मजाक उड़ाने में क्यों है?
2. 10 बड़े सेक्टर में मंदी के बावजूद जादू की किस छड़ी से प्रधानमंत्री narendramodi जी और वित्त मंत्री nsitharaman जी देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन तक ले जाएंगे
3. पिछले एक साल से बदहाल ऑटो सेक्टर की बेहतरी के लिए क्या कदम उठाए जाने हैं?
4. हर मुद्दे पर देश को संबोधित करने वाले प्रधानमंत्री narendramodi जी इन मुद्दों पर मौन क्यों हैं?
Press Briefing in English
This remarkable, unbelievable statements by the Finance Minister of India, (holding Uber and Ola responsible for auto slowdown), reflects the inefficiency, immaturity and inexperience of the BJP in governance.The gross overstatement made by the FM is a grave joke on the economy and the country. Because the dip in the GDP is the new normal for this government.I am sure the FM would not do what deserves to be done, so may I request Modi ji to expunge her remarks and seek an apology from her to the nation.Uber and Ola have been in India for many years and the slowdown is recent. Where did this argument of Uber and Ola being responsible for it come from?
I want to post 10 questions with regard to this logic. First being that millennial mindset Uber and Ola are responsible.
Applying the FM’s logic, second question- are landlords and millenials who go for rented accommodations, responsible for recession in the real estate market?
Third question- Are spendthrift, overspending homemakers similarly responsible for the rising fiscal deficit, applying the same logic? This logic must apply if the first logic is correct.
Fourth question- family businesses are growing and hence employment is going down. Is that why workforce has gone down by 90 lakh from 2012-2013 to 2017-2018
Fifth question- The growth and development of the USA is responsible for the weakening of the rupee, no fault of the govt, NDA or the economy but it is the US's fault.
Sixth question- Credit rating agencies are unscrupulous and hence they are giving a bad credit rating to India, it is not our fault, our economic position is strong.
Seventh question- Our export figures have gone down because those who talk of swadeshi are wrong, our exports are not bad
Eighth question- FDI has fallen because the work of local money lenders are going well. FDI has fallen by 7% from April-December
Ninth question-Researchers of the Finance ministry drafting the annual budget and economic survey are responsible for the falling GDP figures. GDP is not govt’s fault but because researchers keep recalculating these figures
Tenth question- The 17-year low of the stock market is because of the earthquake and not because of economic condition
In 2019 first fiscal quarter, 2480 new cases of fraud involving 31,000 crore and highest share is with SBI. The value of bank frauds has increased 74% only in 2018-2019 during Modi’s legacy
I would end by saying 4 supplementary questions, why is FM interested in cracking jokes instead of putting India at least on some sober path
Question 2- How and with which magical wand do the PM and FM intend to make this hugely underperforming 10 sectoral economy into a 5 trillion economy?
Question 3- Auto sector has been in grave difficulty for the past one year, what steps have you taken for the auto sector
Question 4- Why is the PM silent on these issues while he eloquently addresses the nation on other issues
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.