CM KamalNath at Dainik Bhaskar Eminent Award in Indore |
प्रदेश में आर्थिक गतिविधि बढ़ाने में सरकार हमेशा साथ है- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ
दैनिक भास्कर के एमिनेंट अवार्ड कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने किया संबोधित
इंदौर 14 सितंबर 2019/
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि प्रदेश का नया नक्शा को बनाने में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाना सबसे जरूरी हो गया है। इन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए सरकार हर समय तैयार है। ये आर्थिक गतिविधियां ही है, जो आपस में जुड़ी हुई है। ये गतिविधियाँ एक-दूसरे को सेवा भी उपलब्ध कराती है। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने सीमेंट कंपनी का उदारहण देते हुए कहा कि हर सेवा प्रदेश के दायरे की हो, जैसे ट्रक और एम्प्लाय आदि प्रदेश के ही हों तो हमारे प्रदेश में आर्थिक उन्नती की और अधिक संभावनाएं बढ़ेगी। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि आज देश के कई प्रदेशों में मंदी का दौर चल रहा है, लेकिन हमारे प्रदेश में नहीं है। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने यह बात दैनिक भास्कर के एमिनेंट अवार्ड 2019 के कार्यक्रम में ब्रिलियंट कंवेंशन में कहीं। इस दौरान प्रदेश के गृहमंत्री श्री बाला बच्चन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसी सिलावट, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह, विधायक श्री संजय शुक्ला, भास्कर समूह के डायरेक्टर श्री गिरीश अग्रवाल, डीबी कॉर्प समूह के श्री भरत अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
कोचिंग पार्क बनाएं, सरकार साथ है
प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां बढ़ रही है और भी बढ़ोत्तरी होनी है। किसी एक सर्विस या सेवा के स्थापित होने से नए मकानों, शिक्षा और कोचिंग्स कि जरूरत होगी। हमारे प्रदेश में भी कोटा से बेहतर कोचिंग पार्क बनाए जा सकते हैं। आप तय करें सरकार पूरा सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने इंदौर शहर के उद्योगपतियों से कहा कि आपकी आवश्यकताएं बताएं पूरा करने का हमारा काम है, लेकिन आर्थिक गतिविधियां पनपे यह जरूरी है।
मुख्यमंत्री ने इन्हें किया सम्मानित
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कार्यक्रम के दौरान करीब 20 से अधिक उद्योगपति, व्यवसायी व विभिन्न क्षेत्रों में सेवा देने वाले सर्वश्रेष्ठों को दैनिक भास्कर एमिनेंट अवार्ड 2019 को अवार्ड देकर सम्मानित किया । इसमें शिक्षा, कोचिंग, रियल स्टेट, कॉलोनी नाइजर, एनीमेशन, आदि के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर प्रदेश की आर्थिक गतिविधि बनाने वाले उद्योगपति आदि शामिल हैं।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.