इंदौर के विकास में मेट्रो रेल परियोजना मिल का पत्थर हैं
- मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ
इंदौर में साढ़े सात हजार करोड़ की मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास
इंदौर 14 सितम्बर 2019/
मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास इंदौर सहित आज मध्यप्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन है। यह बात मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज इंदौर के ब्रिलियेंन्ट कन्वेंशन सेंटर में सम्पन्न हुये इंदौर मेट्रो रेल परियोजना के शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही। इस अवसर पर इंदौर के जिला प्रभारी तथा गृह, कौशल विकास और रोजगार मंत्री श्री बाला बच्चन, स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह, खेल एवं युवा कल्याण तथा उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी, क्षेत्रीय सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायकगण श्री विशाल पटेल, श्री रमेश मेंदोला, श्री संजय शुक्ला सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
साढ़े सात हजार करोड़ रूपये की इंदौर मेट्रो रेल परियोजना के शिलान्यास समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि शहरों का विस्तारीकरण होना चाहिये। साथ ही शहरों को सार्वजनिक परिवहन के संसाधन भी मुहैया कराये जाना चाहिये। इसी को लेकर इंदौर में मेट्रो रेल परियोजना शुरू की जा रही है। मेट्रो रेल परियोजना, इंदौर में नया इतिहास बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि बड़े शहरों की आबादी बढ़ते जा रही है। इसमें सबसे बड़ा सवाल यह आता है कि शहर को सुंदर और आबादी की क्षमता का वहन करने वाला कैसे बनाया जाये। मेट्रो रेल परियोजना आबादी के परिवहन में मिल का पत्थर साबित होगी। जिस तरह से दिल्ली में आबादी को बोझ कम करने के लिये नोएडा और गुड़गांव जैसे शहर विकसित किये गये हैं, ऐसा ही इंदौर के लिये भी करना होगा। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े संस्थानों को शहरों के बीच से हटाकर शहरों के बाहर सीमा में स्थापित किये जाना चाहिये। ये संस्थान चुम्बक का कार्य करते हैं, इनकी ओर आबादी आकर्षित होती है। इसके लिये जरूरी है कि शहर के चारों ओर परिवहन के लिये सुचारू संसाधन उपलब्ध हो। मेट्रो रेल परियोजना इंदौर में एक शुरूआत है। इसका विस्तारीकरण भी किया जायेगा। भविष्य में इसे उज्जैन, राऊ, देवास, धार आदि के कुछ हिस्सों को जोड़ने के लिये भी प्लानिंग की जायेगी। शहर के विस्तारीकरण की केवल सरकार या शासन की अकेली जिम्मेदारी नहीं है बल्कि इसमें आम जन का भी सहयोग जरूरी है। इंदौर को मेट्रोपोलियन क्षेत्र बनाने का कार्य चल रहा है। शहर में बुनियादी सुविधाओं को विकसित करने और शहर को सुंदर और विकासशील बनाने के लिये भी काम करने की जरूरत है। उन्होंने व्यापारियों एवं प्रबुद्धजनों से कहा कि वे अपनी जिम्मेदारियों को समझें और विस्तारीकरण में सहयोग दें। उन्होंने बताया कि 10 वर्ष पहले जब वे केन्द्र में शहरी विकास मंत्री थे, तब उन्होंने मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर के लिये मेट्रो रेल परियोजना की स्वीकृति दी थी तथा तत्कालीन सरकार को डीपीआर बनाने के लिये कहा था और आज इसका शिलान्यास हो रहा है। उन्होंने नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री से कहा कि परियोजना को तेज गति से क्रियान्वित करने के लिये टाइम लाइन बनायें।
इस अवसर पर जिला प्रभारी एवं प्रदेश के गृह, कौशल विकास और रोजगार मंत्री श्री बाला बच्चन ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की सोच शहरों के सुनियोजित विकास की है। मेट्रो रेल परियोजना से इंदौर का चहुंमुखी विकास होगा। स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि मेट्रो रेल परियोजना विकास की परिभाषा लिखेगी। लगभग तीस लाख की आबादी के इंदौर शहर को इस परियोजना से यातायात दुरुस्त करने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर उच्च शिक्षा एवं खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी तथा क्षेत्रीय सांसद श्री शंकर लालवानी ने भी सम्बोधित किया। इसके पूर्व परियोजना के प्रबंध संचालक नगरीय आवास प्रमुख सचिव श्री संजय दुबे ने परियोजना के बारे में विस्तार से बताया। समापन पर परियोजना के संचालक श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने उपस्थित सभी अतिथियों और आमजनों के प्रति आभार व्यक्त किया।
सहकार एप्प का शुभारंभ
नगर निगम इंदौर द्वारा आमजनों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिये बनाये गये सहकार एप्प का मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने क्लिक कर शुभारंभ किया। सहकार एप्प से कोई भी व्यक्ति जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र सहित शासन की अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.