एक बार फिर से आरोप लगाए जा रहे की डॉक्टर कफ़ील को सिर्फ़ २ मामले में क्लीन चिट मिली है इसको उत्तर दे रहा हु योगी जी की सरकार द्वारा आदेशित विभाग की जाँच इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा 07/03/19 को 3 महीने में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश के बाद संपन्न हुई है। जांच अधिकारी ने 18/04/19 को जांच का निष्कर्ष निकाला था और स्वयं द्वारा दिए गए निम्नलिखित उत्तरों को स्वीकार कर लिया है: 1- * मैं सबसे जूनियर डॉक्टर था * जांच ने निष्कर्ष निकाला है कि मैं 08/08/16 को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में परिवीक्षाधीन व्याख्याता के रूप में शामिल हुआ था। बीआरडी की दुखद त्रासदी के समय, मैं परिवीक्षाधीन था, इसलिए ऑक्सीजन की खरीद या रखरखाव में किसी भी प्रशासनिक या पर्यवेक्षी प्रक्रिया में मेरी भागीदारी का कोई सवाल ही नहीं था। 2- "10/08/17 को छुट्टी पर होने के बावजूद वह निर्दोष लोगों की जान बचाने के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर पहुंचे। * जांच में यह भी पाया गया है कि 10.08.2017 को, जब बीआरडी मेडिकल कॉलेज में दुखद त्रासदी हुई थी, मैं छुट्टी पर...
Bringing you news breaks & exclusive political content.