Tejashwi Yadav Meeting With Leaders of MahaGathbandhan |
आज शाम महागठबंधन के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की। हमारा गठबंधन आवाम के सरोकारों को उसकी समेकित पूर्ति के लिए है और हम अपनी सामूहिक जिम्मेवारी को भली भांति समझते हैं।
महागठबंधन के तमाम सहयोगी दल इस बात से भलीभांति परिचित हैं कि मौजूदा दौर में राजनीति के स्वरूप और चरित्र को बदलना भी हमारी जिम्मेदारी है। राज्य और राष्ट्र को एक वैकल्पिक लोकन्मुख राजनीति का का तेवर दिया जाए ये हम सबों का भरोसा है। हमारा गठबंधन सिर्फ नेताओं के बीच का गठबंधन नहीं बल्कि समाज के हाशिये पर पड़े लोगों का हाथ पकड़ कर चलने की प्रतिबद्धता का दूसरा नाम है।
आज की इस बैठक में हमने यह निर्णय लिया है आने वाले दिनों में हम जनसंघर्षों के माध्यम से जन सरोकार के मुद्दों पर राज्य भर में लोगों को शिक्षित और जागरूक करने के साथ शांतिपूर्ण संघर्ष में उनके सहभागी होंगे।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.