Manohar Lal Khattar |
आज नई अनाज मंडी, चरखी दादरी में आयोजित राज्य स्तरीय युवा कार्यक्रम 'नवतरंग शहीदों को नमन' में हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय विकास एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में स्वेच्छा से किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए चयनित 5 युवाओं को पुरुस्कृत कर उत्साहवर्धन किया।
हमने युवा आयोग का गठन किया है और हरियाणा देश में दूसरा ऐसा प्रदेश है जहां युवा आयोग का गठन हुआ है, जिसका उद्देश्य युवाओं का सम्पूर्ण विकास करना, उनके आत्मबल को बढ़ाना एवं उन्हें गुणवान बनाना आदि है।
हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाते हुए युवाओं को बिना पर्ची-खर्ची, भाई -भतीजावाद के बिना पारदर्शी तरीके से योग्यता के आधार पर लगभग 69,000 नौकरी दी है।
हरियाणा में प्राइवेट उद्योगों को बढ़ावा दिया है जिससे बड़े उद्योगपति हरियाणा की तरफ आकर्षित हुए हैं। एक समय हुआ करता था जब हम इज़ ऑफ़ डूइंग बिजनेस में 14 वें स्थान पर थे लेकिन आज हरियाणा तीसरे स्थान पर है। पिछले 4.5 वर्षों में 4 लाख 90 हजार लोगों को प्राइवेट उद्योगों में रोजगार मिला है।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.