LIVE: Congress Party briefing by Prof Gourav Vallabh and Jaiveer Shergill, Spokespersons, AICC 4 जून 2019 को कांग्रेस ने सरकार से गुजारिश की थी कि इतने बड़े बहुमत का इस्तेमाल वो अर्थव्यवस्था की बेहतरी के लिए करे। लेकिन, भाजपा सरकार पर कोई असर नहीं हुआ। आज सिमटता व्यापार, डूबती और लाचार अर्थव्यवस्था इस देश का सत्य है, कहानियों में जिक्र होता है कि जब कुम्भकर्ण सो जाता था, तो उसे जगाने के लिए नगाड़े बजाने पड़ते थे। फिर भी, वो नींद से नहीं उठता था। भाजपा सरकार की यही वास्तविकता है, भाजपा अभी भी जश्न और चुनाव प्रचार के मोड में है, न कि काम करने के मोड में, आज अर्थव्यवस्था त्रस्त है और भाजपा लीपापोती में व्यस्त है। भाजपा द्वारा डूबती अर्थव्यवस्था को अनदेखा कर देना देशद्रोह है, हमारी तीन मांगे हैं:- 1. संविधान के अनुसार देश में आर्थिक आपातकाल घोषित करे। 2. डूबती अर्थव्यवस्था और बैंक धोखाधड़ी पर भाजपा सरकार श्वेत पत्र जारी करे। 3. भाजपा सरकार सुप्रीम कोर्ट और सीआईसी के आदेशानुसार भगोड़ों के नाम की घोषणा करे: रिजर्व बै...
Bringing you news breaks & exclusive political content.